- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- विद्युत ऊर्जा
‘सबके लिए सतत ऊर्जा दशक’ पहल है
उत्तर : संयुक्त राष्ट्र संघ का,
UPPCS (Pre)
, 2017
सौ फीसदी सौर ऊर्जा पर चलने वाला भारत का पहला केन्द्र शासित प्रदेश है
उत्तर : दीव,
UP ACF (Pre)
, 2017
तापीय ऊर्जा केन्द्र स्थित है
उत्तर : पतरातू में,
UP ACF (Pre)
, 2017
भारत के किन क्षेत्रें में भू-तापीय ऊर्जा स्रोत नहीं पाए गए हैं?
उत्तर : गंगा डेल्टा,
UPPCS (Pre)
, 2016
अणुशक्ति विद्युत निगम लिमिटेड एक संयुक्त उपक्रम है। भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम और
उत्तर : एन.टी.पी.सी. का,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
तप्तपानी
उत्तर : ओडिशा,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
भारत में प्रथम न्यूक्लियर ऊर्जा स्टेशन की स्थापना कहां हुई?
उत्तर : तारापुर (महाराष्ट्र),
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
‘मीठी-विरदी परमाणु ऊर्जा संयंत्र भावनगर किस देश के सहयोग से स्थापित किया जाएगा?
उत्तर : यू.एस.ए.,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
भारत का बीसवां परमाणु बिजली घर कौन-सा है?
उत्तर : कैगा (कर्नाटक),
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
परमाणु ऊर्जा हेतु भारी जल संयंत्र अधोलिखित में किस स्थान पर नहीं है?
उत्तर : कलपक्कम,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
कौन-सा पवन ऊर्जा के उत्पादन में प्रथम स्थान रखता है?
उत्तर : गुजरात,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
भूतापीय ऊर्जा पर आधारित मणिकर्ण बिजली संयंत्र किस राज्य में स्थित है?
उत्तर : हिमाचल प्रदेश,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
ऊर्जा का कौन-सा स्रोत व्यावसायिक स्रोत नहीं है?
उत्तर : बायोगैस,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
कौन-सा क्षेत्र ‘ज्वारीय ऊर्जा’ उत्पादन का प्रमुख क्षेत्र है?
उत्तर : खंभात की खाड़ी,
UPPCS (Pre)
, 2012
कौन विद्युत उत्पादन के क्षेत्र से संबंधित है?
उत्तर : एन.एच.पी.सी.,
MPPCS (Pre)
, 2012
भारत में ऊर्जा-उत्पादन में सर्वाधिक अंश है
उत्तर : ऊष्मीय (थर्मल) ऊर्जा,
UPPCS (Mains)
, 2011
कुडनकुलम नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र किस राज्य में स्थापित किया जा रहा है?
उत्तर : तमिलनाडु में,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारत अपने 25वें परमाणु विद्युत संयंत्र का निर्माण कर रहा है
उत्तर : रावतभाटा (राजस्थान) में ,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारत में प्रति व्यक्ति ऊर्जा की खपत वर्ष 1994 में थी।
उत्तर : 243 किग्रा तेल के बराबर ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
भारत में राज्य विद्युत बोर्डों की वित्तीय रुग्णता के कारण इस प्रकार है
उत्तर : कृषि एवं घरेलू उपभोक्ताओं को उत्पादन-लागत से कम पर बिजली पर विक्रय; प्रसारण एवं संवितरण हानियां काफी ज्यादा होती हैं। राज्य विद्युत बोर्डों के लिए वाणिज्यिक स्वायत्तता में कमी; राज्य सरकारों ने राज्य विद्युत बोर्डों के माध्यम से सामाजिक परिदान नीतियों को क्रियान्वित किया है ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
उड़ान एक गैस आधारित शक्ति परियोजना है
उत्तर : महाराष्ट्र में,
UPPCS (Mains)
, 2010
रामपुरा, जो भारत में प्रथम गांव अपना सौर ऊर्जा प्लांट लगाने वाला बना, वह कहां स्थित है?
उत्तर : उत्तर प्रदेश,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
किस देश के सहयोग से ओबरा ताप विद्युत केंद्र की स्थापना की गई थी?
उत्तर : रूस की ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
तापीय शक्ति क्षमताएं पश्चिम बंगाल का स्थान है
उत्तर : चतुर्थ (8683.83 MW) ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
वर्ष 2006-07 में भारत में कुल उत्पादित ऊर्जा में नाभिकीय ऊर्जा का प्रतिशत था
उत्तर : 3 प्रतिशत से कम,
UPPCS (Mains)
, 2007
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
राणा प्रताप सागर पर विद्युत गृह स्थापित है
उत्तर : कोटा में,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
ताप विद्युत संयंत्र पारस अवस्थित है
उत्तर : महाराष्ट्र में,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत में देश की भावी ऊर्जा मांग की आपूर्ति का आशाप्रद स्रोत
उत्तर : अणु ऊर्जा है,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
भारत के किस राज्य की बिजली की प्रति व्यक्ति क्षमता और उत्पादन में प्रथम स्थान है
उत्तर : गुजरात,
UPPCS (Mains)
, 2006
एन्नोर (चेन्नई)
उत्तर : तमिलनाडु,
UPPCS (Mains)
, 2005
भारत में ऊर्जा उत्पादन एवं उपभोग के संबंध में कौन-सा कथन सही नहीं है?
उत्तर : भारत में उत्पादित कुल व्यावसायिक ऊर्जा में गैर-पारम्परिक ऊर्जा स्रोतों का योगदान एक प्रतिशत से कम है, ,
47th BPSC (Pre)
, 2005
रामागुण्डम सुपर थर्मल पॉवर स्टेशन अवस्थित है
उत्तर : आंध्र प्रदेश,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
हाल के वर्षों में औसत अखिल भारतीय तापीय प्लान्ट लोड फैक्टर (पी-एल-एफ-) परिवर्तित होता रहा है
उत्तर : 70-75 प्रतिशत के बीच,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
तमिलनाडु के कुडनकुलम में रूस परमाणु रिएक्टर्स की कितनी इकाइयां लगाने हेतु राजी हुआ है?
उत्तर : 06,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
भारत में ऊर्जा का सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्रोत है
उत्तर : कोयला,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
भारत में प्रचुर मात्र में उपलब्ध महत्वपूर्ण नाभिकीय ईंधन है
उत्तर : थोरियम,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UPPCS (Mains)
, 2005