- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- Chhattisgarh PCS (Pre)
‘औद्योगिक कर्मकारों के लिए उपभोक्ता कीमत सूचकांक’ निकालता है
उत्तर : श्रम ब्यूरो,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2016
RBI वाणिज्यिक बैंकों को नियंत्रित करता है
उत्तर : परिसम्पत्तियों की तरलता, शाखा विस्तार, बैंकों का विलय, बैंकों का समापन ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2016
जब भारतीय रिजर्व बैंकSLR (सांविधिक नकदी अनुपात) को 50 आधार अंक कम कर देता है, तो संभावना होती है
उत्तर : अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक अपने उधार देने की दर को घटा सकते हैं, ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2016
कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉनि्सबिलिटी संबंधी कानून सबसे पहले बना
उत्तर : भारत में,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2016
‘यूरोपीय स्थिरता तंत्र’ क्या है?
उत्तर : EU की एक करेंसी, जो यूरोपीय क्षेत्र (यूरोजोन) के देशों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराती है ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2016
डिजीलॉकर के संबंध में सत्य है।
उत्तर : यह डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के अंतर्गत सरकार द्वारा दिया जाने वाला एक डिजिटल लॉकर सिस्टम है, यह आपके ई-दस्तावेजों तक आपकी पहुँच को संभव बनाता है, चाहे भौतिक रूप से आपकी उपस्थित कहीं भी हो ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2016
खाद्य शृंखला का निर्माण करता है
उत्तर : घास-बकरी-आदमी,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2016
10 प्रतिशत नियम किससे संबंधित है।
उत्तर : ऊर्जा का खाद्य के रूप में एक पोषी स्तर से दूसरे पोषी स्तर तक पहुंचना ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2016
कौन-सा शासक वर्ण-व्यवस्था का रक्षक कहा जाता है?
उत्तर : गौतमी पुत्र शातकर्णी,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
महादेव पहाडि़यां भाग है
उत्तर : सतपुड़ा,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
किसी देश की आर्थिक वृद्धि की सर्वाधिक उपयुक्त माप है
उत्तर : प्रति व्यक्ति उत्पादन,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
भारत में बेरोजगारी और गरीबी के अनुमान आधारित है
उत्तर : NSSO के परिवारों के उपभोग व्यय के सर्वे पर ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
भारत की केन्द्र सरकार के कर-राजस्व के महत्वपूर्ण स्रोत जो सकल कर राजस्व के संदर्भ के घटते क्रम में है
उत्तर : निगम कर > आयकर > संघीय उत्पाद शुल्क > सेवा कर,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
वाहनो में पेट्रोल के जलने से कौन सी धातु वायु को प्रदूषित करती है
उत्तर : लेड,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
इनडोर वायु प्रदूषण का सर्वाधिक महत्वपूर्ण प्रदूषक है
उत्तर : रेडान,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
चर्नोबिल दुर्घटना संबंधित है
उत्तर : नाभिकीय दुर्घटना से ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
किस नवीकरणीय ऊर्जा संसाधन की स्थापित क्षमता देश में सर्वाधिक है
उत्तर : पवन शक्ति ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
वर्ष 2015 में जलवायु परिवर्तन सम्मेलन कहां हुआ था।
उत्तर : पेरिस,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
‘जूल’ ऊर्जा से उसी तरह संबंधित है जैसे ‘पास्कल’ संबंधित है
उत्तर : दबाव से ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
जल के साथ बिल्कुल अभिक्रिया नहीं करता
उत्तर : लेड
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
अभिनेत्र लेंस द्वारा किसी वस्तु का किस प्रकार का प्रतिविम्ब रेटिना पर बनाया जाता है?
उत्तर : उल्टा तथा वास्तविक
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
एक तार में बहती विद्युत धारा और विभवांतर प्रत्येक को दो गुना बढ़ा दिया जाए, तो विद्युत शक्ति में कितनी वृद्धि होगी?
उत्तर : चार गुना
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
कौन-सा नाम बुद्ध का दूसरा नाम है?
उत्तर : शक्यमुनि, तथागत ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
कौटिल्य के ‘अर्थशास्त्र’ के अनुसार मौर्यकालीन न्याय व्यवस्था में न्यायालय अस्तित्व में थे
उत्तर : धर्मस्थीय, कंटकशोधन,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
अद्वैत दर्शन के संस्थापक हैं
उत्तर : शंकराचार्य ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
किस चोल राजा ने जल सेना प्रारंभ की थी?
उत्तर : राजराज प्रथम,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
हदीस है एक?
उत्तर : इस्लामिक कानून ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
बहमनी राज्य की प्रथम राजधानी कौन-सी थी?
उत्तर : गुलबर्ग, ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
‘राग-गोविंद’ के रचनाकार हैं
उत्तर : मीराबाई,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
1857 के विद्रोह के दौरान बहादुर शाह ने किसे ‘साहब-ए-आलम बहादुर’ का खिताब दिया था?
उत्तर : बत खान (दिल्ली से),
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
‘किशनगढ़’ शैली किस कला के लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : चित्रकला, ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
अता अली खां किसका नाम था?
उत्तर : तानसेन ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
बंगाल विभाजन के विरुद्ध राष्ट्रवादियों ने कौन से कार्यक्रम प्रारंभ किए?
उत्तर : बायकाट स्वदेशी राष्ट्रीय शिक्षा ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
संविधान के किस प्रावधान के अंतर्गत भारतीय संसद को नया राज्य बनाने का अधिकार है?
उत्तर : अनुच्छेद 2 ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
छत्तीसगढ़ के लिए लोक सभा सीटें
उत्तर : 11 ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
विश्वनाथ प्रताप सिंह भारत के प्रधानमंत्री रहे
उत्तर : 1989-1990 ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
तारांकित प्रश्नों के विषय में सही क्या है?
उत्तर : उत्तर मौखिक दिए जाते हैं,पूरक प्रश्न पूछे जा सकते हैं, ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
दल-बदल अधिनियम हेतु किया गया संशोधन कौन है?
उत्तर : 52वां संशोधन,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
राष्ट्रपति की स्वविवेकी शक्ति है
उत्तर : विधेयक को आपत्तियों सहित वापस भेजना_ विधेयक को रोककर रखना_ संसद को संदेश भेजना,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
कौन-सा बांध सिंचाई के लिए नहीं है?
उत्तर : शिवसमुद्रम,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014