- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- अपवाह तंत्र
जोग जलप्रपात से नदी का उद्गम है
उत्तर : शरावती (कर्नाटक),
UPPCS (Pre)
, 2017
यमुना एक्शन प्लान औपचारिक रूप से प्रारंभ किया गया था
उत्तर : 1993 में,
UPPCS (Mains)
, 2016
यमुना एक्शन प्लान औपचारिक रूप से प्रारंभ किया गया था
उत्तर : 1993 में,
UPPCS (Pre)
, 2016
कावेरी नदी कौन-से राज्यों से होकर गुजरती है?
उत्तर : कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु,
42nd BPSC (Pre)
, 2016
कौन अपने मार्ग में परिवर्तन करने के लिए कुख्यात है?
उत्तर : कोसी,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
कहां पर भागीरथी एवं अलकनंदा नदियां मिलती हैं?
उत्तर : देव प्रयाग,
MPPCS (Pre)
, 2015
UPPCS (Pre)
, 2016
वर्ष के अधिकांश समय में यमुना नदी मृत हो जाती है
उत्तर : दिल्ली और आगरा के मध्य,
UPPCS (Pre)
, 2015
भारत में ‘यारलुंग सांगपों नदी’ को किस नाम से जाना जाता है?
उत्तर : ब्रह्मपुत्र,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
किसको दक्षिण की गंगा कहा जाता है?
उत्तर : कावेरी को,
UPPCS (Pre)
, 2015
दूध गंगा नदी स्थित है
उत्तर : जम्मू-कश्मीर,
UPPCS (J) Pre.
, 2015
कौन-सी नदियां बंगाल की खाड़ी में गिरती हैं?
उत्तर : गंगा, ब्रह्मपुत्र तथा गोदावरी, महानदी, कृष्णा तथा कावेरी,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
नहरों में से किसे दामोदर नदी से निकाला गया है?
उत्तर : ईडेन नहर,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
बांधों में से कौन बेतवा नदी पर बनाया गया है?
उत्तर : राजघाट बांध,
UPPCS (Pre)
, 2015
अंचार झील स्थित है
उत्तर : जम्मू-कश्मीर में ,
UPPCS (Mains)
, 2015
कुंचीकल जलप्रपात की सही ऊंचाई कौन-सी है?
उत्तर : 455 मीटर,
UPPCS (Pre)
, 2015
किसको ‘रहस्यमयी झील’ कहा जाता है?
उत्तर : रूपकुण्ड झील,
UPPCS (Mains)
, 2015
जम्मू और कश्मीर में कौन-सी झील अवस्थित है?
उत्तर : अंचार झील (श्रीनगर),
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
सूरजकुण्ड झील अवस्थित है
उत्तर : हरियाणा में,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
सुंदरबन डेल्टा का निर्माण करने वाली नदियां हैं
उत्तर : गंगा और ब्रह्मपुत्र,
MPPCS (Pre)
, 2014
बेतवा नदी मिलती है
उत्तर : यमुना से,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
नर्मदा घाटी उदाहरण है
उत्तर : भ्रंश घाटी का,
MPPCS (Pre)
, 2014
दक्षिण भारत की नदियां प्रमुख रूप से कौन-सा अपवाह तंत्र रखती हैं?
उत्तर : वृक्षनुमा,
UPPCS (Pre)
, 2014
कौन-सी नदी ओडिशा में अपना डेल्टा बनाती है?
उत्तर : महानदी,
UPPCS (J) Pre.
, 2014
भारत की सबसे लम्बी प्रायद्वीपीय नदी है
उत्तर : गोदावरी,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
भारत की कौन सी नदी हिमालय की सभी श्रेणियों को काटती है?
उत्तर : ब्यास,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
अंतःस्थलीय अपवहन नदी का उदाहरण है
उत्तर : घग्घर,
MPPCS (Pre)
, 2014
मुम्बई की मीठी नदी किस झील से निकलती है?
उत्तर : विहार झील,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
भारत के कौन से जलप्रपात गोवा में स्थित है?
उत्तर : दूधसागर प्रपात,
UPPCS (Mains)
, 2014
चिल्का झील स्थित है
उत्तर : ओडिशा में,
MPPCS (Pre)
, 2014
भारत की झीलों में से कौन असम में अवस्थित है?
उत्तर : चपनाला झील,
UPPCS (Mains)
, 2014
गंगा नदी उदाहरण है
उत्तर : पूर्ववर्ती अपवाह का,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
किस नदी के तह पर बद्रीनाथ का प्रसिद्ध मंदिर स्थित है?
उत्तर : अलकनंदा,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
कौन-सी नदी भ्रंशघाटी से होकर प्रवाहित होती है?
उत्तर : ताप्ती,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
प्रायद्वीपीय भारत की नदियों में से कौन-सी सबसे लम्बी नदी है?
उत्तर : गोदावरी,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
कौन-सी नदी सर्वाधिक प्रदूषित है?
उत्तर : दामोदर,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
नदियों में से कौन अपने मार्ग में परिवर्तन करने के लिए कुख्यात है?
उत्तर : कोसी,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
किशनगंगा एक सहायक नदी है
उत्तर : झेलम की,
UPPCS (J) Pre.
, 2013
लेह अवस्थित है
उत्तर : सिन्धु नदी के दाएं तट पर,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013