- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- जलवायु
वैश्विक उष्मन के फलस्वरूप किसकी बारम्बारता और प्रचंडता बढ़ रही है?
उत्तर : केवल चक्रवात की, केवल तूफान की, केवल बवण्डर की ,
UPPCS (Pre)
, 2018
वर्षा की मात्र निर्भर करती है
उत्तर : वायुमंडल में नमी पर,
UPPCS (Pre)
, 2017
भारत में जलवायु परिवर्तन से सामाजिक तनाव बढ़ रहा है
उत्तर : मौसम की चरम दशा की बारंबारता एवं तीव्रता से खाद्य सुरक्षा पर गंभीर प्रभाव पड़ेंगे,
UPPCS (Pre)
, 2017
दक्षिण-पश्चिम मानसून काल में से सबसे कम वर्षा कहां होती है?
उत्तर : चेन्नई,
UPPCS (Pre)
, 2016
मंजरी बौछारें
उत्तर : कर्नाटक,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
भारत के किस राज्य में अधिकतम औसत वार्षिक वर्षा होती है?
उत्तर : सिक्किम में,
UPPCS (Pre)
, 2016
कौन-सा एक सबसे सूखा स्थान है?
उत्तर : लेह,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
सन् 2004 की सुनामी द्वारा भारत का कौन-सा तट सर्वाधिक दुष्प्रभावित हुआ था?
उत्तर : कोरोमण्डल तट,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
‘मानसून’ शब्द की व्युत्पत्ति हुई
उत्तर : अरबी भाषा से,
MPPCS (Pre)
, 2013
महाराष्ट्र के कोयना क्षेत्र के निकट भविष्य में अधिक भूकंप प्रभावित होने की संभावना है
उत्तर : कोयना बांध एक पुराने भ्रंश-तल पर अवस्थित है, जो कोयना जलाशय में जल-स्तर के परिवर्तन के साथ अधिक सक्रिय हो सकता है,
UPPCS (Pre)
, 2013
भारत के किस क्षेत्र में शीतकाल में वर्षा होती है?
उत्तर : उत्तर-पश्चिम,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत में ‘सुनामी वार्निंग सेन्टर’ अवस्थित है
उत्तर : हैदराबाद में,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग स्थापित है
उत्तर : नई दिल्ली में,
UPPCS (Mains)
, 2012
उत्तर प्रदेश का कौन-सा क्षेत्र सर्वाधिक बाढ़ प्रभावित है?
उत्तर : पूर्वी क्षेत्र,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत के किस भाग में सर्वाधिक दैनिक-तापांतर पाया जाता है?
उत्तर : राजस्थान के मरुस्थलीय क्षेत्रों में,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
अमृतसर एवं शिमला लगभग एक ही अक्षांश पर स्थित हैं, परंतु उनकी जलवायु में भिन्नता कारण है
उत्तर : उनकी ऊंचाई में भिन्नता,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
कौन-सी एक प्रकार की जलवायु की छत्तीसगढ़ राज्य में फैलाव पाया जाता है?
उत्तर : आर्द्र-दक्षिण-पूर्व,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
कौन-सी जल प्रबंधन युक्ति भारत में लागत का अधिकतम लाभ देने वाली है?
उत्तर : वर्षा के जल का संचयन,
MPPCS (Mains)
, 2011
झारखंड में वर्षा किस मानसून से होती है?
उत्तर : दक्षिण-पश्चिमी मानसून,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
कहां पर आर्द्र जलवायु का अनभुव होता है?
उत्तर : कोच्चि, तेजपुर,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
किस स्थान पर सबसे कम वार्षिक वर्षा होती है?
उत्तर : लेह,
UPPCS (J) Pre.
, 2010
भारतवर्ष में सर्वाधिक वर्षा क्षेत्र में होती है
उत्तर : पश्चिमी घाट, हिमालय क्षेत्र तथा मेघालय ,
MPPCS (Pre)
, 2010
उत्तरी-पूर्वी मानसून से सबसे अधिक वर्षा प्राप्त करने वाला राज्य है?
उत्तर : तमिलनाडु,
UPPCS (Pre)
, 2009
भारत की सर्वाधिक वर्षा मुख्यतः प्राप्त होती है
उत्तर : दक्षिण-पश्चिम मानसून से,
52rd To 55th BPSC (Pre)
, 2008
चेरापूंजी अवस्थित है
उत्तर : मेघालय राज्य में,
MPPCS (Pre)
, 2008
जब पुष्कर की पहाडि़यों में भारी वर्षा होती है, तो बाढ़ कहां आती है?
उत्तर : बालोतरा,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
भारत के अधिकतर भागों में वर्षा साल के कितने महीनों में होती है
उत्तर : चार महीनों में होती है,
UPPCS (Pre)
, 2008
तमिलनाडु में शरदकालीन वर्षा अधिकांशतः जिन कारणों से होती है, वे हैं
उत्तर : उत्तरी-पूर्वी मानसून,
UPPCS (Pre)
, 2008
RAS/RTS (Pre)
, 2010
भारत के किस राज्य में मानसून का आगमन सबसे पहले होता है?
उत्तर : केरल,
UPPCS (Pre)
, 2006
भारत में ग्रीष्म कालीन मानसून के प्रवाह की सामान्य दिशा है
उत्तर : दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
MPPCS (Pre)
, 2012
भारत का कौन-सा क्षेत्र उच्चत तीव्रता की भूकंपीय मेखला में नहीं आता है?
उत्तर : कर्नाटक का पठार,
UPPCS (Pre)
, 2006
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
तमिलनाडु में मानसून के सामान्य महीने कौन-से हैं?
उत्तर : नवंबर-दिसंबर,
MPPCS (Pre)
, 2005
चक्रवात से प्रभावित क्षेत्र है
उत्तर : मध्य-पूर्वी भारत,
47th BPSC (Pre)
, 2005
देश के पहले आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना जहाँ की जा रही है, वह है
उत्तर : लातूर (महाराष्ट्र),
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
हिमालय के भूस्खलन की आवृत्ति में वृद्धि हुई है
उत्तर : हाल के वर्षों में हिमालय के बड़े पैमाने पर खनन कार्य हुआ है,
UPPCS (Mains)
, 2003
पश्चिमी तट की तुलना में पूर्वी तट चक्रवातों द्वारा अधिक प्रभावित है
उत्तर : भारत का पूर्वी तट उत्तर-पूर्वी व्यापारिक हवाओं की मेखला में पड़ता है,
UPPCS (Pre)
, 2003
किसमें सर्वाधिक प्राकृतिक आपदाएं छरिता होती हैं?
उत्तर : ओडिशा,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
किन राज्यों में जाड़े के मौसम में बारिश मिलती है?
उत्तर : तमिलनाडु,
44th BPSC (Pre)
, 2000