- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- मौर्य काल
कौन सिकंदर के साथ भारत में नहीं आया था?
उत्तर : डाइमेकस,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
युद्ध-भूमि में बड़ी संख्या में सैनिकों के मारे जाने अथवा आहत हो जाने के बाद किस भारतीय गण अथवा राज्य की स्त्रियों ने सिकंदर के विरुद्ध धारण किया था?
उत्तर : मस्सग,
UPPCS (Mains)
, 2013
उस वीर भारतीय राजा का नाम बताइए जिसे सिकंदर ने झेलम के तट पर पराजित किया था?
उत्तर : पुरु (पोरस),
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
मगध का कौन-सा राजा सिकंदर महान के समकालीन था?
उत्तर : धनानंद,
44th BPSC (Pre)
, 2000
भारत में सिकंदर की सफलता का कारण क्या था
उत्तर : उस समय भारत में कोई केेंद्रीय सत्ता नहीं थी; उसकी फौज बेहतर थी; उसे देशद्रोही शासकों से सहायता मिली,
UPPCS (Pre)
, 2000
UPPCS (Pre)
, 2003
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
लगभग दो वर्ष के अभियान के पश्चात सिकंदर महान ने कब भारत छोड़ दिया
उत्तर : 325 ई.पू. में,
UPPCS (Pre)
, 1998