- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- Uttarakhand PCS (Mains)
भारत में स्थानीय स्वशासन का जनक किसे माना जाता है?
उत्तर : लॉर्ड रिपन (स्थनीय एवं शासन 1882 का संकल्प),
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2015
ऊंचाई वाले स्थानों में भोजन पकाने के लिए नमक मिलाया जाता है क्यों?
उत्तर : ऊंचाई वाले स्थानों पर तापमान कम होता है, नमक से क्वथनाकं बढ़ जाता है
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2012
प्रेशर कुकर में हत्था किस पदार्थ का बनाया जाता है?
उत्तर : एबोनाइट
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2012
मिनामाता व्याधि का मुख्य कारक है
उत्तर : पारद विषक्तता
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2012
कम्प्यूटर में ‘पासवर्ड’ सुरक्षा करता है?
उत्तर : तंत्र के अनाधिकृत अभिगमन से,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2012
कौन-सी एक भारतीय कृषि की विशेषता नहीं है
उत्तर : बड़े खेतों की प्रधानता,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2010
शरीर में हीमोग्लोबिन का कार्य है
उत्तर : ऑक्सीजन का परिवहन
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2007
किस प्रकार के कम्प्यूटरों का सर्वाधिक प्रयोग किया जाता है?
उत्तर : माइक्रो कम्प्यूटर,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2007
सिंधु घाटी के लोग पूजा करते थे
उत्तर : पशुपति की,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
बौद्ध गुफा मंदिरों के लिए कौन-सा स्थानों प्रसिद्ध हैं?
उत्तर : अजंता,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
कोणार्क में स्थित है
उत्तर : सूर्य मंदिर,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
कौन एक भक्ति आंदोलन से जुड़ा नहीं है?
उत्तर : अमीर खुसरो,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
वाराणसी में प्रथम संस्कृत महाविद्यालय की स्थापना किसने की थी?
उत्तर : जोनाथन डंकन,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
राजा राम मोहन राय की समाधि कहां है?
उत्तर : ब्रिस्टल इंग्लैंड में,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
जब भारत स्वतंत्र हुआ उस समय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : जे.बी. कृपलानी,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
किस वर्ष भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरित की गई?
उत्तर : 1912,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
ऊधम सिंह ने लंदन में किसे मारा?
उत्तर : सर माइकल ओ’ डायर,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
उत्तर : 6 अप्रैल 1930 ,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
उत्तर : महात्मा गांधी ,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
सन् 1930 में अंग्रेज सरकार के विरुद्ध प्रसिद्ध ‘पेशावर कांड’ का नायक कौन था?
उत्तर : वीर चंद्रसिंह गढ़वाली,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
रबींद्रनाथ टैगोर की मृत्यु किस वर्ष हुई थी?
उत्तर : 7 अगस्त 1941,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
उत्तर : 1942,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
8 अगस्त 1942 में कांग्रेस ने भारत छोड़ो आंदोलन कहां से प्रारंभ किया था?
उत्तर : बंबई,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
‘अंधेर नगरी चौपट राजा’ नाटक किसने लिखा?
उत्तर : भारतेंदु हरिश्चंद्र,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
राष्ट्रभक्ति गीत ‘ए मेरे वतन के लोगों’ किस कवि के द्वारा लिखा गया?
उत्तर : प्रदीप द्वारा,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
ब्रिटिश सरकार ने जून 1948 तक भारत छोड़ने की घोषणा कब की थी?
उत्तर : फरवरी 1947 में,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
‘ओडिसी’ नृत्य किस राज्य से संबंधित है?
उत्तर : ओडिशा,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
भारत का अंतिम वायसराय कौन था?
उत्तर : लॉर्ड माउंटबेटन,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
MPPCS (Pre)
, 2010
स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि मंत्री कौन थे?
उत्तर : बी.आर. अम्बेडकर ,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2012
एवरेस्ट शिखर पर चढ़ने वाली प्रथम भारतीय नारी है
उत्तर : बछेंद्री पाल ,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
भारत को एक संविधान देने का प्रस्ताव संविधान द्वारा पारित किया गया था
उत्तर : जनवरी, 22, 1947 ,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया जा सकता है?
उत्तर : अनुच्छेद 61 के द्वारा ,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 में प्रयुक्त ‘हिंदू’ शब्द किसे सम्मिलित करता है?
उत्तर : हिंदुओं के अंतर्गत सिक्ख, जैन और बौद्ध धर्म शामिल किए गए है,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2014
कैबिनेट का तात्पर्य है?
उत्तर : कैबिनेट स्तर के मंत्री ,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
भारतीय संविधान का आठवीं सूची में मान्य सरकारी भाषाओं की संख्या कितनी है?
उत्तर : 22,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
48th To 42th BPSC (Pre)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2016
जून माह में, कहाँ पर दिन की अवधि अधिकतम होगी?
उत्तर : दिल्ली,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
उत्तराखंड के किस भाग में पाताल तोड़ कुएं पाए जाते हैं?
उत्तर : तराई में,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
महाकाली संधि में भारत और किस देश के मध्य है?
उत्तर : नेपाल,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
‘तीस्ता जल विद्युत परियोजना’ किस राज्य में स्थित है?
उत्तर : सिक्किम,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
उत्तराखंड में उगाया जाने वाला अनाज ‘मंडुआ’ (कोदा) का निर्यात अधिकांशतः किस देश को किया जा रहा है?
उत्तर : जापान,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006