- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- यांत्रिकी
अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति को किस अनुच्छेद के अंतर्गत मौलिक, सामाजिक-आर्थिक, राजनीतिक तथा सांस्कृतिक अधिकार दिया गया?
उत्तर : अनुच्छेद 17,
MPPCS (Pre)
, 2017
संविधान के 42वें संशोधन अधिनियम, 1976 द्वारा अन्तः स्थापित किए गए 11 मूल कर्त्तव्यों के लिए संवैधानिक प्रावधान है
उत्तर : भाग 4(क), अनुच्छेद 51(क) ,
UPPCS (Mains)
, 2017
भारतीय संविधान में ‘स्वतंत्रता का अधिकार’ चार अनुच्छेदों द्वारा प्रदान किया गया है जो हैं
उत्तर : अनुच्छेद 19 से अनु- 22 तक,
UPPCS (Mains)
, 2016
अनुच्छेद 21(क) के अंतर्गत छः से चौदह वर्ष के सभी बच्चों को निःशुल्क व अनिवार्य शिक्षा प्रदान करने के प्रावधान को मूल अधिकारों की श्रेणी में रखने की प्रमुख वजह क्या हैं?
उत्तर : प्रजातांत्रिक समाज में विकास के अवसर का आधार ,
UPPCS (Mains)
, 2016
भारत में, नागरिकों के मौलिक अधिकारों में संशोधन कौन कर सकता है?
उत्तर : संसद,
UPPCS (Pre)
, 2016
राज्य की शक्तियों पर नियंत्रक की भूमिका निभाता है
उत्तर : मूल अधिकार (भाग III, अनुच्छेद 12-35) ,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारतीय संविधान में ‘समानता का अधिकार’पांच अनुच्छेदों द्वारा प्रदान किया गया है, वे हैं
उत्तर : अनुच्छेद 14 से अनुच्छेद 18 तक ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
संविधान की आत्मा कहलाता है
उत्तर : संवैधानिक उपचारों के प्रति अधिकार (अनुच्छेद 32) ,
UPPCS (Mains)
, 2015
सम्पत्ति के अधिकार को समाप्त कर दिया गया
उत्तर : 44वां संशोधन द्वारा 1978 में,
UPPCS (Mains)
, 2015
भारतीय संविधान में समानता का अधिकार 5 अनुच्छेदों द्वारा स्वीकृत है। वे हैं
उत्तर : अनुच्छेद 14.18 ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में विधि की सम्यव्फ़ प्रक्रिया के सिद्धांत को शामिल किया गया है?
उत्तर : 21,
UPPCS (Mains)
, 2014
‘मौलिक अधिकार’क्या हैं?
उत्तर : वाद योग्य ,
MPPCS (Pre)
, 2013
किस आधार के कारण नागरिक की विचार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता है?
उत्तर : अवांछनीय आलोचना,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
बंदी बनाए गए व्यक्ति के मौलिक अधिकारों की रक्षा किस अनुच्छेद से प्रदत्त है?
उत्तर : अनुच्छेद 22 ,
UPPCS (Mains)
, 2013
प्रत्यक्ष बंदीकरण अधिनियम के अंतर्गत एक व्यक्ति बिना मुकदमा चलाए बंदी बनाया जा सकता है
उत्तर : माह के लिए,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
बिना कर्त्तव्य के उसी प्रकार है जैसे मनुष्य बिना परछाई के
उत्तर : अधिकार,
MPPCS (Pre)
, 2013
न्यायालय उपधारित कर सकता है कि अपराध गठित करने वाला कोई कृत्य ‘अस्पृश्यता’ के आधार पर किया गया था, यदि ऐसा अपराध --के संबंध में किया गया है।
उत्तर : अनुसूचित जाति के सदस्य ,
MPPCS (Pre)
, 2013
संविधान के अनुच्छेद 25 के अनुसार, धर्म-स्वातं=य का अधिकार किसके अधीन नहीं है?
उत्तर : मानववाद,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत शिक्षण संस्थाओं में, जिसमें गैर-सरकारी व गैर-अनुदान प्राप्त भी सम्मिलित हैं, अन्य पिछड़ों अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति हेतु आरक्षण की सुविधा प्रदान की गई है?
उत्तर : अनुच्छेद 15(5),
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त कौन-सा अधिकार गैर-नागरिकों को भी उपलब्ध है?
उत्तर : संवैधानिक निराकरण का अधिकार,
BPSC (Pre)
, 2011
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
कौन सा एक अधिकार राष्ट्रीय आपातकाल तक में भी समाप्त या सीमित नहीं किया जा सकता है?
उत्तर : व्यक्तिगत स्वतंत्रता तथा जीवन का अधिकार ,
BPSC (Pre)
, 2011
भारत के संविधान के अंतर्गत कौन-सा अनुच्छेद कारखानों में बालकों के नियोजन का प्रतिषेध करता है?
उत्तर : अनुच्छेद 24 ,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
MPPCS (Pre)
, 2013
संपत्ति के मौलिक अधिकार को कब समाप्त किया गया?
उत्तर : 1978 में संविधान के 44वें संशोधन द्वारा ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
UPPCS (Mains)
, 2015
भारतीय संविधान में कौन-सा अधिकार प्रदान नहीं करता है?
उत्तर : समान आवास का अधिकार ,
MPPCS (Pre)
, 2010
भारतीय संविधान के अंतर्गत अधिकारों में से कौन-सा एक अधिकार सभी व्यक्तियों को प्राप्त है?
उत्तर : विधि के समान संरक्षण का अधिकार,
UPPCS (GIC)
, 2010
किसी व्यक्ति को एक ही अपराध के लिए एक बार से अधिक अभियोजित और दंडित नहीं किया जाएगा
उत्तर : अनुच्छेद 20 (2),
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
बंधुआ मजदूर (उन्मूलन) अधिनियम संसद ने पारित किया था
उत्तर : 1976 में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
भारतीय संविधान में मूल अधिकारों को शामिल करने के लिए नेहरू रिपोर्ट ने कब समर्थन किया था
उत्तर : 1928,
UPPCS (Mains)
, 2009
समानता का अधिकार’संविधान के अनुच्छेदों में से किनके अंतर्गत दिया हुआ है?
उत्तर : अनुच्छेद 14, अनुच्छेद 15 और अनुच्छेद 16,
UPPCS (Pre)
, 2009
भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों में से एक लोक नियोजन के विषय में भारत के सभी नागरिकों को अवसर की समानता की प्रतिभूति प्रदान करता है?
उत्तर : अनुच्छेद 16 (1) और 16 (2),
UPPCS (Mains)
, 2009
भारतीय संविधान में मानव के दुर्व्यापार और बलात् श्रम पर प्रतिबंध लगाया जाता है
उत्तर : अनुच्छेद 23 के अंतर्गत,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
UPPCS (Mains)
, 2017
भारतीय संविधान में जैसा निहित है कौन-सा समानता के मौलिक अधिकार में सम्मिलित नहीं है?
उत्तर : आर्थिक समानता,
UPPCS (Spl.) (Mains)
, 2008
भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद अस्पृश्यता का उन्मूलन करता है और किसी भी रूप में इसके आचरण का निषेध करता है?
उत्तर : अनुच्छेद 17 ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
UPPCS (Pre)
, 2014
UPPCS (Mains)
, 2015
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में भाषण एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मूल अधिकार का प्रावधान है?
उत्तर : अनुच्छेद 19,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा किस वाद में यह सिद्धान्त प्रतिपादित किया गया कि संविधान के मूल ढांचे में किसी भी प्रकार का नकारात्मक परिवर्तन नहीं किया जा सकता? ध्यातव्य है कि मूल अधिकार संविधान के मूल ढांचे के अंतर्गत आते है
उत्तर : केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य,
UPPCS (Mains)
, 2007
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
किस वाद में सर्वोच्च न्यायालय ने अनुच्छेद 368(4) के प्रावधान द्वारा न्यायिक पुनर्विलोकन के सिद्धांत को सीमित करने वाले संशोधन को समाप्त करते हुए मूल ढांचे का सिद्धांत दिया तथा न्यायिक पुर्नालोकन को संविधान का आधारभूत ढांचा बताया
उत्तर : मिनर्वा मिल्स बनाम भारत सरकार ,
UPPCS (Mains)
, 2007
कौन सा मूल अधिकार विदेशी नागरिकों को प्राप्त नहीं है?
उत्तर : अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार ,
UPPCS (Pre)
, 2007
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
छः वर्ष की आयु से 14 वर्ष की आयु के बीच सभी बच्चों को शिक्षा का अधिकारः
उत्तर : मूल अधिकार है,
UPPCS (Pre)
, 2006
BPSC (Pre)
, 2011
भारतीय संविधान में संशोधन करके शिक्षा का अधिकार कब जोड़ा गया? -
उत्तर : 1 अप्रैल, 2010,
UPPCS (Pre)
, 2006
BPSC (Pre)
, 2011
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 में प्रयुक्त ‘हिंदू’ शब्द किसे सम्मिलित करता है?
उत्तर : हिंदुओं के अंतर्गत सिक्ख, जैन और बौद्ध धर्म शामिल किए गए है,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2014