- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 45th BPSC (Pre)
कौटिल्य के ‘अर्थशास्त्र’ के किस पहलू पर प्रकाश डाला गया है?
उत्तर : धार्मिक जीवन,
45th BPSC (Pre)
, 2005
‘कुमारसंभव’ महाकाव्य किस कवि ने लिखा?
उत्तर : कालिदास,
45th BPSC (Pre)
, 2005
दो (Successive Crests) अथवा दो उत्तरोत्तर गर्त उत्तरोत्तर श्रृंग (Successive troughs) के बीच की दूरी को कहते है
उत्तर : तरंगदैर्ध्य (Wavelength)
45th BPSC (Pre)
, 2002
भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में कार्यपालिका किसके अधीन रहकर कार्य करती है
उत्तर : विधायिका,
45th BPSC (Pre)
, 2002
सदिश राशि नहीं है
उत्तर : आयतन
45th BPSC (Pre)
, 2002
किसमें ऋणात्मक आवेश होता है?
उत्तर : बीटा कण में ,
45th BPSC (Pre)
, 2002
भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में कौन सर्वोच्च है?
उत्तर : संविधान,
45th BPSC (Pre)
, 2002
UPPCS (Mains)
, 2013
राजस्थान की राजधानी कौन-सी है?
उत्तर : जयपुर,
45th BPSC (Pre)
, 2001
शुष्क भूमि के लिए सर्वाधिक उचित फसल कौन-सी है?
उत्तर : मूंगफली,
45th BPSC (Pre)
, 2001
गुजरात की राजधानी कौन-सी है?
उत्तर : गांधीनगर,
45th BPSC (Pre)
, 2001
असम कुल मिलाकर कितने राज्यों एवं केन्द्र शासित क्षेत्रें से घिरा हुआ है?
उत्तर : 7,
45th BPSC (Pre)
, 2001
लक्षद्वीप में कितने द्वीप हैं?
उत्तर : 36,
45th BPSC (Pre)
, 2001
मुलायम लकड़ी एवं लकड़ी की लुग्दी का सबसे बड़ा उत्पादक एवं निर्यातक है
उत्तर : कनाडा,
45th BPSC (Pre)
, 2001
विश्व की सबसे ऊंची चोटियां किस प्रकार के पर्वतों में पाई जाती है?
उत्तर : नवीन मोड़दार पर्वत ,
45th BPSC (Pre)
, 2001
किसने सर्वप्रथम यह प्रतिपादित किया कि सूर्य हमारे सौर मण्डल का केन्द्र है और पृथ्वी उसकी परिक्रमा करती है
उत्तर : कॉपरनिकस,
45th BPSC (Pre)
, 2001
भारत के राजनीतिक दलों के संबंध में क्या प्रावधान है?
उत्तर : जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 राजनीतिक दलों के पंजीकरण का प्रावधान करता है_ राजनीतिक दलों का पंजीकरण निर्वाचन आयोग करता है_ राष्ट्रीय स्तर का राजनीतिक दल वह है जिसे चार या अधिक राज्यों में मान्यता प्राप्त है_ 1991 के आम चुनाव में निर्वाचन आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त छः राष्ट्रीय और 48 राज्य स्तरीय दल थे,
45th BPSC (Pre)
, 2001
पंचायती राज की त्रि-स्तरीय प्रणाली में आते हैं
उत्तर : ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत समिति, जिला परिषद ,
45th BPSC (Pre)
, 2001
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
भारत के विभिन्न राजनीतिक दलों को राष्ट्रीय या क्षेत्रीय दलों का दर्जा देने का अधिकार किसको है?
उत्तर : चुनाव आयोग,
45th BPSC (Pre)
, 2001
संविधान समीक्षा आयोग, जिसे फरवरी 2000 में गठित किया गया, के अध्यक्ष कौन हैं?
उत्तर : एम-एन- वेंकटचेलैया,
45th BPSC (Pre)
, 2001
बाबरी मस्जिद/राम जन्मभूमि का विवाद जो इलाहाबाद उच्च न्यायालय (लखनऊ न्यायापीठ) के समक्ष है, किस प्रकार का मुकदमा है?
उत्तर : स्वत्वाधिकार मुकदमा ,
45th BPSC (Pre)
, 2001
राजनीतिक शब्दावली में शून्यकाल का अर्थ है
उत्तर : प्रश्न उत्तर सत्र,
45th BPSC (Pre)
, 2001
अफ्रीका की मूलभूत जनजाति पिग्मी किस नदी घाटी में पाई जाती है?
उत्तर : कांगो घाटी,
45th BPSC (Pre)
, 2001
त्रिवेणी नहर में किस नदी से पानी आता है?
उत्तर : गंडक,
45th BPSC (Pre)
, 2001
राज्य सरकार का कार्यकारी अध्यक्ष/संवैधानिक प्रमुख कौन है?
उत्तर : राज्यपाल,
45th BPSC (Pre)
, 2001
BPSC (Pre)
, 2011
भाखड़ा-नांगल बांध किस नदी पर बनाया गया है?
उत्तर : सतलज,
45th BPSC (Pre)
, 2001
मैथॉन, बेलपहाड़ी एवं तिलैया बांध किस नदी पर बनाए गए हैं?
उत्तर : बराकर नदी,
45th BPSC (Pre)
, 2001
भारत में कुल कितने राष्ट्रीय राजमार्ग हैं और उनकी कुल लम्बाई तकरीबन कितनी है?
उत्तर : 64 और 40,000 किमी,
45th BPSC (Pre)
, 2001
सामाजिक अधिकारिता स्मृति दिवस मनाया जाता है।
उत्तर : 20 मार्च,
45th BPSC (Pre)
, 2001
विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जाता है।
उत्तर : 15 मार्च को,
45th BPSC (Pre)
, 2001
भारत के कुल क्षेत्रफल में वनों का प्रतिशत कितना है।
उत्तर : 21.54 प्रतिशत (भारत वन रिपोर्ट, 2017) ,
45th BPSC (Pre)
, 2001
पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात में प्राप्त होने वाली भौतिक राशि है
उत्तर : द्रव्यमान
45th BPSC (Pre)
, 2001
बल गुणनफल है
उत्तर : द्रव्यमान और त्वरण का
45th BPSC (Pre)
, 2001
कशेरूक रज्जु (Spinal Cord) में कितनी जोडि़यां तंत्रिका पायी जाती है?
उत्तर : 31
45th BPSC (Pre)
, 2001
प्रतिवर्ती क्रियाओं (Reflex Action) का नियंत्रण केन्द्र कहां पर है?
उत्तर : कशेरूक रज्जु में
45th BPSC (Pre)
, 2001
निषेचन (Fertilization) की क्रिया कहां पर होती है?
उत्तर : अंडवाहिनी में (Oviduct)
45th BPSC (Pre)
, 2001
थायरायड ग्रंथि से थायरॉक्सिन स्रावित करने के लिए उत्तेजित करने वाली अंतःस्रावी हार्मोन कौन-सा है?
उत्तर : TSH (Thyroid Stimulating Hormone)
45th BPSC (Pre)
, 2001
इलाहाबाद की संधि के बाद राबर्ट क्लाईव ने मुर्शिदाबाद का उप दीवान किसे बनाया था?
उत्तर : मुहम्मद रजा खान,
45th BPSC (Pre)
, 2001
कौन ‘इंडियन एसोसिएशन’ का संस्थापक था?
उत्तर : एस.एन.बनर्जी,
45th BPSC (Pre)
, 2001
UPPCS (Mains)
, 2008
किस अखबार का प्रकाशन पटना से होता था?
उत्तर : इंडियन नेशन,
45th BPSC (Pre)
, 2001
मुंडाओं ने विद्रोह कब खड़ा किया?
उत्तर : 1895 में,
45th BPSC (Pre)
, 2001