- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2007
कौन-सा स्थल प्रागैतिहासिक चित्रकला के लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : भीमबेटका,
UPPCS (Mains)
, 2007
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2011
विशाल स्नानागार’ किस पुरातत्व-स्थल से पाया गया था?
उत्तर : मोहनजोदड़ो,
UPPCS (GIC)
, 2007
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2010
ऋग्वैदिक काल में निष्क किस अंग का आभूषण था?
उत्तर : गला का,
UPPCS (Mains)
, 2007
‘श्रीमद्भागवद्गीता’ मौलिक रूप से किस भाषा में लिखी गई थी?
उत्तर : संस्कृत,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
हिन्दू पैराणिक कथा के अनुसार समुद्र मंथन हेतु किस सर्प ने रस्सी के रूप में स्वयं को प्रस्तुत किया?
उत्तर : वासुकी,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
जीविकोपार्जन हेतु ‘वेद-वेदांग’ पढ़ाने वाला अध्यापक कहलाता था
उत्तर : उपाध्याय,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
नागार्जुन किस बौद्ध संप्रदाय के थे?
उत्तर : माध्यमिक,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
पुरी में ‘रथयात्र’ किसके सम्मान में निकाली जाती है?
उत्तर : भगवान जगन्नाथ के,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
जैन धर्म का संबंध कहां से है?
उत्तर : पावापुरी से,
MPPCS (Spl) (Pre)
, 2007
मगध के किस प्रारंभिक शासक ने राज्यारोहण के लिए अपने पिता की हत्या की एवं स्वयं इसी कारणवश अपने पुत्र द्वारा मारा गया?
उत्तर : अजातशत्रु,
UPPCS (Pre)
, 2007
किस लेख में ‘अशोक’ नाम उल्लिखित है?
उत्तर : शिलालेख,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
उत्तराखंड में, सम्राट अशोक के शिलालेखों की एक प्रति कहाँ मिली थी?
उत्तर : कालसी ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
इंडिका का लेखक कौन था?
उत्तर : मेगस्थनीज,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
56th To 59th BPSC
, 2015
MPPCS (Pre)
, 2015
किस गुप्त राजा का एक अन्य नाम देवगुप्त था?
उत्तर : चंद्रगुप्त ,
UPPCS (Mains)
, 2007
हर्ष के दरबार में ह्नेनसांग को एक दूत के रूप में किसने भेजा था?
उत्तर : ताई सुंग, तुुंग-कुआन, कू येन-वू,
UPPCS (Pre)
, 2007
वह चीनी यात्री जिसने भीनमाल की यात्र की थी
उत्तर : ह्नेनसांग,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
कौन-से एलीफेंटा के प्राचीन स्मारक हैं
उत्तर : बौद्ध, शैव,
UPPCS (Mains)
, 2007
मंदिरों में से किसे शैलकृत स्थापत्य का आश्चर्य माना जाता है?
उत्तर : कैलाश मंदिर, एलोरा,
UPPCS (Mains)
, 2007
महाबलीपुरम के रथ मंदिरों का निर्माण किसने करवाया था?
उत्तर : नरसिंह वर्मन ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
मामल्लपुरम में रथ स्मारकोें के निर्माण के लिए कौन उत्तरदायी थे?
उत्तर : पल्लव,
UPPCS (Mains)
, 2007
किस वंश द्वारा प्रायः महिलाओं को प्रशासन में उच्च पद प्रदान किए जाते थे?
उत्तर : चालुक्य,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारतीय गणितज्ञ एवं खगोलशास्त्री
उत्तर : आर्यभट्ट थे,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
‘मनुस्मृति’ मुख्यतया संबंधित है
उत्तर : समाज-व्यवस्था से ,
UPPCS (Pre)
, 2007
ऐतिहासिक व्यक्तित्व कालक्रमानुसार संयोजित है
उत्तर : वत्सराज, नागभट्ट II , महेन्द्रपाल, महीपाल,
UPPCS (Mains)
, 2007
गोविंदचंद्र गहड़वाल की एक रानी कुमारदेवी ने धर्मचक्र- जिन विहार कहां बनवाया था?
उत्तर : सारनाथ,
UPPCS (Mains)
, 2007
दिल्ली का कौन सुल्तान मंगोल नेता चंगेज खां का समकालीन था?
उत्तर : इल्तुतमिश,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारतवर्ष में ब्रिटिश साम्राज्य का संस्थापक कौन था?
उत्तर : लॉर्ड रॉबर्ट क्लाइव,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
किस स्थान के खंडहर विजयनगर की प्राचीन राजधानी का प्रतिनिधित्व करते हैं?
उत्तर : हम्पी,
UPPCS (Mains)
, 2007
, 2008
किसने कहा था ‘ईश्वर की इच्छा थी कि मैं सब धर्मों को एक निगाह से देखूं इसीलिए उसने दूसरी आंख की रोशनी ले ली’?
उत्तर : महाराजा रणजीत सिंह,
UPPCS (Mains)
, 2007
कौन-सा राजपूत राजा संगीत पर एक पुस्तक के लेखक के रूप में जाना जाता है?
उत्तर : राणा कुंभा ,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे?
उत्तर : लॉर्ड विलियम बैंटिक (1828),
IAS (Pre)
, 2007
UPPCS (GIC)
, 2010
किस प्रथा की शुरुआत राजपूतों के समय में हुई?
उत्तर : जौहर प्रथा,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
ब्रिटिश काल में सामान्यतः भारत का व्यापार संतुलन कैसा था?
उत्तर : असंतुलित निर्यात और आयात पूंजीगत निकास में वृद्धि,
UPPCS (Pre)
, 2007
कौन-सा स्थान गुरु नानक का जन्म स्थल था?
उत्तर : ननकाना,
UPPCS (Mains)
, 2007
‘रामचरित मानस नामक ग्रंथ के रचयिता थे
उत्तर : तुलसीदास,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
ब्रिटिश शासन के समय अर्थव्यवस्था को खोखला करने (इकोनॉमिक डेªन) के सिद्धांत के बारे में पुस्तक किसने लिखी थी?
उत्तर : दादाभाई नौरोजी,
UPPCS (Mains)
, 2007
कौन असम में 1857 की क्रांति का नेता था?
उत्तर : दीवान मनिराम दत्त,
UPPCS (Mains)
, 2007