- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- मराठा साम्राज्य
बाजार कीमतों को नियंत्रित करने के लिए किसने प्रयास किया जो बहुत सफल रहा ?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी ,
UPPCS (Mains)
, 2017
1303 में काकतीय शासको की सेना ने किसकी सेना को वारंगल में परास्त किया?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी की,
UPPCS (Pre)
, 2017
1306 ई- सन् के बाद अलाउद्दीन खिलजी के समय में दिल्ली के सुल्तान तथा मंगोलों के बीच सीमा क्या थी?
उत्तर : सिंधु, ,
UPPCS (Pre)
, 2014
किस सुल्तान के बारे में कहा जाता है कि उसने भूमि-कर को उत्पादन के 52% तक कर दिया था?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
‘धरी’ अथवा गृहकर लगाने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी ,
UPPCS (Mains)
, 2011
किस मध्यकालीन शासक ने ‘सार्वजनिक वितरण प्रणाली’ प्रारंभ की थी?
उत्तर : - अलाउद्दीन खिलजी ने,
UPPCS (Mains)
, 2010
दिल्ली के किस सुल्तान ने ‘सिकंदर सानी’ की मानोपाधि धारण की थी?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण के समय देवगिरि का शासक कौन था?
उत्तर : रामचंद्र देव,
47th BPSC (Pre)
, 2005
52rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
किसने दिल्ली में मूल्य नियंत्रण लागू किया था।-
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी ने ,
UPPCS (Mains)
, 2005
"जब उसने राजत्व प्राप्त किया, तो वह शरियत के नियमों और आदेशों से पूर्णतया स्वतंत्र था।" बरनी ने यह कथन किस सुल्तान के लिए कहा?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी ,
46th BPSC (Pre)
, 2004
कौन-सा सुल्तान नया धर्म चलाना चाहता था किंतु उलेमा लोगों ने विरोध किया?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
रानी पद्मिनी का नाम अलाउद्दीन की चित्तौड़ विजय से जोड़ा जाता है। उनके पति का नाम है?
उत्तर : राणा रतन सिंह,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
अलाउद्दीन के दक्षिणी अभियान का उद्देश्य क्या था ?
उत्तर : धन-प्राप्ति ,
UPPCS (Pre)
, 1997
अलाउद्दीन खिलजी के प्रसिद्ध सेनापतियों में किसकी मंगोलों के विरुद्ध लड़ते हुए मृत्यु हुई?
उत्तर : जफर खां ,
41st BPSC (Pre)
, 1996
मुस्लिम बादशाहों में किस एक ने मूल्य नियंत्रण पद्धति को पहली बार लागू किया?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1996
UPPCS (GIC)
, 2010
किस सुल्तान के काल में खालिसा भूमि अधिक पैमाने में विकसित हुई?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
किसने कृष्ट जमीनों की पैमाइश के बाद जमीन की मालगुजारी वसूल की; तथा प्रांतों के गवर्नरों के अधिकारों को समाप्त किया?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी ,
UPPCS (Pre)
, 1994
किस सुल्तान ने ‘बाजार सुधार’ लागू किए थे?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी ,
UPPCS (Pre)
, 1992
MPPCS (Pre)
, 2014