- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- धातु और उसके गुण
खेल-कूद में उत्कृष्टता के लिए कौन-सा पुरस्कार दिया जाता है?
उत्तर : अर्जुन पुरस्कार,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
किस पाकिस्तानी नागरिक को भारत सरकार द्वारा ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया था?
उत्तर : खान अब्दुल गफ्फार खां,
UPPCS (GIC)
, 2010
भारत रत्न देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है जो कि सर्वप्रथम किस वर्ष में किस व्यक्ति को प्रदान किया गया?
उत्तर : वर्ष 1954 डॉ. राधाकृष्णन,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2008
व्यास सम्मान पाने वाली प्रथम महिला कौन थी?
उत्तर : चित्रा मुद्गल,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
‘बुकर पुरस्कार’ जीतने वाले भारतीय मूल के प्रथम व्यक्ति कौन हैं?
उत्तर : वी.एस. नायपॉल,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
किस पाकिस्तानी नागरिक को भारत सरकार द्वारा भारत रत्न से सम्मानित किया गया है?
उत्तर : खान अब्दुल गफ्फार खां,
UPPCS (Pre)
, 2006
अर्जुन पुरस्कार के साथ कितनी धनराशि मिलती है?
उत्तर : 3.0 लाख,
UPPCS (Mains)
, 2005
‘कालिदास सम्मान’ किस क्षेत्र में योगदान हेतु दिया जाता है?
उत्तर : कला,
MPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
‘भारत रत्न’ किसे प्रदान किया गया है?
उत्तर : रविशंकर,
MPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
भारतीय ज्ञानपीठ द्वारा सम्मानित व्यक्ति कौन है?
उत्तर : फिराक गोरापुरी,
MPPCS (Pre)
, 2004
‘स्वर्ण कमल’ पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?
उत्तर : सिनेमा,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
किस क्षेत्र में श्रेष्ठता के लिए महाराणा प्रताप पुरस्कार दिया जाता है?
उत्तर : खेल ,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
किस क्षेत्र में श्रेष्ठता के लिए महाराणा प्रताप पुरस्कार दिया जाता है?
उत्तर : खेल,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार किस क्षेत्र में योग्यता प्रदर्शित करने हेतु दिया जाता है?
उत्तर : विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
UP Lower Sub. (Pre)
, 2006
मैग्सेसे पुरस्कार विजेता पहले भारतीय कौन थे?
उत्तर : विनोबा भावे,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2002
पद्मश्री पुरस्कार पाने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री कौन थी?
उत्तर : नरगिस दत्त,
IAS (Pre)
, 2002
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
नोबेल पुरस्कार दिए जाते हैं
उत्तर : स्वीडिश अकादमी द्वारा,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
महिलाओं को ‘स्त्री शक्ति पुरस्कार’ दिया जाता है
उत्तर : महिलाओं की बेहतरी के लिए उनके साहस और पराक्रम; राष्ट्र तथा जनता के लिए उनका योगदान,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
‘चक्रधर फेलोशिप’ किसके लिए दी जाती है?
उत्तर : शास्त्रीय संगीत,
MPPCS (Pre)
, 1999
‘चक्रधर फेलोशिप’ किसके लिए दी जाती है?
उत्तर : शास्त्रीय संगीत,
MPPCS (Pre)
, 1999
भारतीयों में से किसे विशिष्ट ऑस्कर सम्मान प्रदान किया गया था?
उत्तर : सत्यजीत रे,
UPPCS (Pre)
, 1998
‘द्रोणाचार्य’ पुरस्कार दिया जाता है
उत्तर : खेलकूद के उत्कृष्ट प्रशिक्षण हेतु,
MPPCS (Pre)
, 1996
UPPCS (Pre)
, 1996
कौन-सा नोबेल पुरस्कार विजेता भारतीय नागरिक नहीं हैं?
उत्तर : सुबह्मण्यम चंद्रशेखर,
MPPCS (Pre)
, 1996
1992 में जे.आर.डी. राय (टाटा) को किस सम्मान से अलंकृत किया गया था?
उत्तर : भारत रत्न,
MPPCS (Pre)
, 1993
किस कृषि वैज्ञानिक को नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
उत्तर : नार्मन बोरलॉग,
MPPCS (Mains)
, 1992
पत्रकारों में से ‘मैग्सेसे’ पुरस्कार प्राप्त करने वाला कौन है?
उत्तर : अरुण शौरी,
38th BPSC (Pre)
, 1992
ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त करने वाली प्रथम महिला साहित्यकार हैं
उत्तर : आशापूर्णा देवी,
UPPCS (Pre)
, 1991
MPPCS (Pre)
, 1997
किस विदेशी को 1990 में भारत रत्न मिला है?
उत्तर : नेल्सन मंडेला,
MPPCS (Pre)
, 1991
UPPCS (Pre)
, 2004
BPSC (Pre)
, 2008
किसे नोबेल पुरस्कार नहीं प्रदान किया गया है
उत्तर : एच.जे. भाभा,
UPPCS (Pre)
, 1990
भारत रत्न अलंकरण सर्वप्रथम किसे प्रदान नहीं किया गया?
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू,
UPPCS (J) Pre.
, 1990