- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- वैदेशिक क्षेत्र और व्यापार
अगस्त 1947 में स्वतंत्रता दिवस के समारोह में कौन नेता कहीं भी सम्मिलित नहीं हुआ?
उत्तर : महात्मा गांधी,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत विभाजन के संदर्भ में 1947 में नियुक्त सीमा आयोग की अध्यक्षता किसने की थी?
उत्तर : रेडक्लिफ,
UPPCS (Mains)
, 2015
भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947 कब प्रभावी हुआ था?
उत्तर : जुलाई 18 1947 ई.,
UPPCS (Pre)
, 2014
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
भारत के विभाजन से संबंधित ‘माउंटबेटन योजना’ की सरकारी तौर पर घोषणा कब हुई थी?
उत्तर : 3 जून 1947,
MPPCS (Pre)
, 2014
नई दिल्ली में 1947 में आयोजित अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की बैठक में किसने विभाजन के प्रस्ताव का समर्थन किया था?
उत्तर : अबुल कलाम आजाद ,
UPPCS (Pre)
, 2014
किसने 1947 के कांग्रेस कमेटी की बैठक द्वारा विभाजन के प्रस्ताव के पारित होने को ‘राष्ट्रवाद का संप्रदायवाद के पक्ष में समर्पण’ के रूप में लिया?
उत्तर : डॉ. किचलू,
UPPCS (Pre)
, 2014
माउंटबेटन योजना आधार किसका बनी?
उत्तर : देश के विभाजन की,
UPPCS (Pre)
, 2013
जब भारत को स्वतंत्रता प्राप्त हुई थी यू-के में किस एक पार्टी की सत्ता थी?
उत्तर : लेबर पार्टी ,
UPPCS (Mains)
, 2012
स्वतंत्र भारत के पहले भारतीय गवर्नर-जनरल कौन थे?
उत्तर : सी. राजगोपालाचारी,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
संविधान को 26 जनवरी के दिन लागू करने का निर्णय क्यों किया गया?
उत्तर : कांग्रेस ने इस तिथि को 1930 में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया था,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
उत्तर : संविधान सभा,
MPPCS (Pre)
, 2010
14-15 अगस्त 1947 की मध्य रात्रि केंद्रीय असेम्बली में इकबाल का गीत ‘हिंदोस्तां हमारा’ तथा ‘जन-गण-मन’ किसने गया?
उत्तर : एम.एस. सुब्बालक्ष्मी ,
UPPCS (Pre)
, 2010
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1946 में मेरठ में आयोजित अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी?
उत्तर : जे.बी. कृपलानी,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
"भारतीय राष्ट्रवाद ब्रिटिश राज का शिशु था।" यह कथन किसका है?
उत्तर : आर. कोपलैंड,
UPPCS (GIC)
, 2010
लॉर्ड माउंटबेटन की अध्यक्षता में बनी विभाजन परिषद में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रतिनिधित्व किसने किया था?
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू; सरदार पटेल ने,
UPPCS (Mains)
, 2009
भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम’ (द इंडियन इंडिपेंडेंस एक्ट) किस तिथि को ब्रिटिश संसद द्वारा पारित किया गया?
उत्तर : जुलाई 1947 में,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
UPPCS (Mains)
, 2012
ब्रिटिश सरकार ने जून 1948 तक भारत छोड़ने की घोषणा कब की थी?
उत्तर : फरवरी 1947 में,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
कौन-सी योजना भारतीय स्वतंत्रता का आधार बनी?
उत्तर : माउंटबेटन योजना,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे?
उत्तर : लॉर्ड माउंटबेटन,
MPPCS (Pre)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत के प्रथम एवं अंतिम भारतीय गवर्नर जनरल कौन थे?
उत्तर : सी. राजगोपालाचारी ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
भारत का अंतिम वायसराय कौन था?
उत्तर : लॉर्ड माउंटबेटन,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
MPPCS (Pre)
, 2010
स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि मंत्री कौन थे?
उत्तर : बी.आर. अम्बेडकर ,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2012
14 जून 1947 को कांग्रेस के दिल्ली अधिवेशन में भारत के विभाजन का प्रस्ताव किसकी अध्यक्षता में स्वीकृत हुआ?
उत्तर : आचार्य जे.बी. कृपलानी ,
47th BPSC (Pre)
, 2005
UPPCS (Pre)
, 2007
स्वतंत्र भारत का अंतिम गवर्नर जनरल कौन था?
उत्तर : सी.राजगोपालाचारी,
46th BPSC (Pre)
, 2004
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
MPPCS (Pre)
, 2010
किसने कहा कि "ब्रिटिश शासन की सबसे अधिक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि भारत का एकीकरण था?"
उत्तर : के.एम. पणिक्कर,
UPPCS (Mains)
, 2004
भारत के स्वतंत्र होते समय इंग्लैंड का प्रधानमंत्री कौन था?
उत्तर : क्लीमेंट एटली ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की 14 जून 1947 को संपन्न हुई बैठक में भारत-विभाजन के विपक्ष में किसने मतदान किया था?
उत्तर : खान अब्दुल गफ्फार खां,
UPPCS (Pre)
, 2002
15 अगस्त 1947 को कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष था?
उत्तर : जे.बी. कृपलानी,
IAS (Pre)
, 2002
46th BPSC (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2015
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री की नियुक्ति किसने की थी?
उत्तर : गवर्नर जनरल ने,
UPPCS (Pre)
, 2001
भारतीयों को वर्ष 1947 में सार्वभौम सत्ता सौंपने की योजना किस नाम से जानी गई?
उत्तर : माउंटबेटन योजना,
UPPCS (Pre)
, 1994