- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- संविधान के प्रमुख उपबंध
संसद एवं विधान सभाओं में अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जनजातियों के लिए सीट आरक्षित करने में सहायक किस एक्ट ने कम्युनल अवार्ड के उद्देश्य को धराशायी कर दिया?
उत्तर : पूना पैक्ट ,
UPPCS (Mains)
, 2005
द्वितीय महायुद्ध कब समाप्त हुआ?
उत्तर : 1945,
MPPCS (Pre)
, 1995
द्वितीय विश्व युद्ध के संबंध में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की क्या नीति थी?
उत्तर : पूर्ण स्वतंत्रता का आश्वासन मिलने पर ब्रिटेन से सहयोग,
UPPCS (Pre)
, 1993
द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था?
उत्तर : विंस्टन चर्चिल ,
38th BPSC (Pre)
, 1992
Showing 1-6 of 6 items.