- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- RAS/RTS (Pre)
‘पीपुल्स वार ग्रुप’नामक आतंकवादी संगठन स्थित है
उत्तर : आंध्र प्रदेश में,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत लक्षित वर्ग कौन है?
उत्तर : रेखा के नीचे परिवारों की महिला सदस्य ,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
उज्जवला योजना के अधीन आवंटित बजट एवं लक्ष्य कितना है?
उत्तर : 8000 करोड़ रुपये (बजट), लक्ष्य 5 करोड़ परिवार,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
पहल (PAHAL) योजना के संदर्भ में सत्य है।
उत्तर : यह डी बी टी (DBT) के माध्यम से एल.पी.जी (LPG) अनुदान का हस्तांतरण करती हैं, यह जाम (JAM) का प्रथम प्रकार है। उपभोक्ताओ के बैंक खाते में LPG अनुदान का सीधा हस्तांतरण करती है ,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
अटल पेंशन योजना क्या है?
उत्तर : न्यूनतम पेंशन गारंटी योजना है, विशेष रूप से असंगठित क्षेत्र के मजदूरों हेतु है। कंट्रीब्यूशन राशि के बराबर राशि सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी जो रिटायर होने पर प्रभावी होगा ,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
भारत सरकार द्वारा चलाया गया ‘मिशन इंद्रधनुष’ संबंधित है?
उत्तर : बच्चों व गर्भवती महिलाओं का प्रतिरक्षण ,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
उपभोक्ता कीमत सूचकांक पर आधारित मुद्रा स्फीति की दर बढ़ती है, यदि
उत्तर : (1) रिवर्स रेपो दर कम कर दी जाती है (2) बैंक दर कम कर दी जाती है ,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
‘सीमांत स्थायी सुविधा दर’ तथा ‘निवल मांग और सावधि देयताएं’ पदबंध कभी कभी समाचार में आते हैं, इनका प्रयोग किया जाता है
उत्तर : बैंक कार्यों में,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद’ के संदर्भ में सत्य है
उत्तर : संघ का वित्तमंत्री इसका प्रमुख होता है। यह अर्थव्यवस्था के समष्टि सविवेक पर्यवेक्षण का अनुवीक्षण करता है, ,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
भारतीय अर्थव्यवस्था में मौद्रिक नीति के घटक है
उत्तर : खुली बाजार कार्यवाही (ओपेन मार्केट ऑपरेशन) तथा बैंक दर, ,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
अंतरराष्ट्रीय नकदी (लिक्विडिटी) की समस्या किसकी अनुपलब्धता से संबंधित है?
उत्तर : डॉलर एवं अन्य दुर्लभ मुद्राएं (हार्ड करेंसी) ,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
वर्ष, 1991 के बाद भारत के निर्यात में पर्याप्त वृद्धि दर्ज की गई है इसकी प्रमुख कारण क्या है?
उत्तर : रुपये का अवमूल्यन (इससे अतर्राष्ट्रीय बाजार में घरेलू उत्पादों की कीमत घट जाती है),
RAS/RTS (Pre)
, 2016
‘आयात आवरण’ (इंपोर्ट कवर) वर्णन करता है।
उत्तर : यह उन महीनों की संख्या बताता है जितने महीनों के आयात का भुगतान देश के अंतर्राष्ट्रीय रिजर्व द्वारा किया जा सकता है,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
वर्ष, 1972-73 और 1976-77 के अतिरिक्त भारत का अब तक व्यापार संतुलन रहा है
उत्तर : ऋणात्मक,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
‘व्यापार करने की सुविधा का सूचकांक’ (Ease of Doing Business Index) को जारी करता।
उत्तर : विश्व बैंक,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
‘वैश्विक आर्थिक संभावनाएं’ (ग्लोबल इकानॉमिक प्रास्पेक्टस) रिपोर्ट आवधिक रूप से जारी करता है।
उत्तर : विश्व बैंक,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
हल ही में IMF के SDR बॉस्केट में किस मुद्रा को जोड़ने का प्रस्ताव किया गया है?
उत्तर : रेनमिनबी (यूएस डॉलर यूरो, यूआन, येन, पाउंड),
RAS/RTS (Pre)
, 2016
आय ऊर्जा दक्षता ब्यूरों का स्टार लेवल पाते है।
उत्तर : छत के (सीलिंग) पंखे, विद्युत गीजर, नलिका रूप प्रतिदीप्ति लैप, ,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
‘नेट मीटरिंग’ संदर्भ सम्बंधित है।
उत्तर : उपभोक्ताओं द्वारा सौर ऊर्जा का उत्पादन एवं उपयोग ,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
एक राष्ट्रीय मुहिम ‘राष्ट्रीय गरिमा अभियान’ चलाई गई है
उत्तर : मैला ढोने की प्रथा को समाप्त करने और मैला ढोने वाले कर्मियों के पुनर्वास के लिए। ,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
‘सेमफेक्स’ योजना लागू की गई है
उत्तर : आर. सी. द्वारा,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
‘आई.एफ.सी. (International Finance Corporation) मसाला बॉन्ड’ के संदर्भ में सत्य है।
उत्तर : अंतराष्ट्रीय वित्त निगम, जो इन बॉन्डो को प्रस्तावित करता है, विश्व बैंक की एक शाखा है, ये रूपया अंकित मूल्य वाले बॉन्ड है और सार्वजनिक एंव निजी क्षेत्रक के ऋण वित्तीयन के स्रोत है ,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव’ OBOR का संदर्भ आता है।
उत्तर : चीन के मामले में,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
किसी प्रदेश की जैव विविधता के लिए संकट हो सकते हैं।
उत्तर : भूमंडलीय तापन, प्राकृतिकवास का विखण्डन तथा विदेशी प्रजातियों का आक्रमण, ,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
भारत में स्थापित पहला राष्ट्रीय उद्यान है।
उत्तर : जिम कार्बेट राष्ट्रीय पार्क,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
UPPCS (Pre)
, 2017
2011 की जनगणना के अनुसार, निम्न कथन राजस्थान में लिगानुपात के बारे में सही है-
उत्तर : 2011 में राजस्थान में लिगानुपात राष्ट्रीय औसत से कम था।, 2011 में राजस्थान के सभी जिलों में 1000 से कम था।, 2011 में राजस्थान के सभी जिलों के ग्रामीण क्षेत्रें में (पाली जिले के अलावा) लिगानुपात 1000 से कम था,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
खाने का सोडा किस नाम से जाना जाता है?
उत्तर : सोडियम बाइकार्बोनेट (NaCHO3)
RAS/RTS (Pre)
, 2016
UPPCS (Mains)
, 2017
हरे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए कैल्शियम कार्बाइड का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि यह उत्पन्न करता है
उत्तर : ऐसीटिलीन
RAS/RTS (Pre)
, 2016
फोटो वोल्टीय सेल संबंधित है
उत्तर : सौर ऊर्जा से
RAS/RTS (Pre)
, 2016
पशुओं, विशेषतः दुधारू-गाय, के अनुपूरक भोजन के रूप में प्रयुक्त जैव उर्वरक है
उत्तर : एजोला
RAS/RTS (Pre)
, 2016
किस बीमारी के लिए ट्राइवैलेंट के स्थान पर बाइवैलेंट ओ. आर. वी. देने का निर्णय भारत सरकार ने लिया है
उत्तर : पोलियो
RAS/RTS (Pre)
, 2016
‘एथलीट फुट’ बीमारी होती है
उत्तर : फफूंदी से
RAS/RTS (Pre)
, 2016
रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डी.आर.ओ.) ने ‘लुकोस्किन’ (Lukoskin) नामक एक औषधि विकसित की है। इसका इस्तेमाल के उपचार में किया जा रहा है
उत्तर : ल्यूकोडर्मा
RAS/RTS (Pre)
, 2016
सर्वप्रथम व्यावसायीकरण किए जाने वाला, आनुवंशिक रूप से अभियांत्रिक कृत फसल उत्पाद
उत्तर : फ्लेवर-सेवर टमाटर
RAS/RTS (Pre)
, 2016
सुनहरी (गोल्डन) चावल है
उत्तर : एक ट्रांसजेनिक चावल की किस्म जिसमें कैरोटीन के लिए जीन उपलब्ध है,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
कौन-सा अल्फा- लिनोलेनिक अम्ल (18 कार्बन युक्त ओमेगा-3 फैटी अम्ल) का सर्वोत्तम स्रोत है?
उत्तर : अलसी
RAS/RTS (Pre)
, 2016
कोयली (गुजरात) में स्थित तेल शोधक कारखाना आई.ओ.सी.एल. का उपक्रम है।
उत्तर : इसकी स्थापना अक्टूबर, 1965 में हुई थी,
RAS/RTS (Pre)
, 2015
अपने प्रभाव में सर्वाधिक स्फीतिकारी होने की संभावना है
उत्तर : बजट घाटे के वित्तीयन के लिए नई मुद्रा का सृजन ,
RAS/RTS (Pre)
, 2015
बैंक दर में वृद्धि सामान्यतः इस बात का संकेत है कि
उत्तर : केन्द्रीय बैंक महंगी मुद्रा नीति का अनुसरण कर रहा है, ,
RAS/RTS (Pre)
, 2015
अम्ल वर्षा में वर्षा जल एवं हिम को प्रदूषित करते हैं
उत्तर : सल्फर डाइऑक्साइड तथा नाइट्रोजन ऑक्साइड ,
RAS/RTS (Pre)
, 2015