- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- उष्मा
श्री मोहम्मद अंसारी का भारत के उप-राष्ट्रपति के रूप में क्रमांक है
उत्तर : 13 वां,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
उपराष्ट्रपति पद के लिए क्या पात्रताएं है?
उत्तर : उपराष्ट्रपति राज्यसभा का सभापति भी होता है - भारत का नागरिक, 35 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो, राज्यसभा में सदस्य निर्वाचित हेतु अर्घ्य हो,
UPPCS (Mains)
, 2005
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
उप-राष्ट्रपति को पदच्युत करने संबंधी प्रस्ताव प्रस्तुत किया जा सकता है
उत्तर : केवल राज्य सभा में ,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (Mains)
, 2013
भारतीय संविधान के निम्न अनुच्छेदों में से किस एक के अधीन राज्यपाल, राष्ट्रपति के विचार के लिए किसी विधेयक को आरक्षित कर सकता है?
उत्तर : अनुच्छेद 200,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
किस एक की अध्यक्षता ऐसे के द्वारा होती है जो उसका सदस्य नहीं होता है?
उत्तर : राज्य सभा सभापति,
UPPCS (Mains)
, 2004
भारत के उपराष्ट्रपति का निर्वाचन एवं निर्वाचक गण द्वारा किया जाता है, जिसके सदस्य होते हैं
उत्तर : संसद के दोनों सदनों के सभी सदस्य ,
UPPCS (Mains)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2012
Uttarakhand PCS (Pre)
राज्य सभा का सभापति कौन है?
उत्तर : उप-राष्ट्रपति ,
45th BPSC (Pre)
, 2001
भारत के उप-राष्ट्रपति का चुनाव किस तरह होता है?
उत्तर : लोक सभा और राज्य सभा के सांसदों द्वारा सीधे चुनाव से,
MPPCS (Pre)
, 1996