- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2000
फिजी द्वीप अवस्थित है
उत्तर : प्रशान्त महासागर में ,
44th BPSC (Pre)
, 2000
सारण सिंचाई नहर निकलती है
उत्तर : गंडक से,
44th BPSC (Pre)
, 2000
भारत का सबसे बड़ा कपास उत्पादन है
उत्तर : गुजरात ,
44th BPSC (Pre)
, 2000
खेती के अंतर्गत क्षेत्र के अनुसार भारत में सबसे महत्वपूर्ण खाद्य फसल कौन-सी है?
उत्तर : चावल,
40th BPSC (Pre)
, 2000
किन महीनों में रबी फसल की बुआई होती है?
उत्तर : अक्टूबर-नवंबर,
MPPCS (Pre)
, 2000
लैटेराइट मिट्टयों का प्राधान्य है
उत्तर : मालाबार तटीय प्रदेश में,
UPPCS (Pre)
, 2000
रेगुर मिट्टी सबसे ज्यादा है
उत्तर : महाराष्ट्र में,
44th BPSC (Pre)
, 2000
‘रेगुर’ किसका नाम है?
उत्तर : काली मिट्टी ,
44th BPSC (Pre)
, 2000
भारत का सबसे अधिक बाढ़ग्रस्त राज्य है
उत्तर : बिहार,
UPPCS (Pre)
, 2000
किन राज्यों में जाड़े के मौसम में बारिश मिलती है?
उत्तर : तमिलनाडु,
44th BPSC (Pre)
, 2000
थाईलैंड अग्रणी उत्पादक है
उत्तर : प्राकृतिक रबर का,
UPPCS (Pre)
, 2000
किसे ‘कॉफी बंदरगाह’ के रूप में जाना जाता है
उत्तर : सैन्टोस बन्दरगाह ,
IAS (Pre)
, 2000
MPPCS (Pre)
, 2015
किस नदी पर शिवसमुद्रम जलप्रपात अवस्थित है?
उत्तर : कावेरी,
44th BPSC (Pre)
, 2000
मलक्का जलसंयोजन में आने जाने की सुविधाए हैं
उत्तर : हिन्द महासागर से चीन सागर तक ,
44th BPSC (Pre)
, 2000
कन्धार स्थित है
उत्तर : दक्षिण अफगानिस्तान में ,
RAS/RTS (Pre)
, 2000
कांटो मैदान जिस देश में है, वह है
उत्तर : जापान,
RAS/RTS (Pre)
, 2000
गंगा नदी के किनारे सबसे बड़ा शहर है
उत्तर : कानपुर ,
44th BPSC (Pre)
, 2000
नदियों में सबसे अधिक नदीपथ परिवर्तन किया है
उत्तर : कोसी नदी,
44th BPSC (Pre)
, 2000
सागरीय जल की लवणता में अधिकतम योगदान है
उत्तर : सोडियम क्लोराइड (77.8%),
UPPCS (Pre)
, 2000
सोन, नर्मदा तथा महानदी निकलती है
उत्तर : अमरकंटक से,
44th BPSC (Pre)
, 2000
कौन सी धारा दक्षिण अटलांटिक महासागर में धाराओं के एक पूर्ण वृत्त के निर्माण में योगदान नहीं देती है?
उत्तर : कनारी धारा,
UPPCS (Pre)
, 2000
नर्मदा नदी पश्चिम की ओर बहती है, जबकि अधिकांश अन्य प्रायद्वीपीय बड़ी नदियां पूर्व की ओर बहती हैं। ऐसा क्यों है?
उत्तर : यह एक रेखीय विभ्रंश (रिफ्रट) घाटी में विस्तृत है,
44th BPSC (Pre)
, 2000
UPPCS (Mains)
, 2005
UPPCS (Pre)
, 2010
मानस नदी किस नदी की उपनदी है?
उत्तर : ब्रह्मपुत्र,
44th BPSC (Pre)
, 2000
अपवाह क्षेत्र की दृष्टि से जो विश्व की सबसे लम्बी नदी है, वह है
उत्तर : अमेजन,
RAS/RTS (Pre)
, 2000
एस्किमो निवासी हैं
उत्तर : कनाडा के,
44th BPSC (Pre)
, 2000
अंतर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा (International Date Line) खींची जाती है
उत्तर : प्रशान्त महासागर से होकर ,
44th BPSC (Pre)
, 2000
कौन सा देशान्तर प्रधान याम्योत्तर के साथ मिलकर ग्लोब पर वृहत वृत्त का निर्माण करता है?
उत्तर : 180° ,
UPPCS (Pre)
, 2000
हमारे अंतरिक्ष के कितने तारामण्डल हैं
उत्तर : 88,
44th BPSC (Pre)
, 2000
लाभ के पद का निर्णय कौन करेगा?
उत्तर : संघीय संसद ,
UPPCS (Pre)
, 2000
UPPCS (Pre)
, 2006
भारत में पंचायती राज किसका प्रतिनिधित्व करता है?
उत्तर : शक्तियों का विकेंद्रीकरण, लोगों की हिस्सेदारी, सामुदायिक विकास,
44th BPSC (Pre)
, 2000
किस संवैधानिक संशोधन के द्वारा पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक स्तर प्राप्त हुआ?
उत्तर : 73वां संशोधन,
44th BPSC (Pre)
, 2000
45th BPSC (Pre)
, 2001
UPPCS (Mains)
, 2004
पश्चिमी की ओर यात्र करने वाले एक जहाज के कैप्टन ने 90 डिग्री पश्चिम देशान्तर पर स्थानीय समय 10.00 बजे सोमवार लिखा है। यदि उसके जहाज की गति वही है जो पृथ्वी के घूर्णन की है तो अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा पर वह किस स्थानीय समय और दिन को प्राप्त करेगा
उत्तर : 10.00 बजे सोमवार,
UPPCS (Pre)
, 2000