- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 48th To 52th BPSC (Pre)
भारतीय अर्थव्यवस्था में किस क्षेत्र का सर्वाधिक योगदान है?
उत्तर : सेवा क्षेत्र (श्रम आधारित अर्थव्यवस्था),
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2011
किस देश की सरकारी रिपोर्ट की येलो बुक कहा जाता है?
उत्तर : फ्रांस,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
हरित क्रांति से संबंधित हैं
उत्तर : उच्च उत्पादन देने वाली किस्म के बीज; सिंचाई; ग्रामीण विद्युतीकरण; ग्रामीण सड़कें और विपणन ,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
दक्षिण अमेरिका की सबसे बड़ी नदी है
उत्तर : अमेजन,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
अत्यधिक सूखा क्षेत्र हैं
उत्तर : चिली,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
यूरोप की एक पर्वत शृंखला है
उत्तर : आल्प्स,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
दक्षिणी गोलार्द्ध में सबसे बड़ा दिन है
उत्तर : 22 दिसम्बर ,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
ब्लॉक स्तर पर पंचायत समिति क्या है?
उत्तर : प्रशासनिक इकाई,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
सीमा सुरक्षा बल की स्थापना कब की गई?
उत्तर : 1965,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
इन्द्रधनुषी क्रांति का संबंध है
उत्तर : हरित-क्रांति से; श्वेत क्रांति से; नीली-क्रांति से (सम्पूर्ण कृषि क्षेत्र विकास),
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
कौन संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्य नहीं है?
उत्तर : जर्मनी,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
14 अगस्त, 2007 को संसद द्वारा भारतीय संविधान में संशोधन के उपरांत अब अनुसूचित जाति सूची में जातियों की संख्या कितनी है?
उत्तर : 1206,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
भारत में चलित न्यायालय किसका मानसपुत्र है
उत्तर : डॉ- ए-पी-जे- अब्दुल कलाम ,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
एक उच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपना त्यागपत्र किसे संबोधित करता है?
उत्तर : राष्ट्रपति को,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
श्री मोहम्मद अंसारी का भारत के उप-राष्ट्रपति के रूप में क्रमांक है
उत्तर : 13 वां,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
एक विधेयक जो संसद में प्रस्तुत किया जाता है कौन सी क्रिया के बाद अधिनियम बन जाता है
उत्तर : जब राष्ट्रपति अपनी सहमति दे देता है ,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
श्रीमती प्रतिभा पाटिल का भारतीय गणतंत्र के राष्ट्रपति के रूप में क्रम क्या है?
उत्तर : 13वां,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
पुस्तक ‘नाइनटीन एट्टी फोर’ किसके द्वारा लिखी गई है?
उत्तर : जॉर्ज ऑरवेल,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
भारत का 40 प्रतिशत सड़क परिवहन होता है
उत्तर : राष्ट्रीय राजमार्ग से,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
रेलवे का जोन मुख्यालय हाजीपुर स्थित है
उत्तर : बिहार में,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार भारत में 50 प्रतिशत से अधिक निर्धन किन चार राज्यों में निवास करते हैं?
उत्तर : बिहार, उ.प्र., म.प्र., उड़ीसा ,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
यूरो मुद्रा किस वर्ष प्रारंभ की गई?
उत्तर : 1 जनवरी, 1999 ,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
राष्ट्रीय नियोजन में ‘रोलिंग प्लान’ की अवधारणा लागू की गई थी
उत्तर : जनता सरकार के द्वारा ,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
राजकोषीय घाटा है
उत्तर : बजटीय घाटे का योग और सरकार का बाजार ऋण तथा दायित्व,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
संशोधित मूल्य वर्धित कर का संबंध है
उत्तर : उत्पाद कर से,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
जी-15 है?
उत्तर : विकासशील देशों का संगठन ,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
जी-8 के सदस्य देश है।
उत्तर : कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, रूस (निलंबित), यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका, यूरोपीयन यूनियन,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
‘आसियान’ से तात्पर्य है।
उत्तर : एसोसिएशन ऑफ साउथ-ईस्ट एशियन नेशंस,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
भारतीय विकास फोरम (IDF) पहले जाना जाता था।
उत्तर : भारत सहायता क्लब ,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
वर्तमान में बिहार में संपत्ति का मुख्य स्रोत है।
उत्तर : कृषि,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
रक्त दाब का मापक यंत्र कौन सा है?
मनुष्य में एफ्रलाटॉक्सिन खाद्य विषाक्तन द्वारा सामान्यतः कौन सा अंग प्रभावित होता है?
शिक्षा में सुधार हेतु ब्रिटिश सरकार ने सैडलर विश्वविद्यालय आयोग कब नियुक्त किया?
उत्तर : 1917,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2010
‘नव नालंदा महाविहार’ किसके लिए विख्यात है?
उत्तर : पाली अनुसंधान संस्थान,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
पाटलिपुत्र के संस्थापक थे?
उत्तर : उदयिन,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
विश्व का पहला गणतंत्र वैशाली में किसके द्वारा स्थापित किया गया
उत्तर : लिच्छवी,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
सैंड्रोकोट्स से चंद्रगुप्त मौर्य की पहचान किसने की?
उत्तर : विलियम जोंस,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
ब्राह्मी लिपि को सर्वप्रथम किसने पढ़ा?
उत्तर : जेम्स प्रिंसेप,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
अंतिम मौर्य सम्राट था?
उत्तर : बृहद्रथ ,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
राजाओं में से किसका जैन धर्म के प्रति भारी झुकाव था?
उत्तर : खारवेल,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008