- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- जनसंख्या एवं नगरीकरण
असहयोग आंदोलन को प्रारंभ करने का कौन सा प्रमुख कारण नहीं था?
उत्तर : नमक कानून,
UPPCS (Mains)
, 2017
1919 के सुधारों की भारतीयों की आकांक्षाओं को पूर्ण करने में असफलता के साथ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने स्वराज अथवा स्वशासन हेतु आंदोलन किसके नेतृत्व में किया?
उत्तर : महात्मा गांधी के,
UPPCS (Mains)
, 2017
किस क्षेत्र में राहुल सांकृत्यायन 1920 के असहयोग आंदोलन में सक्रिय थे?
उत्तर : छपरा,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
किस घटना के बाद महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन को अपनी ‘हिमालय जैसी भूल’ बताई थी?
उत्तर : चौरी-चौरा कांड,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
"एक वर्ष के भीतर स्वराज की प्राप्ति" लक्ष्य था-
उत्तर : असहयोग आंदोलन का,
UPPCS (Mains)
, 2012
किसने 1920 के नागपुर के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन में असहयोग के प्रस्ताव को प्रस्तावित किया था?
उत्तर : सी.आर. दास ने,
UPPCS (Pre)
, 2011
चौरी-चौरा की घटना के समय महात्मा गांधी कहां थे?
उत्तर : बारदोली में,
UPPCS (Mains)
, 2011
किसने असहयोग आंदोलन को समर्थन दिया परंतु इसके परिणाम नहीं दे सके?
उत्तर : बाल गंगाधर तिलक,
UPPCS (Pre)
, 2010
सी.आर. दास एवं मोतीलाल नेहरू द्वारा गांधीजी का विरोध क्यों किया गया?
उत्तर : 1922 में गांधी जी द्वारा असहयोग के स्थगन को लेकर,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
चौरी चौरा किस जनपद में स्थित है?
उत्तर : गोरखपुर,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने पहला असहयोग आंदोलन किस वर्ष में शुरू किया था?
उत्तर : 1920 ई. में,
UPPCS (Pre)
, 2007
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
महात्मा गांधी ने 1922 में क्यों असहयोग आंदोलन स्थगित कर दिया?
उत्तर : चौरी-चौरा में हिंसा भड़क उठी,
46th BPSC (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2006
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का लाहौर अधिवेशन कब हुआ
उत्तर : 31 दिसंबर 1929,
UPPCS (Mains)
, 2004
भगत सिह सुखदेव और राजगुरू को फांसी कब दी गई?
उत्तर : 23 मार्च 1931,
UPPCS (Mains)
, 2004
असहयोग आंदोलन के दौरान विदेशी वस्त्रों को जलाए जाने पर किसने महात्मा गांधी को लिखा कि ‘यह निष्ठुर बर्बादी’ है?
उत्तर : रबींद्रनाथ टैगोर,
UPPCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Spl.) (Mains)
, 2004
UPPCS (Mains)
, 2013
चौरी-चौरा कांड की वास्तविक तिथि क्या है?
उत्तर : 5 फरवरी, 1922,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UPPCS (Mains)
, 2006
दिल्ली में 24 फरवरी 1922 को आयोजित अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की बैठक में असहयोग आंदोलन वापस लेने के लिए गांधीजी के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव किसने प्रस्तुत किया था?
उत्तर : डॉ. मुंजे,
UPPCS (Mains)
, 2002
किसने असहयोग आंदोलन के दौरान अपनी वकालत छोड़ दी थी?
उत्तर : चितरंजन दास ने,
UPPCS (Pre)
, 1999
असहयोग आंदोलन की सफलता के प्रमुख परिणाम क्या थे?
उत्तर : कांग्रेस ने सर्वप्रथम जन-आंदोलन आरंभ किया; हिंदू-मुस्लिम एकता में वृद्धि हुई; जनता के मन में ब्रिटिश ‘शक्ति’ का भय हट गया,
IAS (Pre)
, 1996
UPPCS (Pre)
, 2005
1923-28 के काल में भारतीय राजनीति के क्रांतिकारी कार्यविधियों की पुनरावृत्ति का कारण क्या था?
उत्तर : गांधीजी द्वारा असहयोग आंदोलन का स्थगन,
41st BPSC (Pre)
, 1996
ब्रिटिश सरकार ने महात्मा गांधी को कौन सी उपाधि दी थी जिसे उन्होंने असहयोग आंदोलन में वापस कर दिया?
उत्तर : कैसर-ए-हिंद,
IAS (Pre)
, 1993
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
असहयोग आंदोलन 1920 में प्रारंभ हुआ था। बताइए यह कब समाप्त हुआ?
उत्तर : 1922,
UPPCS (Pre)
, 1990
MPPCS (Pre)
, 2006