- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- विश्व भूगोल
स्वेज नहर के बन जाने के पश्चात् भारत और यूरोप के मध्य की सामुद्रिक दूरी में कितनी कमी आयी है?
उत्तर : 7,000 कि.मी,
UPPCS (Pre)
, 2018
नदियों में किसके मुहाने पर "पक्षी के पंजे" की आकृति वाला डेल्टा बनता है?
उत्तर : मिसीसिपी,
UPPCS (Pre)
, 2018
देशों में कौन-सा विश्व में आयोडीन का अग्रणी उत्पादक है?
उत्तर : चिली,
UPPCS (Pre)
, 2018
ग्रहों में कौन जीवन के अस्तित्व के लिए उपयुक्त हो सकता है?
उत्तर : मंगल,
UPPCS (Pre)
, 2018
किस यंत्र का भूकम्प तरंगों के मापन में उपयोग किया जाता है
उत्तर : सिस्मोग्राफ,
UPPCS (Mains)
, 2017
मिशिगन, सुपीरियर, ओन्टारियो एव ईरी में से कौन सी झील पूर्णतः संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है
उत्तर : मिशिगन,
UPPCS (Mains)
, 2017
ब्राजील में विशाल कहवा बागानों को कहा जाता है
उत्तर : फजेंडा,
UPPCS (Pre)
, 2017
गैबन, गिनी, गिनी बिसाऊ और गुयाना में कौन अफ्रीका महाद्वीप में स्थित नहीं है?
उत्तर : गुयाना,
UPPCS (Mains)
, 2017
तांबा के उत्पादक देश
उत्तर : चिली,
UPPCS (Mains)
, 2017
किस देश समूह की सीमा इजराइल से लगी हुई है?
उत्तर : लेबनान, सीरिया, जार्डन, मिस्र,
UPPCS (Mains)
, 2017
आर्कटिक महासागर का सबसे गहरा स्थान है
उत्तर : यूरेशियन बेसिने,
UPPCS (Mains)
, 2017
किसे फ्यूरोप की तेल राजधानीय् कहा जाता है?
उत्तर : एबरडीन को,
UPPCS (Pre)
, 2017
लाल सागर एक उदाहरण है
उत्तर : अक्षीय द्रोणी का ,
UPPCS (Mains)
, 2017
कौन सी नहर दक्षिण जर्मनी में आन्तरिक जलमार्ग के रूप में प्रयोग की जाती है?
उत्तर : लुडविग्स नहर ,
UPPCS (Pre)
, 2017
शीत महासागर धारा नहीं है
उत्तर : अगुलहास धारा,
UPPCS (Pre)
, 2017
विश्व में गन्ने का द्वितीय वृहत्तम उत्पादक है
उत्तर : भारत,
UPPCS (Mains)
, 2016
विश्व का द्वितीय वृहत्तम कहवा निर्यातक देश हैं
उत्तर : वियतनाम,
UPPCS (Mains)
, 2016
माही नदी प्रवाहित है
उत्तर : अरब सागर ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
बद्दू जनजाति किस देश में पाए जाते हैं
उत्तर : अरब,
UPPCS (Pre)
, 2016
मानव सदृश लघुतम कपि हैं
उत्तर : गिबन,
UPPCS (Pre)
, 2016
कौन महाद्वीप गोंडवाना लैंड का भाग नहीं था?
उत्तर : उत्तरी अमेरिका,
UPPCS (Mains)
, 2016
पृथ्वी पर मूलतः एक ही विशाल भूखण्ड था जिसे कहते हैं
उत्तर : पैंजिया,
UPPCS (Mains)
, 2016
नील नदी किस झील से निकलती है
उत्तर : ताना झील से,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
एशिया की सबसे लम्बी नदी है
उत्तर : यांग्टीसी नदी ,
UPPCS (Mains)
, 2016
काला सागर, सारगैसो सागर, अजोव सागर तथा कैस्पियन सागर में से किसमें तट रेखा नहीं है?
उत्तर : सारगैसो सागर,
UPPCS (Mains)
, 2016
सागरों का पश्चिम से पूर्व सही क्रम है
उत्तर : भूमध्य सागर, काला सागर, कैस्पियन सागर, अरल सागर, ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
सागरों का पश्चिम से पूर्व सही क्रम है
उत्तर : भूमध्य सागर, काला सागर, कैस्पियन सागर, अरल सागर, ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
खमसिन स्थानीय पवन किस क्षेत्र से संबंधित हैं
उत्तर : मिस्र,
UPPCS (Pre)
, 2016
कौन भारत का ‘6 खनिज भंडार’ के नाम से जाना जाता है?
उत्तर : छोटा नागपुर का पठार,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
टैगा वन विशिष्टता है
उत्तर : समशीतोष्ण क्षेत्र की,
UPPCS (Mains)
, 2016
सभी प्रकार के जलवायु कटिबंध किस महाद्वीप में मिलते हैं?
उत्तर : एशिया में,
UPPCS (Mains)
, 2016
पेनाइन (यूरोप), अप्लेशियन (अमेरिका)और अरावली (भारत) उदाहरण है
उत्तर : पुरानी पर्वत शृंखला के,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
विश्व की दूसरी सबसे गहरी झील है
उत्तर : टांगनिका झील,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
ग्रेट स्लेव झील स्थित हैं
उत्तर : कनाडा ,
UPPCS (Pre)
, 2015
एक हजार झीलों का देश कहा जाता है
उत्तर : फिनलैंड,
UPPCS (Mains)
, 2015
वेनेजुएला में अवस्थित जल प्रपात है
उत्तर : एंजेल जल प्रपात,
UPPCS (R.I.)
, 2015
विश्व की प्राचीनतम तथा सबसे गहरी झील है
उत्तर : बैकाल झील,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
किसे ‘पर्वतों का सागर’ कहा जाता है?
उत्तर : ब्रिटिश कोलम्बिया को ,
UPPCS (Mains)
, 2015
वायुमंडल के विभिन्न मंडल, उनके पृथ्वी के धरातल से बढ़ती दूरी के अनुक्रम में सही व्यवस्थित है
उत्तर : क्षोभमंडल, समतापमंडल, मध्यमंडल, तापीयमंडल ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
किसे प्रायः ‘लघु हिमकाल’ माना गया है?
उत्तर : 1650 ई. ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015