- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारतीय राजव्यवस्था
भारतीय न्यायिक व्यवस्था में जब जनहित याचिका को शामिल किया गया उस समय भारत के मुख्य न्यायाधीश कौन थे?
उत्तर : पी.एन. भगवती ,
UPPCS (Mains)
, 2018
‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’पुस्तक के लेखक कौन हैं
उत्तर : संजय बारू,
UPPCS (Pre)
, 2018
भारत के संविधान की प्रस्तावना में कितने प्रकार का न्याय, स्वतंत्रता, समानता एवं भ्रातृत्व का उसी क्रम में उल्लेख किया गया है?
उत्तर : 3, 5, 2, 1,
UPPCS (Pre)
, 2018
किस अधिनियम के द्वारा अंग्रेजों ने भारत में सर्वप्रथम निर्वाचन प्रणाली की शुरुआत की?
उत्तर : भारतीय परिषद अधिनियम, 1892,
UPPCS (Mains)
, 2018
भारत के संविधान के किस भाग में हम नागरिकता से संबंधित प्रावधानों को पाते हैं?
उत्तर : भाग II ,
UPPCS (Pre)
, 2018
भारत की संविधान सभा की अंतिम बैठक की सही तिथि बताइए?
उत्तर : 24 जनवरी, 1950,
UPPCS (Pre)
, 2018
किसके संबंध में राज्य सभा का अनन्य अधिकार है?
उत्तर : एक नयी अखिल भारतीय सेवा के सृजन हेतु संस्तुति करना,
UPPCS (Pre)
, 2018
सर्वप्रथम संसदात्मक सरकार किस देश में आरंभ की गयी?
उत्तर : ग्रेट ब्रिटेन में (यू.के. में),
UPPCS (Pre)
, 2018
बिना अनुमति के कितने दिन संसद से अनुपस्थित रहने पर किसी संसद को अयोग्य घोषित किया जा सकता है?
उत्तर : 60 दिन,
UPPCS (Pre)
, 2018
भारतीय संविधान में भारत की अधिकारिक भाषा में जुड़े प्रावधानों में संसद संशोधन कर सकती है
उत्तर : अपने सदस्यों के साधारण बहुमत द्वारा ,
UPPCS (Pre)
, 2018
कौन एक संविधानेतर संस्था है?
उत्तर : नीति आयोग ,
UPPCS (Pre)
, 2018
नीति आयोग का प्रथम उपाध्यक्ष (उपसभापति) कौन था?
उत्तर : अरविन्द पनगडि़या,
UPPCS (Pre)
, 2018
सरकारिया आयोग की संस्तुतिया किससे सम्बन्धित है?
उत्तर : केन्द्र-राज्य सम्बन्ध,
UPPCS (Mains)
, 2018
किसे भंग नहीं किया जा सकता पर समाप्त किया जा सकता है?
उत्तर : विधान परिषद,
UPPCS (Pre)
, 2018
नीति आयोग द्वारा 2016 में डिजिटल भुगतान पर मुख्यमंत्रियों की एक समिति का गठन किसकी अध्यक्षता में किया गया था?
उत्तर : एन- चंद्रबाबू नायडू ,
UP ACF (Pre)
, 2017
केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को गैर योजना अनुदान किसकी अनुशंसा पर दिया जाता है?
उत्तर : वित्त आयोग ,
UPPCS (Mains)
, 2017
प्रशासनिक सुधार आयोग, 1967 के अध्यक्ष कौन थे? जिसमें पहली बार लोकपाल तथा लोकायुक्त बनाने की संस्तुति की थी
उत्तर : मोरारजी देसाई ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
राज्य सभा द्वारा संविधान के अनुच्छेद 249 के अंतर्गत पारित संकल्प जिसके द्वारा संसद को राज्य सूची के विषय पर राष्ट्रीय हित में विधि निर्मित करने का अधिकार दिया गया हो, प्रवृत्त रहेगा
उत्तर : एक वर्ष से अधिक नहीं,
UPPCS (Pre)
, 2017
कौन अंतर्राज्य परिषद गठन करने के लिए अधिकृत है?
उत्तर : राष्ट्रपति,
UPPCS (Pre)
, 2017
कौन एक सरकारिया आयोग की संस्तुतियों में सम्मिलित नहीं है?
उत्तर : राज्य सरकारों द्वारा दिए गए पैनल से राज्यपाल का चुनाव किया जाए ,
UP ACF (Pre)
, 2017
ओडिशा से राज्य सभा के सदस्यों की संख्या
उत्तर : 10,
UPPCS (Pre)
, 2017
बजट मांगों को वित्तीय वर्ष के लिए पारित होने से पूर्व व्यय हेतु दी जाने वाली राशि
उत्तर : लेखानुदान ,
UPPCS (Pre)
, 2017
भारत के सर्वोच्च न्यायालय की शक्तियों के विषय में सही नहीं
उत्तर : वह अर्न्तशासकीय विवादों में मूल एवं अनन्य क्षेत्रधिकार रखता है,,
UPPCS (Mains)
, 2017
विधान परिषद में मनोनीत सदस्यों की संख्या है
उत्तर : कुल सदस्य संख्या का 1/6,
UPPCS (Mains)
, 2017
कौन संसद सदस्यों का सामूहिक विशेषाधिकार नहीं है?
उत्तर : साक्षी के रूप में उपस्थिति से स्वतंत्रता,
UPPCS (Pre)
, 2017
सरकार को धन उगाहने अथवा खर्च करने के लिए अधिकृत करने वाले विधेयक को कहा जाता है
उत्तर : धन विधेयक,
UP ACF (Pre)
, 2017
केन्द्र सरकार और राज्य सरकारों को किससे प्राधिकार प्राप्त होता है?
उत्तर : भारतीय संविधान से ,
UPPCS (Mains)
, 2017
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 170 के अनुसार, किसी राज्य की विधानसभा के सदस्यों की न्यूनतम तथा अधिकतम संख्या क्रमशः कितनी हो सकती है?
उत्तर : 60 तथा 500,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
न्यायिक पुनरीक्षण शक्ति का परिसीमन किस वर्ष किया गया है?
उत्तर : वर्ष 1975 (38वां संविधान संशोधन),
UPPCS (Pre)
, 2017
कौन-सा एक क्षेत्रीय परिषदों का लक्षण है?
उत्तर : यह एक गैर संवैधानिक संस्था है,
UPPCS (Pre)
, 2017
भारत में सर्वोच्च न्यायालय का परामर्शदायी अधिकार से क्या निर्दिष्ट होता है?
उत्तर : सार्वजनिक महत्व के कानूनी या तथ्यात्मक मामलों में राष्ट्रपति को परामर्श दे सकता है,
UPPCS (Mains)
, 2017
प्रवर्तन निदेशालय की स्थापना कब हुई?
उत्तर : 1956,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
राज्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्त कौन करता है?
उत्तर : राज्यपाल,
UP ACF (Pre)
, 2017
किस संविधान संशोधन ने केन्द्रीय मंत्रियों की संख्या को लोकसभा के कुल सदस्यों की संख्या के 15 प्रतिशत पर सीमित कर दिया है?
उत्तर : 91वां संविधान संशोधन ,
UPPCS (Mains)
, 2017
पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए आरक्षित स्थानों (सीटों) के संदर्भ में क्या प्रावधान है?
उत्तर : इसका प्रावधान संविधान के अनुच्छेद 243 क् (3) में किया गया है,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
चुनावाें के दौरान राजनैतिक दलों के लिए बनाए जाने वाले आचार संहिता का प्रावधान किसके द्वारा तय किया जाता है?
उत्तर : चुनाव आयोग,
UPPCS (Pre)
, 2017
शिक्षा जो आरंभ में राज्य सूची का विषय थी, किस संशोधन के द्वारा समवर्ती सूची में हस्तांतरित की गयी?
उत्तर : 42 वें संविधान संशोधन द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2017
भारतीय संविधान की प्रस्तावना में ‘धर्म निरपेक्ष’ व ‘समाजवादी’ शब्द किस संशोधन द्वारा जोड़े गये?
उत्तर : 42 वें संशोधन द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2017
वह न्यूनतम जनसंख्या कितनी है जिसके नीचे (73वें संशोधन अधिनियम के उपबन्ध के अनुसार) मध्यवर्ती स्तर पर पंचायते गठित नहीं की जा सकती
उत्तर : 20 लाख जनसंख्या,
UPPCS (Mains)
, 2017
पंचायती राज से संबंधित समितियों का कालक्रमानुसार क्या है?
उत्तर : बी आर मेहता समिति (1957), अशोक मेहता समिति (1977), राव समिति (1985), एल-एम- सिंधवी समिति (1986) ,
UPPCS (Mains)
, 2017