- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 1995
हड़प्पा में मिट्टी के बर्तनों पर सामान्यतः किस रंग का उपयोग हुआ था?
उत्तर : लाल,
40th BPSC (Pre)
, 1995
सिंधु सभ्यता का कौन-सा स्थान भारत में स्थित है?
उत्तर : लोथल,
UPPCS (Pre)
, 1995
सबसे पुराना वेद कौन-सा है?
उत्तर : ऋग्वेद,
UPPCS (Pre)
, 1995
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2010
ऋग्वेद संहिता का नौवां मंडल पूर्णतः किसको समर्पित है?
उत्तर : सोम और इस पेय पर नामाकृत देवता,
40th BPSC (Pre)
, 1995
कौन सबसे पूर्वकालिक जैन ग्रंथ कहलाता है?
उत्तर : चौदह पूर्व,
41st BPSC (Pre)
, 1995
बराबर की गुफाओें का उपयोग किसने आश्रयगृह के रूप में किया?
उत्तर : आजीविकों,
40th BPSC (Pre)
, 1995
नगरों का क्रमिक पतन किस काल की एक महत्त्वपूर्ण विशेषता थी?
उत्तर : गुप्तकाल,
40th BPSC (Pre)
, 1995
धर्मशास्त्रें में भू-राजस्व की दर क्या है?
उत्तर : 1/6,
40th BPSC (Pre)
, 1995
नव्य-न्याय संप्रदाय (स्कूल) के संस्थापक कौन थे?
उत्तर : गंगेश,
UPPCS (Pre)
, 1995
हर्ष के समय की सूचनाएं किसकी पुस्तकों में निहित हैं?
उत्तर : कल्हण,
UPPCS (Pre)
, 1995
चीनी यात्री ह्नेनसांग ने किस विश्वविद्यालय में अध्ययन किया था?
उत्तर : नालंदा,
UPPCS (Pre)
, 1995
46th BPSC (Pre)
, 2003
चीनी यात्री इत्सिंग ने बिहार की भ्रमण किया, लगभग
उत्तर : 405 ई. में, 635 ई. में, 637 ई. में,
40th BPSC (Pre)
, 1995
जगन्नाथ मंदिर किस राज्य में है?
उत्तर : ओडीशा,
MPPCS (Pre)
, 1995
कौन चोल प्रशासन की विशेषता थी?
उत्तर : ग्राम प्रशासन की स्वायत्तता,
UPPCS (Pre)
, 1995
कौन मध्यकालीन भारत के प्रसिद्ध विधिवेत्ता थे?
उत्तर : विज्ञानेश्वर, हिमाद्रि, जीमूतवाहन,
IAS (Pre)
, 1995
UPPCS (Pre)
, 1995
मक्का कहां है?
उत्तर : सऊदी अरब,
MPPCS (Pre)
, 1995
भारत का पहला मुस्लिम आक्रमण किस वर्ष हुआ?
उत्तर : 711ई.,
MPPCS (Pre)
, 1995
युद्ध जिसमें भारत में मुस्लिम शक्ति की स्थापना हुई?
उत्तर : तराइन का द्वितीय युद्ध,,
UPPCS (Pre)
, 1995
कर्नाटक युद्ध किन-किन के मध्य लड़ा गया?
उत्तर : अंग्रेज व फ्रांसीसी,
UPPCS (Pre)
, 1995
वह कौन-सा क्षेत्र है जहां से यूरोपवासियों को सर्वोत्तम शोरा और अफीम प्राप्त होता था?
उत्तर : बिहार,
40th BPSC (Pre)
, 1995
47th BPSC (Pre)
, 2005
विजयनगर के उस पहले शासक की पहचान करें जिसने बहमानियों से गोवा को छीना?
उत्तर : हरिहर II ,
40th BPSC (Pre)
, 1995
वांडीवाश का युद्ध (1760) में किसके मध्य लड़ा गया?
उत्तर : ब्रिटिश और फ्रेंच (ब्रिटिश विजयी रहें),
IAS (Pre)
, 1995
UPPCS (Mains)
, 2015
महाराजा रणजीत सिंह के राज्य की राजधानी क्या थी?
उत्तर : लाहौर ,
UPPCS (Pre)
, 1995
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
कौन भूमि-उत्पाद पर लगने वाले कर को इंगित करता है?
उत्तर : खराज, उश्र, मुक्तई, ,
40th BPSC (Pre)
, 1995
अमीर खुसरो किसका दरबारी कवि था?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी,
UPPCS (Pre)
, 1995