- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (J) Pre.
खुले बाजार की कार्यवाहियां समाहित होती है
उत्तर : साख नियंत्रण की परिमाणात्मक विधियों में ,
UPPCS (J) Pre.
, 2017
सार्वजनिक निजी भागीदारी (PPP) पर आधारित अवसंरचना विकास में पुनर्लोकन तथा परिष्करण हेतु गठित समिति का अध्यक्ष कौन था
उत्तर : वी. केलकर ,
UPPCS (J) Pre.
, 2017
पूना ताम्रपत्र अभिलेख संबंधित है
उत्तर : प्रभावती गुप्त ,
UPPCS (J) Pre.
, 2017
रविन्द्रनाथ टैगोर को नोबल पुरस्कार कब दिया गया था?
उत्तर : 1913 में,
UPPCS (J) Pre.
, 2017
सूर्य मंदिर कहां स्थित है?
उत्तर : पाटन,
UPPCS (J) Pre.
, 2017
‘2014 रू द इलेक्शन दैट चेंज्ड इंडिया’पुस्तक के लेखक कौन हैं?
उत्तर : राजदीप सरदेसाई,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
किस राजवंश में फूफी की पुत्री के साथ विवाह वर्जित नहीं था?
उत्तर : इक्ष्वाकु,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
काका साहेब कालेलकर आयोग किससे संबंधित थे?
उत्तर : पिछड़े वर्ग से,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
‘पिछड़े वर्ग का नागरिक’कौन-सा एक संविधान में परिभाषा नहीं है?
उत्तर : आर्थिक दृष्टि से पिछड़े,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
जब एक ही व्यक्ति को दो या अधिक राज्यों का राज्यपाल नियुक्त किया जाता है, तो उस राज्यपाल को संदेय उपलब्धियां और भत्ते क्या होंगे
उत्तर : इसे उन राज्यों के बीच ऐसे अनुपात में आवंटित किया जाएगा जैसा राष्ट्रपति आदेश द्वारा अवधारित करें,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
कौन सदन का सदस्य हुए बिना उस सदन की अध्यक्षता करता है?
उत्तर : भारत का उपराष्ट्रपति ,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
‘बंदी प्रत्यक्षीकरण’ का लेख जारी करने का अधिकार प्राप्त है
उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालयों को,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
भारत में ‘न्यायिक सक्रियता’ संबंधित है
उत्तर : जनहित याचिका से ,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
भारत राज्य के प्रमुख लक्षण है
उत्तर : लोक कल्याणकारी, गणतंत्र, प्रजातांत्रिक राज्य व्यवस्था ,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
UPPCS (Pre)
, 2017
संवैधानिक संस्था CAG का उल्लेख किया गया है
उत्तर : अनुच्छेद 148 में,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
UPPCS (Mains)
, 2015
UPPCS (Pre)
, 2016
अनुसूचित जाति और जनजाति के संरक्षण हेतु संवैधानिक संस्था का प्रावधान किया गया है
उत्तर : राष्ट्रीय अनुसूचित जाति और जनजाति आयोगा (अनुच्छेद 338),
UPPCS (J) Pre.
, 2016
केंद्र व राज्यों के मध्य करों के निर्धारण संबंधी प्रावधान, जिनका वर्णन संविधान में किया गया है उस संस्था का संबंध है
उत्तर : वित्त आयोग (अनुच्छेद 280),
UPPCS (J) Pre.
, 2016
UPPCS (Pre)
, 2016
अनुच्छेद 29 के अंतर्गत किनके हितों के संरक्षण की बात की गई है?
उत्तर : अल्पसंख्यक वर्गों के हितों का संरक्षण ,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
संघ का नाम और अधीनस्थ क्षेत्र का वर्णन किया गया है
उत्तर : अनुच्छेद 1,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
विधि के समक्ष समता का प्रावधान मिलता है
उत्तर : अनुच्छेद 14 ,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
UPPCS (Mains)
, 2016
UPPCS (Pre)
, 2016
किसने 19 मई 1928 को बंबई में आयोजित सर्वदलीय सम्मेलन की अध्यक्षता की थी?
उत्तर : डॉ. एम.ए. अंसारी,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
कौन उपनिषदों में उल्लिखित पंचाल का दार्शनिक नरेश था?
उत्तर : प्रवाहण जावलि,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
मंजरी बौछारें
उत्तर : कर्नाटक,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
कौन-सा स्थान ‘भारत का ग्रीनविच’ कहा जाता है?
उत्तर : उज्जैन,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
भारतीय हीरा संस्थान अवस्थित है
उत्तर : सूरत में,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
भारत में पेट्रो-रसायन के उत्पादन का सबसे बड़ा केन्द्र अवस्थित है
उत्तर : जामनगर (गुजरात) में,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
भारत के किस राज्य में फूलों की खेती अग्रणी है?
उत्तर : कर्नाटक,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
भारत में किस राज्य का कोयला का संचित भंडार वृहत्तम है?
उत्तर : झारखंड,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
रानीगंज कोयला खदान अवस्थित है
उत्तर : पश्चिम बंगाल में, ,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
भारत में लौह एवं इस्पात उत्पादक केन्द्रों में से कौन कोयला-क्षेत्रें से बहुत दूर अवस्थित है?
उत्तर : भद्रावती (कर्नाटक),
UPPCS (J) Pre.
, 2016
ज्वार का सर्वाधिक उत्पादन होता है
उत्तर : महाराष्ट्र में ,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
सांसदों द्वारा किसका निर्वाचन किया जाता है?
उत्तर : भारत के उपराष्ट्रपति,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
कौन अपने मार्ग में परिवर्तन करने के लिए कुख्यात है?
उत्तर : कोसी,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
हिमाचल प्रदेश का कौन-सा जिला ‘भरमौर’ जनजाति का निवास स्थान है?
उत्तर : चंबा,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
राज्यों के गठन का कालक्रमानुसार इस प्रकार है
उत्तर : अरुणाचल प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड, झारखंड,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
कौन भारत का ‘6 खनिज भंडार’ के नाम से जाना जाता है?
उत्तर : छोटा नागपुर का पठार,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
माना दर्रा स्थित है
उत्तर : उत्तराखंड में,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
कौन मालदीव के साथ भारत की समुद्री सीमा बनाता है?
उत्तर : आठ डिग्री चैनल,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
भारत में कौन कर्क रेखा के सबसे नजदीक है?
उत्तर : आइजोल (23°43'),
UPPCS (J) Pre.
, 2016
संविधान संशोधनों में से किसके द्वारा भारत में महिलाओं के लिए ग्राम पंचायतों में 1/3 (एक-तिहाई) स्थान आरक्षित किया गया है?
उत्तर : 73वां,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
UPPCS (Mains)
, 2016