- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पदार्थ की अवस्था
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्त होती है?
उत्तर : अनुच्छेद 148,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
किसको अपने कर्त्तव्यों के पालन में भारत के राज्यक्षेत्र में सभी न्यायालयों में सुनवाई का अधिकार होगा?
उत्तर : महान्यायवादी को,
UPPCS (Pre)
, 2015
भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक को किस प्रकार पद से हटाया जा सकता है?
उत्तर : उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों को हटाए जाने की रीति के अनुसार,
UPPCS (R.I.)
, 2014
नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की टीका टिप्पणी पर उचित कार्यवाही करने की अंतिम जिम्मेदारी है
उत्तर : संसद की,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
लोक वित्त सरकार के वित्तीय क्रियाकलापों का अध्ययन है। इसके अंतर्गत आते हैं
उत्तर : व्यावसायिक बैंकों के कार्य निष्पादन ,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत के महान्यायवादी को किसके द्वारा नियुक्त किया जाता है?
उत्तर : राष्ट्रपति द्वारा ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के संघ के लेखा संबंधी प्रतिवेदनों को सर्वप्रथम किसको प्रस्तुत किया जाता है?
उत्तर : भारत के राष्ट्रपति को ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
किसके द्वारा भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के पद का सृजन किया गया है?
उत्तर : संविधान द्वारा ,
UPPCS (Pre)
, 2012
लोक निधि के फलोत्पादक और आशयित प्रयोग को सुनिश्चित करने के साथ-साथ भारत में नियंत्रक महालेखा परीक्षक (CAG) के कार्यालय का महत्त्व क्या है?
उत्तर : CAG की मंत्रलयों द्वारा कार्यान्वित परियोजनाओं या कार्यक्रमों पर जारी किए गए प्रतिवेदनों पर लोक लेखा समिति विचार-विमर्श करती है। प्रतिवेदनों से मिली जानकारियों के आधार पर जांचकर्त्ता एजेंसियां उन लोगों के विरुद्ध आरोप दाखिल कर सकती हैं, जिन्होंने लोक निधि प्रबंधन में कानून का उल्लंघन किया हो,
IAS (Pre)
, 2012
किसे संसद को संबोधित करने का अधिकार प्राप्त है?
उत्तर : भारत के महान्यायवादी को,
UPPCS (Pre)
, 2011
कौन संसद की लोक लेखा समिति की बैठकों में उपस्थित रहता है?
उत्तर : भारत के नियंत्रक-महालेखा ,
UPPCS (Mains)
, 2011
लोक निधि का अभिभावक किसे कहा जाता है?
उत्तर : नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ,
UPPCS (Pre)
, 2008
भारत के सी-ए-जी- (नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक) कार्य करते हैं
उत्तर : लोक-वित्त संरक्षक के रूप में,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
भारत के प्रथम विधि अधिकारी के रूप में कौन जाना जाता है?
उत्तर : भारत का महान्यायवादी ,
UPPCS (Pre)
, 2006
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
नियंत्रक एवं लेखा परीक्षक की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा होती है। अपने पद से उसे हटाया जाता है
उत्तर : संसद के दोनों सदनों के संबोधन पर ,
UPPCS (Pre)
, 2006
भारत का नियंत्रक एवं महालेखाकार एक मित्र एवं मार्गदर्शक होता है
उत्तर : लोक लेखा समिति ,
UPPCS (Mains)
, 2006
किसे संसद के दोनों सदनों में बोलने, अन्य कार्यवाहियों में सम्मिलित होने एवं किसी भी संसदीय कमेटी का सदस्य होने का अधिकार तो है, परंतु उसे वोट देने का अधिकार नहीं है?
उत्तर : भारत के अटॉर्नी जनरल ,
UPPCS (Mains)
, 2005
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
IAS (Pre)
, 2013
1971 का संशोधन (महालेखा नियंत्रक के कर्त्तव्य, शक्तियों और सेवा स्थिति) अधिनियम लेखांकन और लेखा परीक्षण को पृथक करता है और सी-ए-जी- को लेखों की तैयारी के उत्तरदायित्व से मुक्ति देता है। यह संशोधन किया गया
उत्तर : 1976 में ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
पार्लियामेंट (संसद) के किसी सदन के सदस्य न होने पर भी सदन की बैठक में कौन भाग ले सकता है?
उत्तर : भारत का अटॉर्नी जनरल (महान्यायवादी) ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
राज्य सरकार को कानूनी मामलों में सलाह देने के लिए अधिकृत है
उत्तर : महाधिवक्ता,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2014
कानूनी विषयों पर राज्य सरकार को कौन परामर्श देता है?
उत्तर : एडवोकेट जनरल ,
45th BPSC (Pre)
, 2001
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति की जाती है
उत्तर : राष्ट्रपति द्वारा ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
कर्त्तव्यों में से कौन से एक भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक द्वारा पालन नहीं किया जाता?
उत्तर : सार्वजनिक धन की प्राप्ति और निर्गम का नियंत्रण करना और यह सुनिश्चित करना कि सार्वजनिक राजस्व राजकोष में जमा हो,
IAS (Pre)
, 2001
UPPCS (Mains)
, 2004
भारत सरकार को कानूनी विषयों पर कौन परामर्श देता है?
उत्तर : अटॉर्नी जनरल,
49th BPSC (Pre)
, 2000
वह भारत के राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता है उसमें वहीं योग्यताएं होनी चाहिए जो सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की होती हैं
उत्तर : भारत के महान्यायवादी ,
IAS (Pre)
, 2000
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
भारत के अटॉर्नी जनरल मुख्य विधि सलाहकार हैं
उत्तर : भारत सरकार के ,
UPPCS (Pre)
, 1995
UPPCS (Mains)
, 2008
भारत का सॉलिसिटर होता है
उत्तर : एक न्यायिक सलाहकार,
UPPCS (Pre)
, 1994
भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के पद पर नियुक्ति का कार्यकाल होता है
उत्तर : 6 वर्ष ,
UPPCS (Pre)
, 1993
सॉलिसिटर जनरल क्या होता है?
उत्तर : कानूनी सलाहकार,
UPPCS (Pre)
, 1991