- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- Jharkhand PCS (Pre)
बैंकिंग क्षेत्रें के, वित्तीय और आर्थिक दबावों का सामना करने के सामर्थ्य को उन्नत करने तथा जोखिम प्रबंधन को उन्नत करने का प्रयास करता है
उत्तर : बेसल III समझौता,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2016
‘वैश्विक वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट, तैयार की जाती है।
उत्तर : आई. एम. एफ. द्वारा,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2016
बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया था?
उत्तर : सारनाथ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2015
सुल्तानी युग में बौद्धों को कौन-सी शाखा सबसे प्रभावशाली थी?
उत्तर : वज्रयान,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
सोलह महाजनपदों के युग में मथुरा किसकी राजधानी थी? -
उत्तर : सुरसेना,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
मौर्यकाल में टैक्स को छुपाने (चोरी) के लिए इनमें से क्या दण्ड दिया जाता था?
उत्तर : मृत्युदण्ड ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
अजंता की कला को इसमें से किसने प्रश्रय (सहायता) दिया?
उत्तर : वाकाटक,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
किस ऋषि के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने दक्षिण भारत का आर्यकरण किया, उन्हें आर्य बनाया?
उत्तर : अगस्त्य,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
विक्रमशिला विश्वविद्यालय किस राज्य में अवस्थित था?
उत्तर : बिहार,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
किस सुल्तान के बारे में कहा जाता है कि उसने भूमि-कर को उत्पादन के 52% तक कर दिया था?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
किसे ‘आंध्र भोज’ भी कहा जाता है?
उत्तर : कृष्णदेव राय ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
किसने भारत में लोक निर्माण विभाग (1854) की स्थापना की थी?
उत्तर : लॉर्ड डलहौजी,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
, 2017
‘रिंग फेंस’ नीति का संबंध किससे है?
उत्तर : वारेन हेस्टिग्स,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
किस वर्ष बंगाल से दासों के निर्यात को रोक दिया गया?
उत्तर : 1789,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
अबुल फजल की मृत्यु किसके कारण हुई?
उत्तर : शहजादा सलीम,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
किस कर-व्यवस्था को बंदोबस्त व्यवस्था के नाम से भी जाना जाता है?
उत्तर : दहसाल, ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
महात्मा गांधी एवं उनके विचारों से प्रभावित होने वाले प्रथम आदिवासी नेता कौन थे?
उत्तर : जादोनाग ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
‘दि एज ऑफ कांसेंट एक्ट’ किस वर्ष पारित हुआ
उत्तर : 1891,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
हेमचंद्र विक्रमादित्य भारतीय इतिहास में किस नाम से जाने जाते हैं?
उत्तर : हेमू,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
मुजफ्फरपुर बम कांड (1908) का संबंध किसके साथ है?
उत्तर : प्रफुल्ल चाकी,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
कौन 1930 के दशक में किसान सभा आंदोलन से सक्रिय रूप से जुड़े थे?
उत्तर : स्वामी सहजानंद,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
रौलेट एक्ट लाने का क्या प्रयोजन था?
उत्तर : राष्ट्रीय एवं क्रांतिकारी गतिविधियों पर रोक लगाना,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
ब्रिटिश संसद के सदस्य के रूप में चुने जाने वाले प्रथम भारतीय कौन थे?
उत्तर : दादाभाई नौरोजी,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
स्वतंत्रता के अधिकार के भाग के रूप में कौन-सा बिना हथियार के शांतिपूर्ण ढंग से इकट्ठा होने की स्वतंत्रता के अंतर्गत नहीं आता है?
उत्तर : अफसर का घेराव जो अपना कर्त्तव्य नहीं निभाते ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
जब राष्ट्रपति मृत्यु, त्यागपत्र, पदच्युत या अन्य कारणों से अपने कर्त्तव्यों को नहीं निभा सकता है, तो उप-राष्ट्रपति कितने समय तक राष्ट्रपति के रूप में कार्य करता है?
उत्तर : 6 माह,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
राष्ट्रपति द्वारा जारी एक अध्यादेश संसद के सत्र शुरु होने के बाद कितने समय के अन्दर संसद में रखा जाना आवश्यक है?
उत्तर : 6 सप्ताह ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
भारत में स्वतंत्रता के पश्चात प्रथम मंत्रिमंडल का कानून मंत्री कौन था?
उत्तर : बी.आर. अम्बेडकर ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
‘विधि आयोग’ के किस अध्यक्ष ने अपनी रिपोर्ट में समर्थन किया है कि फ्प्रत्येक उच्च न्यायालय के एक-तिहाई न्यायाधीश दूसरे राज्य से होने चाहिये
उत्तर : न्यायाधीश एच-आर- खन्ना ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
व्यय का अनुमान किस रूप में भारतीय संसद के समक्ष रखा जाता है?
उत्तर : अनुदान का अनुरोध ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
किस आयोग ने स्थायी अंतर-राज्यीय परिषद, जो ‘अंतर-सरकारी परिषद् के नाम से जानी जाती है, की स्थापना का समर्थन किया?
उत्तर : सरकारिया आयोग ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
1999 में किसके विघटन से राष्ट्रीयतावादी कांग्रेस पार्टी का गठन हुआ?
उत्तर : कांग्रेस पार्टी ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
किस चट्टान में जीवाश्म नहीं पाए जाते हैं?
उत्तर : ग्रेनाइट,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
मौसम परिवर्तन पृथ्वी की किस विशिष्टता से होता है
उत्तर : अपनी धुरी पर 23½ú का झुकाव के कारण तथा सूर्य के चारो ओर परिक्रमण के कारण,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
ज्वालामुखी में सबसे अधिक कौन सी गैस निकलती है?
उत्तर : जलवाष्प,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
नंदा देवी कहां स्थित है?
उत्तर : उत्तराखंड में,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
संयुक्त राज्य अमेरिका के मध्य मैदानों पर चिनूक हवाओं का प्रभाव पड़ता है
उत्तर : जाड़े का तापमान बढ़ जाने के कारण ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
दण्डकारण्य क्षेत्र अवस्थित है
उत्तर : छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा में,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
मिट्टी को महीने कणों में परिवर्तित कर इसे नरम बना देते है
उत्तर : केंचुएं,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
पोडजोल क्या है?
उत्तर : कोणधारी वन प्रदेशों में पाई जाने वाल मिट्टी ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
वायुमंडल की कौन सी परत दूरसंचार प्रणाली के लिए प्रयोग होती है?
उत्तर : आयन मण्डल ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013