- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- जनजातियां
किस एक ने खिलाफत आंदेालन के दौरान हाजी-उल-मुल्क की पदवी त्याग दी थी?
उत्तर : हकीम अजमल खां,
UPPCS (Mains)
, 2014
किसने महात्मा गांधी की खिलाफत आंदोलन में भागीदारी की भर्त्सना की थी?
उत्तर : एम.ए. जिन्ना ,
UPPCS (Mains)
, 2013
‘खिलाफत आंदोलन’ के प्रमुख नेता कौन थे?
उत्तर : मौलाना मोहम्मद अली और शौकत अली,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2016
किस भारतीय नेता ने खिलाफत आंदोलन का समर्थन नहीं किया था?
उत्तर : मदन मोहन मालवीय,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
UPPCS (GIC)
, 2010
वह व्यक्ति कौन है? जिसने 4 अप्रैल 1919 को दिल्ली की जामा ‘मस्जिद के प्रवचन मंच से हिंदू-मुस्लिम एकता पर भाषा दिया?
उत्तर : स्वामी श्रद्धानंद,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
महात्मा गांधी ने खिलाफत आंदोलन का समर्थन क्यों किया?
उत्तर : गांधीजी ने अंग्रेजों के खिलाफ अपने आंदोलन में भारतीय मुसलमानों का सहयोग प्राप्त करना चाहा था,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
गांधीजी को किसने सावधान किया था मुस्लिम धार्मिक नेताओं और उनके अनुयायियों के कट्टरपन को प्रोत्साहित न करें?
उत्तर : मुहम्मद अली जिन्ना,
UPPCS (Pre)
, 2002
UPPCS (GIC)
, 2010
कांग्रेस ने खिलाफत आंदोलन का समर्थन क्यों किया?
उत्तर : खलीफा की पुनःस्थापना के लिए; मुसलमानों की सहानुभूति प्राप्त करने के लिए,
UPPCS (Pre)
, 2002
1921 का मोपला आंदोलन किस आंदोलन की शाखा थी?
उत्तर : खिलाफत आंदोलन की,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
खिलाफत आंदोलन का परिणाम क्या हुआ?
उत्तर : हिंदू-मुस्लिम मतभेदों में कमी आई,
UPPCS (Pre)
, 1996
किसने खिलाफत आंदोलन को ‘हिंदुओं और मुसलमानों की एकता के एक ऐसे अवसर’ के रूप में देगा जो सौ वर्षों में भी पुनः प्रस्तुत नहीं होगा?
उत्तर : महात्मा गांधी,
40th BPSC (Pre)
, 1995
1920 की खिलाफत कमेटी की सभा जिसने गांधी को असहयोग आंदोलन के नेतृत्व को संभालने का अनुरोध किया था वह किस शहर में हुई थी?
उत्तर : इलाहाबाद ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
वर्ष 1919 में अखिल भारतीय खिलाफत सम्मेलन का अध्यक्ष किसे चुना गया?
उत्तर : महात्मा गांधी,
UPPCS (Mains)
, 1993