- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- न्यायपालिका
कलकत्ता में एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल की स्थापना 1784 में किसने की थी?
उत्तर : विलियम जोन्स ने,
UPPCS (Mains)
, 2017
किस समाचार पत्र से महात्मा गांधी संबंधित नहीं थे?
उत्तर : युगांतर,
UPPCS (Mains)
, 2017
रविन्द्रनाथ टैगोर को नोबल पुरस्कार कब दिया गया था?
उत्तर : 1913 में,
UPPCS (J) Pre.
, 2017
बंबई त्रिमूर्ति के नाम से किन्हें जाना जाता है?
उत्तर : मेहता तेलंग तैय्यबजी,
UPPCS (Mains)
, 2017
किसने अखिल भारतीय हरिजन सेवक संघ की 1932 में स्थापना की थी?
उत्तर : एम.के. गांधी,
UPPCS (Mains)
, 2017
"ईस्ट इंडिया कम्पनी एक असंगति है परंतु यह उस व्यवस्था का भाग है जहाँ सब कुछ ही असंगत है।" किसने कहा
उत्तर : लार्ड मैकाले,
UPPCS (Pre)
, 2017
गोपाल कृष्ण गोखले ने किस वर्ष भारत सेवक मण्डल (सर्वेण्ट्स ऑफ इंडिया सोसाइटी) की स्थापना की?
उत्तर : 1905,
UPPCS (Pre)
, 2016
UPPCS (Pre)
, 2017
किसने "पॉलिटिक्स इन इंडिया" पुस्तक लिखी है?
उत्तर : रजनी कोठारी,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
असम के सर्वप्रथम चाय कंपनी की स्थापना कब हुई थी?
उत्तर : 1839 में,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
जाति प्रथा का विनाश (Annihilation of caste) के लेखक कौन है?
उत्तर : डॉ. भीमराव अम्बेडकर,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत के संदर्भ में शासन में पितृसत्तात्मक दृष्टिकोण किससे संबंधित माना जाता है?
उत्तर : थॉमस मुनरो से,
UPPCS (Pre)
, 2016
‘दि रूट्स ऑफ एंशियंट इंडिया’ के लेखक कौन थे?
उत्तर : डब्ल्यू.ए. फेअरसर्विस,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारतीय दुर्भिक्ष संहिता 1883 का निर्माण किस आयोग ने किया था?
उत्तर : स्ट्रेची आयोग,
UPPCS (J) Pre.
, 2015
'New Lamps for Old' लेख- श्रृंखला (1893-94) में ‘सर्वहारा-वर्ग’ के साथ संपर्क से बाहर होने के लिए कांग्रेस की आलोचना की गई थी। इन लेखों का लेखक कौन था
उत्तर : अरविंद घोष,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
"राजा जनता के लिए बने हैं; जनता राजा के लिए नहीं बनी है" राष्ट्रीय आंदोलन के दौरान किसने यह वक्तव्य दिया था?
उत्तर : दादाभाई नौरोजी ने,
UPPCS (Mains)
, 2015
किसने 1921 में पहली बार ‘पूर्ण स्वतंत्रता’ की मांग को उठाया?
उत्तर : मौलाना हसरत मोहानी,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
किसने 31 दिसंबर 1928 को दिल्ली में हुए सर्वदलीय मुस्लिम सम्मेलन की अध्यक्षता की थी?
उत्तर : आगा खां,
UPPCS (Mains)
, 2015
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना किस वर्ष की गई?
उत्तर : 1925,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
वर्ष 1929 में जारी किए गए ‘दीपावली घोषणापत्र’ का संबंध किससे था?
उत्तर : डोमिनियन स्टेट्स से,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
किसने यह लिखा था "भारत की मुक्ति महात्मा गांधी के नेतृत्व में नहीं होगी"?
उत्तर : सुभाष चंद्र बोस,
UPPCS (Mains)
, 2014
कौन एक जवाहरलाल नेहरू के जीवनीकार हैं?
उत्तर : फ्रैंक मोरेस,
UPPCS (Mains)
, 2014
केरल में प्रथम साम्यवादी राज्य सरकार का गठन कब किया गया था?
उत्तर : 1957 में,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
भारत-पाकिस्तान के किस युद्ध के पश्चात बांग्लादेश एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में स्थापित हुआ था?
उत्तर : दिसंबर 1971,
MPPCS (Pre)
, 2014
भारत में उन्नीसवीं शताब्दी में पड़े किस अकाल को ‘प्रकोप का समुद्र’ (सी ऑफ कैलेमिटी) कहा गया है?
उत्तर : उड़ीसा अकाल 1866-67,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
किसे भारत में साम्यवाद का उच्चतम पुजारी कहा गया है?
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू को,
UPPCS (Mains)
, 2013
बंगाल दुर्भिक्ष का वर्ष जिसमें लाखों लोग दिवंगत हुए थे क्या है?
उत्तर : 1943,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
ब्रिटिश संसद के सदस्य के रूप में चुने जाने वाले प्रथम भारतीय कौन थे?
उत्तर : दादाभाई नौरोजी,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में महात्मा गांधी ने कहा था "गांधी मर सकते हैं परंतु गांधीवाद सदैव बना रहेगा"?
उत्तर : कराची अधिवेशन 1931 ,
UPPCS (Pre)
, 2013
प्रथम अखिल भारतीय समाजवादी युवा कांग्रेस का सभापति कौन था?
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
‘ऑपरेशन पोलो’ किससे जुड़ा है?
उत्तर : हैदराबाद राज्य में सैनिक कार्यवाही से,
UPPCS (Pre)
, 2013
किस राज्य का सचिवालय भवन ‘राइटर्स बिल्डिंग’ के नाम से जाना जाता है?
उत्तर : पश्चिम बंगाल,
UPPCS (Pre)
, 2013
"मैं एक समाजवादी और गणतंत्रवादी हूं और मुझे राजाओं और राजकुमारों में विश्वास नहीं है।" यह वक्तव्य किससे संबंधित है?
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू से,
UPPCS (Pre)
, 2011
किस पहले अध्यक्ष ने औपचारिक ‘विग’ त्यागकर गांधी टोपी पहनकर सदन की अध्यक्षता की?
उत्तर : जी.वी. मावलंकर,
UPPCS (Pre)
, 2010
किसने रबींद्रनाथ टैगोर को ‘महान प्रहरी’ कहा था?
उत्तर : महात्मा गांधी ने,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
15 अगस्त 1947 के बाद भारत का कौन-सा भाग पुर्तगाल के अधीन बना रहा?
उत्तर : गोवा,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
MPPCS (Pre)
भारत के किस प्रांत में सर्वप्रथम साम्यवादी सरकार की स्थापना हुई थी?
उत्तर : केरल,
UPPCS (Mains)
, 2010
कृषक दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर : 23 दिसंबर को,
UPPCS (Mains)
, 2010
किसने कहां? फ्ब्रिटिश सरकार भारत के विभाजन के लिए उत्तरदायी नहीं है
उत्तर : लॉर्ड एटली को,
UPPCS (Mains)
, 2009
भारत में अप्रत्यक्ष निर्वाचन की प्रथा किस वर्ष में आरंभ की गई थी?
उत्तर : 1892 में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009