- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- सल्तनत काल
भारत पर तुर्की आक्रमण सफल होने का कारन क्या था ।
उत्तर : उत्तर भारत में राजनीतिक एकता नहीं थी।,
UPPCS (Pre)
, 2018
भारत पर सर्वप्रथम मुस्लिम आक्रमणकारी थे
उत्तर : अरब के,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
गजनी राजवंश का संस्थापक था?
उत्तर : अल्पतगीन,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
‘शाहनामा’ का लेखक कौन था??
उत्तर : फिरदौसी,
MPPCS (Pre)
, 2015
कौन एक धर्मनिरपेक्ष लेखक नहीं था?
उत्तर : अलबरूनी,
UPPCS (R.I.)
, 2014
महमूद गजनी ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किए
उत्तर : 17,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
महमूद गजनी के साथ भारत आने वाला प्रसिद्ध इतिहासकार कौन था?
उत्तर : अलबरूनी ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
अलबरूनी भारत में आया था?
उत्तर : ग्यारहवीं शताब्दी ई. में,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
मुहम्मद गोरी ने जयचंद को किस युद्ध में पराजित किया था?
उत्तर : चंदावर का युद्ध (1194 ई-),
UPPCS (Pre)
, 2008
किस मुस्लिम शासक के सिक्कों पर देवी लक्ष्मी की आकृति बनी है?
उत्तर : मुहम्मद गोरी ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
मध्य एशिया के किस शासक ने 1192 में उत्तर भारत को जीता?
उत्तर : शिहाबुद्दीन मुहम्मद गोरी,
UPPCS (Mains)
, 2004
भारत में प्रथम मुस्लिम आक्रमणकारी था
उत्तर : मुहम्मद बिन कासिम,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
पुराणों का अध्ययन करने वाला प्रथम मुसलमान था?
उत्तर : अलबरूनी,,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2002
किसने एक तरफ संस्कृत मुद्रालेख के साथ चांदी के सिक्के निर्गत किए?
उत्तर : महमूद गजनवी ,
UPPCS (Pre)
, 2000
पैगंबर हजरत मोहम्मद का जन्म हुआ था
उत्तर : 570 ई. में,
UPPCS (Pre)
, 1996
मक्का कहां है?
उत्तर : सऊदी अरब,
MPPCS (Pre)
, 1995
भारत का पहला मुस्लिम आक्रमण किस वर्ष हुआ?
उत्तर : 711ई.,
MPPCS (Pre)
, 1995
युद्ध जिसमें भारत में मुस्लिम शक्ति की स्थापना हुई?
उत्तर : तराइन का द्वितीय युद्ध,,
UPPCS (Pre)
, 1995
भारत में मुहम्मद गोरी ने किसको प्रथम अक्ता प्रदान किया था?
उत्तर : कुतुबुद्दीन ऐबक,
39th BPSC (Pre)
, 1994
मुहम्मद बिन कासिम था
उत्तर : अरब से,
UPPCS (Pre)
, 1992
मुहम्मद बिन कासिम ने सिंध पर विजय कब प्राप्त की थी ?
उत्तर : 712 ई.,
UPPCS (Pre)
, 1991
कौन चंदेल शासक महमूद गजनवी से पराजित नहीं हुआ था?
उत्तर : विद्याधर,
UPPCS (Pre)
, 1991
महमूद गजनवी का दरबारी इतिहासकार कौन था?
उत्तर : उत्बी,
UPPCS (Pre)
, 1991
मुहम्मद गोरी के किस दास ने बंगाल एवं बिहार पर विजय प्राप्त की?
उत्तर : बख्तियार खिलजी ,
UPPCS (Pre)
, 1991
मुहम्मद गोरी को सबसे पहले किसने पराजित किया?
उत्तर : भीम II ,
UPPCS (Pre)
, 1990