- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Spl) (Mains)
भारत में ‘विनिवेश आयोग’ का प्रथम अध्यक्ष थे
उत्तर : जी.बी. रामकृष्ण,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2014
दलहनी फसलों के उत्पादन हेतु कौन-सा तत्व आवश्यक है?
उत्तर : कोबाल्ट,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2014
कृषि श्रम उत्पादकता सर्वाधिक है
उत्तर : पश्चिम उत्तरप्रदेश में
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2014
उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा वन्यजीव विहार कौन है
उत्तर : हस्तिनापुर,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2014
पर्यावरण संतुलन के संरक्षण से संबंधित है।
उत्तर : वन नीति, पर्यावरण (सुरक्षा) अधिनियम 1986, औद्योगिक नीति तथा शिक्षा नीति। ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2014
‘बेनिलक्स देश’ (Benelux Countries) कहा जाता है?
उत्तर : बेल्जियम, नीदरलैंडस, लक्जमबर्ग ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2014
कौन-सा राज्य भारत का ‘शक्कर का प्याला’ कहलाता है?
उत्तर : उत्तर प्रदेश,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2013
जीवन की भौतिक गुणवत्ता का सर्वाधिक उपयुक्त आंकलन है
उत्तर : शिशुमृत्युदर-साक्षरता ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2013
राष्ट्रीय नवीनीकरण निधि का गठन किया गया
उत्तर : सामाजिक सुरक्षाजाल मजदूरों हेतु,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2010
किस पशु का अंकन हड़प्पा संस्कृति की मुहरों पर नहीं मिलता है?
उत्तर : घोड़ा,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2009
पंचायती राज व्यवस्था से निम्न में से कौन-सी समिति संबद्ध नहीं है?
उत्तर : वी.के.आर. राव समिति ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
टमाटर के लाल रंग का कारण है
उत्तर : लाइकोपिन
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
कौन-सी ड्रग गिद्धों की समष्टि में ह्यस के लिए उत्तरदायी है।
उत्तर : डाक्लोफिनेक सोडियम ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
भारतीय वन्य जीव संस्थान स्थित है।
उत्तर : देहरादून,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
बजाज हिन्दुस्तान लिमिटेड एवं उत्तर-प्रदेश सरकार के मध्य 22/4/2010 को एक एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर के अनुसार बजाज हिन्दुस्तान लिमिटेड 90 मेगावाट की तापीय इकाई अपनी 5 चीनी मिलों में से प्रत्येक में लगाएगा। यह चीनी मिलें स्थित होंगी
उत्तर : पीलीभीत, शाहजहांपुर, बलरामपुर, गोंडा व लखीमपुर खीरी में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
कौन सा बाघ आरक्षित क्षेत्र दो राज्यों में विस्तृत है
उत्तर : पेंच,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
संविधान का कौन एक उपबंधित करता है कि मत बराबर होने की दशा में लोक सभा के अध्यक्ष का मत निर्णायक होगा और वह उसका प्रयोग करेगा?
उत्तर : अनुच्छेद 100 ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
तीसरी रेल कोच फैक्टरी स्थापित की जा रही है
उत्तर : रायबरेली में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
उच्चतम न्यायालय मामलों की सुनवाई नई दिल्ली में करता है, परंतु किसी अन्य स्थान पर भी सुनवाई कर सकता है
उत्तर : राष्ट्रपति के अनुमोदन से ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
ध्वनि की चाल का आरोही क्रम है
उत्तर : नाइट्रोजन > जल > इस्पात
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
किसी राज्य के राज्यपाल द्वारा जारी अध्यादेश का अनुमोदन किसके द्वारा होना आवश्यक है?
उत्तर : राज्य की विधायिका द्वारा,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
पृथ्वी पर सबसे पुराना जीव है
उत्तर : नील हरित शैवाल
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
कागज उद्योग राजमुन्द्री अवस्थित है
उत्तर : आंध्र प्रदेश में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
उत्तर-प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षीलेन प्रवेश नियंत्रित गंगा एक्सप्रेस वे परियोजना का विस्तार उत्तरप्रदेश के किन दो परस्पर अधिकतम दूरी वाले जनपदों के मध्य प्रस्तावित ह
उत्तर : नोएडा एवं बलिया,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
राज्य सरकार के मंत्रियों के वेतन एवं भत्तों का निर्धारण किसके द्वारा किया जाता है?
उत्तर : राज्य विधान सभा द्वारा,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
रिक्टर पैमाने के लिए प्रयोग होता है
उत्तर : भूकम्पीय लहरों का आयाम
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
तापीय शक्ति क्षमताएं पश्चिम बंगाल का स्थान है
उत्तर : चतुर्थ (8683.83 MW) ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
सार्वजनिक लेखा समिति अपनी आख्या किसे प्रस्तुत करती है?
उत्तर : संसद को,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2010
किस संविधान अनुच्छेद के अंतर्गत भारत के राष्ट्रपति मूल अधिकारों के कार्यान्वयन को स्थगित कर सकते हैं (अनुच्छेद 20 एवं 21 के अतिरिक्त)?
उत्तर : अनुच्छेद 359,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
अंगूर में प्रचूर मात्र में पाया जाने वाला आर्गेनिक अम्ल है
उत्तर : टारटेरिक अम्ल
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
किस एक की सिफारिशों के आधार पर संघ एवं राज्यों के बीच वित्तीय वितरण होता है?
उत्तर : वित्त आयोग ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2010
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
वित्त आयोग में एक चेयरमैन के अतिरिक्त कितने सदस्य होते है?
उत्तर : चार अन्य सदस्यए,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
मस्टर्ड गैस का उपयोग किया जाता है
उत्तर : रासायनिक युद्ध में
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
वर्तमान में उत्तर-प्रदेश में मंडलों और जनपदों की संख्या कितनी है?
उत्तर : 18:75,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
वह देश जो अरीय अपवाह का उदाहरण प्रस्तुत करता है
उत्तर : श्रीलंका,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
रियोग्रांडे नदी सीमा बनाती है
उत्तर : मेक्सिको एवं संयुक्त राज्य अमेरिका के मध्य ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
गेहूं उत्पादन के अवरोही क्रम में है
उत्तर : चीन, भारत, यूएसए, रूस,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
किस राज्य का क्रोमाइट उत्पाद में लगभग एकाधिकार है?
उत्तर : ओडिशा,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
‘बहार’ एक प्रसिद्ध प्रजाति है
उत्तर : अरहर की ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2013
उस स्थल का नाम बताइए जहाँ से प्राचीनतम स्थायी जीवन के प्रमाण मिले हैं
उत्तर : मेहरगढ़,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008