- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- Jharkhand PCS (Pre)
‘वैश्विक वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट, तैयार की जाती है।
उत्तर : आई. एम. एफ. द्वारा,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2016
बैंकिंग क्षेत्रें के, वित्तीय और आर्थिक दबावों का सामना करने के सामर्थ्य को उन्नत करने तथा जोखिम प्रबंधन को उन्नत करने का प्रयास करता है
उत्तर : बेसल III समझौता,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2016
वायुमंडल की कौन सी परत दूरसंचार प्रणाली के लिए प्रयोग होती है?
उत्तर : आयन मण्डल ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
राष्ट्रपति द्वारा जारी एक अध्यादेश संसद के सत्र शुरु होने के बाद कितने समय के अन्दर संसद में रखा जाना आवश्यक है?
उत्तर : 6 सप्ताह ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
संसद में बजट संबंधित प्रक्रिया के विषय में ‘मांग की राशि को घटाकर एक रुपया करना है,
उत्तर : नीति कटौती प्रस्ताव,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
राज्य सरकारों में मुख्यतः राजस्व कर का भाग नहीं होता है
उत्तर : सीमा शुल्क,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
भारत में स्वतंत्रता के पश्चात प्रथम मंत्रिमंडल का कानून मंत्री कौन था?
उत्तर : बी.आर. अम्बेडकर ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
‘विधि आयोग’ के किस अध्यक्ष ने अपनी रिपोर्ट में समर्थन किया है कि फ्प्रत्येक उच्च न्यायालय के एक-तिहाई न्यायाधीश दूसरे राज्य से होने चाहिये
उत्तर : न्यायाधीश एच-आर- खन्ना ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
व्यय का अनुमान किस रूप में भारतीय संसद के समक्ष रखा जाता है?
उत्तर : अनुदान का अनुरोध ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
केन्द्र सरकार द्वारा आरोपित उद्ग्रहण तथा कर प्राप्तियों का स्वयं और राज्यों के बीच वितरण किए जाने वाला कर है
उत्तर : आयकर,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
किस आयोग ने स्थायी अंतर-राज्यीय परिषद, जो ‘अंतर-सरकारी परिषद् के नाम से जानी जाती है, की स्थापना का समर्थन किया?
उत्तर : सरकारिया आयोग ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
UNSC का तात्पर्य है।
उत्तर : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
1999 में किसके विघटन से राष्ट्रीयतावादी कांग्रेस पार्टी का गठन हुआ?
उत्तर : कांग्रेस पार्टी ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
उपभोक्ता संरक्षण अधिकार दिवस मनाया जाता है।
उत्तर : 15 मार्च का,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
बजट के हिसाब-किताब की जांच भारतीय संसद किसके द्वारा कराती है
उत्तर : सार्वजनिक लेखा समिति,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
किस चट्टान में जीवाश्म नहीं पाए जाते हैं?
उत्तर : ग्रेनाइट,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
मौसम परिवर्तन पृथ्वी की किस विशिष्टता से होता है
उत्तर : अपनी धुरी पर 23½ú का झुकाव के कारण तथा सूर्य के चारो ओर परिक्रमण के कारण,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
ज्वालामुखी में सबसे अधिक कौन सी गैस निकलती है?
उत्तर : जलवाष्प,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
वित्त मंत्रालय का विभाग नहीं है
उत्तर : बैंकिंग विभाग,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
नंदा देवी कहां स्थित है?
उत्तर : उत्तराखंड में,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
‘बजट’ एक लेख-पत्र है
उत्तर : राजकोषीय नीति का,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
संयुक्त राज्य अमेरिका के मध्य मैदानों पर चिनूक हवाओं का प्रभाव पड़ता है
उत्तर : जाड़े का तापमान बढ़ जाने के कारण ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
दण्डकारण्य क्षेत्र अवस्थित है
उत्तर : छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा में,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
भारत में बजट का राजस्व अनुमान तैयार किया जाता है
उत्तर : वित्त मंत्रालय द्वारा,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
मिट्टी को महीने कणों में परिवर्तित कर इसे नरम बना देते है
उत्तर : केंचुएं,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
पश्चिमी आस्ट्रेलिया धारा किस प्रकार की धारा है
उत्तर : हिन्द महासागर,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
दामोदर घाटी निगम की स्थापना कब हुई थी?
उत्तर : 1948,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
भूतापीय ऊर्जा पर आधारित मणिकर्ण बिजली संयंत्र किस राज्य में स्थित है?
उत्तर : हिमाचल प्रदेश,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
भारत में प्रथम कपास मिल (सूती-वस्त्र उद्योग) की स्थापना किस शहर में हुई?
उत्तर : कोलकाता,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
ग्वादर पत्तन किस देश में है?
उत्तर : पाकिस्तान,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
भारत सरकार द्वारा शेयर का पूंजी विनिवेश के लिए रंगराजन समिति की नियुक्ति की गयी
उत्तर : वर्ष 1993 में,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
सैंद्धातिक रूप से यदि आर्थिक विकास की कल्पना की जाती है, तो ध्यान में नहीं रखा जाता है
उत्तर : विश्व बैंक से वित्तीय सहायता में वृद्धि,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
केनेडियन पैसिफिक रेलवे किन दो स्टेशनों के बीच चलती है?
उत्तर : मांट्रियल एवं वैंकूवर ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
रोबस्टा एक प्रकार का कॉफी है जो उत्पन्न हेाता है
उत्तर : अफ्रीका में,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
किस कृषि क्षेत्र में, छोटे क्षेत्रें में अधिक मानव श्रम की आवश्यकता होती है?
उत्तर : व्यापारिक बागवानी ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
कांगो स्थित है
उत्तर : अफ्रीका महाद्वीप में ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
भारत में वर्ष, 1975 में चालू की गई एकीकृत बाल विकास सेवा (आई.सी.डी.एस.) योजना लागू की गई।
उत्तर : महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय द्वारा ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
वर्ष 1991 की औद्योगिक नीति की अनेक बिन्दुओं पर आलोचना हुई थी, परन्तु उनमें शामिल नहीं था
उत्तर : कृषि सेक्टर की उपेक्षा,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
ट्टतु प्रवास शब्द उपयोग होता है
उत्तर : मानव व उनके पशुओं का मौसमी स्थानांतरण (घाटी से पर्वत तथा पर्वत से घाटी की ओर) ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
संयुक्त राज्य अमेरिका की वृहत झीलों का पूर्व से पश्चिम की ओर सही क्रम है
उत्तर : ऑन्टेरियो-ईरी- “यूरान- मिशिगन-सुपीरियर ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013