- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 1995
हमारी आकाश गंगा के केन्द्र की परिक्रमा करने में सूर्य को समय लगता है
उत्तर : 25 करोड़ वर्ष ,
40th BPSC (Pre)
, 1995
मानसून का निवर्तन इंगित होता है
उत्तर : साफ आकाश से; बंगाल की खाड़ी में अधिक दाब परिस्थिति से; स्थल पर तापमान से बढ़ने से,
40th BPSC (Pre)
, 1995
कौन भूमिबंधित नदी है?
उत्तर : लूनी,
40th BPSC (Pre)
, 1995
विश्व में सबसे अधिक लवणीय सागर/झील है
उत्तर : वान झील (टर्की),
UPPCS (Pre)
, 1995
RAS/RTS (Pre)
, 1999
भारत की सबसे बड़ी अपवाह नदी है
उत्तर : गंगा ,
40th BPSC (Pre)
, 1995
कौन सा महाद्वीप संसार में सर्वाधिक माध्य ऊंचाई वाला है?
उत्तर : अंटार्कटिका,
UPPCS (Pre)
, 1995
संथाल निवासी हैं
उत्तर : पूर्वी भारत के,
RAS/RTS (Pre)
, 1995
क्षेत्रफल के अनुसार, राज्यों का सही अवरोही क्रम क्या है?
उत्तर : मध्य प्रदेश (308.252 किमी2); उत्तर प्रदेश (243.29 किमी2); आंध्र प्रदेश (160.205 किमी2); बिहार (99.200 किमी2) ,
40th BPSC (Pre)
, 1995
छोटानागपुर पठार
उत्तर : एक अग्रगंभीर है,
40th BPSC (Pre)
, 1995
विल-विली है
उत्तर : उत्तर पश्चिम आस्ट्रेलिया का उष्णकटिबंधीय चक्रवात ,
IAS (Pre)
, 1995
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
हिमालय का विस्तार अराकान योमा जिस देश में स्थित है वह है
उत्तर : म्यांमार,
IAS (Pre)
, 1995
RAS/RTS (Pre)
, 2000
भारत का सबसे ऊंचा पर्वत शिखर है
उत्तर : कंचनजंगा (8586 मीटर),
RAS/RTS (Pre)
, 1995
सीआफ ट्रांक्विलिटी स्थित है
उत्तर : चन्द्रमा पर ,
MPPCS (Pre)
, 1995
मानव ने चन्द्रमा पर पहला कदम कब रखा?
उत्तर : 1969 में,
MPPCS (Pre)
, 1995
भारतीय समुद्रशास्त्रियों ने अरब सागर के तल में, मुम्बई से पश्चिम दक्षिण-पश्चिम में लगभग 455 किलोमीटर दूर, एक नए 1505 मीटर ऊंचे पर्वत की खोज की है। इस पर्वत का नाम रखा गया है
उत्तर : रमन सागर पर्वत,
40th BPSC (Pre)
, 1995
कौन अक्साई चिन का भाग है?
उत्तर : लद्दाख पठार ,
UPPCS (Pre)
, 1995
पृथ्वी के परितः घूमने वाले कृत्रिम उपग्रह से बाहर गिराई गई गेंद
उत्तर : पृथ्वी के चारों ओर उपग्रह के समान अवर्तकाल के साथ उसी के कक्षा में घूमती रहेगी ,
UPPCS (Pre)
, 1995
भारत से उपबन्ध पुराचुम्बकीय परिणामों से संकेत मिलते हैं कि भूतकाल में भारतीय स्थलपिंड खिसका है
उत्तर : उत्तर को,
IAS (Pre)
, 1995
UPPCS (Pre)
, 1998
आग्नेय चट्टानों के लिए सत्य है
उत्तर : ये क्रिस्टलीय तथा अक्रिस्टलीय दोनों ही होती है। ,
41st BPSC (Pre)
, 1995
वर्षभर रात और दिन बराबर होते हैं
उत्तर : भूमध्य रेखा पर,
MPPCS (Pre)
, 1995
वोहरा समिति किस विषय के अध्ययन के लिए बनाई गई थी?
उत्तर : राजनेताओं तथा अपराधियों की सांठगांठ ,
UPPCS (Pre)
, 1995
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
भारत में वह मंत्री जो संसद के सदनों में से किसी सदन का भी सदस्य नहीं है उसे मंत्री के पद से मुक्त हो जाना पड़ता है
उत्तर : छः माह बाद,
UPPCS (Pre)
, 1995
किस राज्य में विधान परिषद है?
उत्तर : बिहार,
40th BPSC (Pre)
, 1995
भारतीय संविधान में कौन राज्य की विधान सभाओं के निर्वाचन का प्रावधान प्रस्तुत करता है?
उत्तर : अनुच्छेद 170,
40th BPSC (Pre)
, 1995
यदि किसी राज्य की विधान सभा का अध्यक्ष (स्पीकर) पद त्यागना चाहे तो उसे अपना त्यागपत्र किसे देना चाहिए
उत्तर : उपाध्यक्ष को,
40th BPSC (Pre)
, 1995
भारत के किस प्रधानमंत्री की मृत्यु देश से बाहर हुई?
उत्तर : लाल बहादुर शास्त्री,
MPPCS (Pre)
, 1995
संसद के दोनों सदनों की संयुक्त अधिवेशन आयोजित होता है
उत्तर : एक ऐसे विधेयक पर विचार करने और उसे पारित करने के लिए जिस पर दोनों सदनों में मतभेद हो,
40th BPSC (Pre)
, 1995
IAS (Pre)
, 2012
भारतीय संविधान में अवशिष्ट शक्तियां किसमें सन्निहित हैं?
उत्तर : संसद,
UPPCS (Pre)
, 1995
‘फोर्थ एस्टेट’या ‘चतुर्थ स्तंभ’क्या है?
उत्तर : प्रेस ,
UPPCS (Pre)
, 1995