- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- मात्रक एवं इकाई
भारत के संविधान के किस भाग में हम नागरिकता से संबंधित प्रावधानों को पाते हैं?
उत्तर : भाग II ,
UPPCS (Pre)
, 2018
भारत का एक नागरिक अपनी नागरिकता खो देगा यदि वह
उत्तर : भारतीय नागरिकता का परित्याग करता है ,
UPPCS (Mains)
, 2017
नागरिकता संशोधन अधिनियम, 2015 के अंतर्गत कौन भारतीय कार्डधारक प्रवासी नागरिक के रूप में पंजीकृत होने के लिए अर्ह नहीं है?
उत्तर : वे भारतीय जो विभाजन के उपरांत पाकिस्तान प्रवास कर गए,
UPPCS (Mains)
, 2016
भारत में कौन नागरिकता के अर्जन हेतु शर्तों को नियत करने के लिए सक्षम है?
उत्तर : संसद,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
UPPCS (Mains)
, 2013
नागरिकता अधिनियम, 1955 के अंतर्गत पंजीकरण द्वारा भारतीय नागरिकता प्राप्त करने के लिए भारतीय मूल के व्यक्ति को भारत में कितने वर्ष बिताने होंगे?
उत्तर : 7 वर्ष,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा धार्मिक कार्यों के प्रबंधन की स्वतंत्रता प्रदान की गई है?
उत्तर : अनुच्छेद 26 (स्वतंत्रता) (अनुच्छेद 29 (अल्पसंख्यकों के हित),
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
UPPCS (Mains)
, 2015
किस देश में दोहरी नागरिकता का सिद्धांत स्वीकार किया गया है?
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका,
MPPCS (Pre)
, 2006
भारतीय नागरिकता नहीं प्राप्त की जा सकती है
उत्तर : भारतीय बैंक में धन जमा करके ,
41st BPSC (Pre)
, 1996
भारतीय संविधान कौन-सी नागरिकता प्रदान करता है?
उत्तर : एकल नागरिकता ,
UPPCS (Pre)
, 1995
UPPCS (Pre)
, 2015