- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- प्रा. मध्यकाल के प्रमुख राजवंश
कौन शुक्ल यजुर्वेद की संहिता है?
उत्तर : वाजसनेमि,
UPPCS (Pre)
, 2018
अष्टांग-हृदय संहिता किससे संबंधित ग्रंथ है?
उत्तर : चिकित्सा शास्त्र,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
कल्हण कृत राजतरंगिणी में कुल कितने तरंग हैं?
उत्तर : आठ,
UPPCS (Mains)
, 2015
लाइफ ऑफ ह्नेनसांग के लेखक कौन है
उत्तर : हुई-लल,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
हिस्टोरीयल फिलिटिपकल के लेखक कौन हैं?
उत्तर : पाइम्पेइस ट्रोगस,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
द हिस्टरीज के लेखक कौन थे?
उत्तर : हेरोडोरस ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
वराहमिहिर की पंचसिद्धान्तिका आधारित है
उत्तर : यूनानी ज्योतिर्विद्या पर,
UPPCS (R.I.)
, 2014
हर्ष ने किन रचनाओं का लेखन किया था?
उत्तर : प्रियदर्शिका, नागानन्द, रत्नावली,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
किस भारतीय गणितज्ञ ने दशमलव स्थानिक मान की खोज की थी?
उत्तर : आर्यभट्ट ने,
UPPCS (R.I.)
, 2014
पंचतंत्र मूल रूप से लिखी गई
उत्तर : विष्णु शर्मा द्वारा ,
MPPCS (Mains)
, 2013
बौद्ध ग्रंथ ‘मिलिन्दपन्हों’ किस हिन्द-यवन शासक पर प्रकाश डालता है?
उत्तर : मिलिंद,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
सौंदरानंद के लेखक कौन थे?
उत्तर : अश्वघोष,
UPPCS (Pre)
, 2012
कल्हण की पुस्तक का नाम क्या है?
उत्तर : राजतरंगिणी,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
‘अष्टाध्यायी’ किसके द्वारा लिखी गई है?
उत्तर : पाणिनी,
UPPCS (GIC)
, 2010
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
‘राजतरंगिणी’ के लेखक कल्हरण के समय शासक था
उत्तर : जयसिंह,
UPPSC (GIC)
, 2010
गणित की पुस्तक ‘लीलावर्ती’ के लेखक थे
उत्तर : भास्कराचार्य ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
‘मत्त विलास प्रहसन’ का लेखक कौन था?
उत्तर : महेंद्र वर्मन,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
सबसे प्राचीन वाद्य यंत्र है
उत्तर : वीण,
UPPCS (GIC)
, 2010
साहित्य की शास्त्रीय पुस्तकों में कौन गुप्त काल में लिखी गई थीं?
उत्तर : अमरकोश, कामसूत्र, मेघदूत, मुद्राराक्षस,
UPPCS (Mains)
, 2009
किसे भारत का प्रथम विधि-निर्माता माना जाता है?
उत्तर : मनु को,
UPPCS (Mains)
, 2008
भारतीय गणितज्ञ एवं खगोलशास्त्री
उत्तर : आर्यभट्ट थे,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
‘मनुस्मृति’ मुख्यतया संबंधित है
उत्तर : समाज-व्यवस्था से ,
UPPCS (Pre)
, 2007
किरातार्जुनीयम के लेखक कौन थे?
उत्तर : भारवि,
UPPCS (Mains)
, 2006
नागानंद के लेखक कौन थे?
उत्तर : हर्ष,
UPPCS (Mains)
, 2006
मालविकाग्निमित्रम् किनकी रचना है?
उत्तर : कालिदास,
UPPCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2012
कर्पूरमंजरी किनकी रचना है?
उत्तर : राजशेखर ,
UPPCS (Mains)
, 2006
दशकुमारचरितम के रचनाकार थे
उत्तर : दंडिन,
UPPCS (Mains)
, 2005
दशकुमारचरित किसने लिखा?
उत्तर : दंडी ने,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2005
‘कुमारसंभव’ महाकाव्य किस कवि ने लिखा?
उत्तर : कालिदास,
45th BPSC (Pre)
, 2005
कालिदास की साहित्यिक कृति कौन-सी नहीं है?
उत्तर : मृच्छकटिकम,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
प्राचीन काल के महान विधि-निर्माता थे
उत्तर : मनु,
UPPCS (Mains)
, 2004
कल्हण द्वारा रचित राजतरंगिनी किससे संबंधित है?
उत्तर : कश्मीर के इतिहास से,
MPPCS (Pre)
, 2002
कातंत्र ग्रंथ के लेखक कौन थे?
उत्तर : सर्ववमी ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2002
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2003
भिताक्षरा के लेखक कौन थे?
उत्तर : विज्ञानेश्वर,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2002
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2003
कौन बीजगणित के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए विशेष रूप से जाना जाता है?
उत्तर : भास्कर ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2002
UPPCS (Spl) (Pre)
कल्हण की राजतरंगिणी को किसने आगे बढ़ाया?
उत्तर : जोनराज एवं श्रीवर,
UPPCS (Pre)
, 2000
‘शाकुंतलम’ किसने लिखा है?
उत्तर : कालिदास,
MPPCS (Pre)
, 2000
‘नागानंद’, ‘रत्नावली’ एवं ‘प्रियदर्शिका’ के लेखक थे
उत्तर : हर्षवर्धन,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
‘स्वप्नवासवदत्ता’ के लेखक हैं
उत्तर : भास,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
गीत गोविंद के गीतकार जयदेव किसकी सभा को अलंकृत करते थे?
उत्तर : लक्ष्मणसेन,
UPPCS (Mains)
, 1999