प्राचीन भारत में किस वंश का शासनकाल ‘स्वर्ण युग’ कहा जाता है?

उत्तर : गुप्त वंश,
UPPCS (Spl) (Pre)2004

   

कहा जाता है कि शतरंज का खेल उद्भूत हुआ है

उत्तर : भारत में,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2004

   

उत्तर प्रदेश में स्थित वह स्थल जहाँ हर्षवर्धन ने बौद्ध महासम्मेलन का आयोजन किया था

उत्तर : प्रयाग,
UP Lower Sub. (Pre)2004

   

गुप्तोत्तर काल की कृषक-संरचना की प्रमुख विशेषता क्या थी?

उत्तर : सामंतवाद का विकास,
UPPCS (Spl) (Mains)2004

   

किस चीनी तीर्थयात्री ने कनिष्क द्वारा आयोजित की गई चतुर्थ महान बौद्ध परिषद में भाग लिया

उत्तर : फाह्यान ने ,
IAS (Pre)2004

   

एलोरा के कैलाश मंदिर का निर्माण कराया था

उत्तर : राष्ट्रकूटों ने,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2004
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)2010

   

बैजनाथ धाम किसके लिए प्रसिद्ध है?

उत्तर : शिव मंदिर ,
UPPCS (Pre) (Spl)2004

   

सारनाथ किसके लिए प्रसिद्ध है?

उत्तर : बुद्ध का शांति का प्रथम प्रवचन स्थल,
UPPCS (Pre) (Spl)2004

   

दिलवाड़ा किसके लिए प्रसिद्ध है?

उत्तर : जैन मंदिर,
UPPCS (Pre) (Spl)2004

   

बद्रीनाथ किसके लिए प्रसिद्ध है?

उत्तर : विष्णु मंदिर,
UPPCS (Pre) (Spl)2004

   

चालुक्य शासकों का संबंध है

उत्तर : बादामी से,
UPPCS (Pre) (Spl)2004

   

पल्लव शासकों का संबंध है

उत्तर : कांचीपुरम से,
UPPCS (Pre) (Spl)2004

   

हर्ष का संबंध है

उत्तर : कन्नौज से,
UPPCS (Pre) (Spl)2004

   

पाण्ड्य का संबंध है

उत्तर : मदुरई से,
UPPCS (Pre) (Spl)2004

   

प्राचीन काल के महान विधि-निर्माता थे

उत्तर : मनु,
UPPCS (Mains)2004

   

मध्य एशिया के किस शासक ने 1192 में उत्तर भारत को जीता?

उत्तर : शिहाबुद्दीन मुहम्मद गोरी,
UPPCS (Mains)2004

   

किसने दिल्ली को सल्तनत की राजधानी के रूप में स्थापित किया था?

उत्तर : मुइज्जुद्दीन गोरी ,
UPPCS (Spl) (Mains)2004
UPPCS (Mains)2012

   

कौन मध्यकालीन भारत की प्रथम महिला शासिका थी?

उत्तर : रजिया सुल्तान ,
UPPCS (Mains)2004
UPPCS (GIC)2010

   

किस चीनी जनरल ने कनिष्क को हराया था?

उत्तर : पान चाऊ,
Jharkhand PCS (Pre)2003

   

मृच्छकटिकम् रचनाएं संबंधित हैं

उत्तर : शूद्रक से,
UPPCS (Spl) (Pre)2003
UPPCS (J) Pre.2016

   

गुप्तवंश ने किस अवधि में शासन किया

उत्तर : 319-500 ई.,
Chhattisgarh PCS (Pre)2003

   

किस एक ने चार अश्वमेधों का संपादन किया था?

उत्तर : प्रवरसेन प्रथम,
UPPCS (Mains)2003
2011

   

शूद्रक द्वारा लिखी हुई प्राचीन भारतीय पुस्तक ‘मृच्छकटिकम्’ का विषय था

उत्तर : एक धनी व्यापारी और एक गणिका की पुत्री की प्रेम-गाथा,
IAS (Pre)2003

   

नर्मदा नदी पर सम्राट हर्ष के दक्षिणवर्ती अग्रगमन को रोका

उत्तर : पुलकेशिन II ने,
IAS (Pre)2003

   

कालिदास किसके दरबारी कवि थे?

उत्तर : चन्द्रगुप्त II ,
UPUDA/LDA (Pre) 2003
UPPCS (Pre)2002

   

दिल्ली सल्तनत का कौन-सा सुल्तान ‘लाख बख्श’ के नाम से जाना जाता है?

उत्तर : कुतुबद्दीक ऐबक,
Jharkhand PCS (Pre)2003

   

सुल्तान कुतुबद्दीन ऐबक की मृत्यु कैसी हुई?

उत्तर : चौगान की क्रीड़ा के दौरान अश्व से गिरने के पश्चात उनकी मृत्यु हो गई,,
IAS (Pre)2003

   

बॉम्बे एसोसिएशन की गठन किस बर्ष हुआ?

उत्तर : 26 अगस्त 1852,
Jharkhand PCS (Pre)2003

   

मद्रास महाजन सभा का गठन कब किया गया?

उत्तर : मई 1884,
Jharkhand PCS (Pre)2003

   

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई?

उत्तर : वर्ष 1885 में ,
Jharkhand PCS (Pre)2003
Uttarakhand PCS (Mains)2006
UPPCS (Mains)2010

   

किसके भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से कभी संबद्ध नहीं रहे?

उत्तर : सर सैय्यद अहमद,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2003

   

एक इतिहासकार ने पानीपत की तीसरी लड़ाई को स्वयं देखा, वह कौन था?

उत्तर : काशीराज पंडित,
Chhattisgarh PCS (Pre)2003

   

मुगल सम्राट जहांदार शाह के शासन का समय से पूर्व अंत कैसे हुआ?

उत्तर : एक युद्ध में अपने भतीजे द्वारा पराजित हुए,
IAS (Pre)2003

   

बारींद्र कुमार घोष के क्रियाकलापों ने किस गुप्त क्रांतिकारी संगठन को बंगाल में जन्म दिया?

उत्तर : अनुशीलन समिति,
Jharkhand PCS (Pre)2003
47th BPSC (Pre) 2005
UP Lower Sub. (Pre)2008

   

गोपाल कृष्ण गोखले ने कांग्रेस के लिए किस अधिवेशन में अध्यक्षता की?

उत्तर : बनारस अधिवेशन- (1905),
UPPCS (Mains)2003
UPPCS (Mains)2004

   एम.के. गांधी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशनों में से किस एक में सर्वप्रथम भाग लिया था?

उत्तर : कलकत्ता अधिवेशन 1901,
UPPCS (Mains)2003
UPPCS (Spl) (Mains)2004

   महात्मा गांधी ने अहमदाबाद के निकट साबरमती के किनारे एक आश्रम बनाया था। इसे क्या कहा जाता था?

उत्तर : सत्याग्रह आश्रम,
Chhattisgarh PCS (Pre)2003

   

असहयोग आंदोलन के दौरान विदेशी वस्त्रों को जलाए जाने पर किसने महात्मा गांधी को लिखा कि ‘यह निष्ठुर बर्बादी’ है?

उत्तर : रबींद्रनाथ टैगोर,
UPPCS (Pre)2003
UPPCS (Spl.) (Mains)2004
UPPCS (Mains)2013

   

बाबर को भारत पर आक्रमण करने के लिए आमंत्रित करने वालों में से एक आलम खान

उत्तर : इब्राहिम लोदी के संबंधी थे तथा वह दिल्ली के राजसिंहासन के दावेदार थे, ,
IAS (Pre)2003

   

भारत के मुगल शासक बनने पर जहीरुद्दीन मोहम्मद ने नाम रखा।

उत्तर : बाबर, ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2003

Showing 7,641-7,680 of 11,781 items.