- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2002
बोरलॉग पुरस्कार, किस एक विज्ञान क्षेत्र में दिया जाता है
उत्तर : कृषि विज्ञान,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
उड़ाका पक्षियों में सबसे ऊंचे कद वाला है
उत्तर : सारस,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
खाद्य एवं कृषि संगठन मुख्यालय स्थित है
उत्तर : रोम,
UPPCS (Mains)
, 2002
बरमूडा त्रिभुज अवस्थित है
उत्तर : पश्चिमी उत्तरी अटलांटिक महासागर में ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2008
विश्व में पहला परमाणु बिजलीघर स्थापित किया गया था
उत्तर : यू.एस.ए. में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
कौन-सी मिट्टी चाय बागानों के लिए उपयुक्त है?
उत्तर : अम्लीय,
UPPCS (Pre)
, 2002
कौन-सा वृक्ष समुद्र तल में सर्वाधिक ऊंचाई पर पाया जाता है?
उत्तर : देवदार,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
सामाजिक वानिकी में प्रयुक्त बहुउद्देशीय वृक्ष का एक उदाहरण है
उत्तर : खेजरी,
UPPCS (Mains)
, 2002
लीसा प्राप्त होता है
उत्तर : चीड़ के वृक्ष से ,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
महाराष्ट्र में कौन-सी एक फसल ‘श्वेत स्वर्ण’ के नाम से जानी जाती है?
उत्तर : कपास,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
‘कौशल’ किस फसल की उन्नत प्रजाति है
उत्तर : मूंगफली,
UPPCS (Mains)
, 2002
भारत के सर्वाधिक कोयला भंडार पाए जाते हैं
उत्तर : झारखंड में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UPPCS (Mains)
, 2009
टिहरी बांध का उत्तराखंड प्रदेश में निर्माण किया जा रहा है
उत्तर : भागीरथी नदी पर,
UPPCS (Pre)
, 2002
लिग्नाइट निकृष्ट कोटि का कोयला है
उत्तर : जिसमें कार्बन की मात्र 35-40 प्रतिशत है,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
हाल में रिलायंस इंडस्ट्रीज लि- द्वारा भारत के किस भाग में प्राकृतिक गैस के प्रचुर भंडार का पता लगाया गया है?
उत्तर : आंध्र अपतटीय क्षेत्र में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
कलपोंग जलविद्युत परियोजना अवस्थित है
उत्तर : अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
नोआमुण्डी अवस्थित है
उत्तर : झारखण्ड में,
UPPCS (Mains)
, 2002
ग्रेनाइट पट्टियां तथा स्लेट बनाए जाते हैं
उत्तर : ललितपुर में,
UPPCS (Pre)
, 2002
कौन-सा खनिज केरल में बहुतायत से मिलता है?
उत्तर : मोनोजाइट,
UPPCS (Mains)
, 2002
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
भारत में ऊर्जा का सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्रोत है
उत्तर : कोयला,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
इरडा IRDA नियमन करती है
उत्तर : बीमा कंपनियों का,
UPPCS (Pre)
, 2002
प्राकृतिक कृषि का अन्वेषक है।
उत्तर : मसानोबू फुकुओका ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
पारिस्थितिक तंत्र में उच्चतम पोषण स्तर प्राप्त है।
उत्तर : सर्वाहारी को,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
पारिस्थितिकी तंत्र से संबंधित निम्न कथन सत्य है।
उत्तर : पारिस्थितिकी तंत्र शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम ए. जी. टांसले ने किया था तथा जो जीव अपना भोजन स्वंय उत्पादित करते हैं उन्हें स्वपोषित (Autotrops) कहते है,,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
आर्थिक नियोजन एक विषय है
उत्तर : समवर्ती सूची का ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
बी.आई.एफ.आर. (औद्योगिक और वित्तीय पुनर्निर्माण बोर्ड) संबंधित है
उत्तर : रूग्ण इकाइयों के पुनर्निर्माण एवं वित्तीयन से वर्ष 1987,
UPPCS (Mains)
, 2002
भारत का प्राचीनतम विशाल उद्योग है
उत्तर : सूती कपड़ा ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
पेट्रो रसायन उद्योगों के लिए आदर्श दशाएं पाई जाती है
उत्तर : गुजरात में,
UPPCS (Pre)
, 2002
अमेरिका भारत से किस उत्पाद को अधिक आयात करता है?
उत्तर : सूती कपड़ा,
RAS/RTS (Pre)
, 2002
भारत ब्रिटेन को किस वस्तु का निर्यात अधिक करता है?
उत्तर : चाय,
RAS/RTS (Pre)
, 2002
रूस भारत से किस वस्तु का सर्वाधिक आयात करता है?
उत्तर : चमडे़ का सामान,
RAS/RTS (Pre)
, 2002
भारत द्वारा जापान को निर्यात किए जाने वाली वस्तु है
उत्तर : लौह अयस्क,
RAS/RTS (Pre)
, 2002
राष्ट्रीय कृषि तकनीक परियोजना (NATP) का पोषण, भारत में जिस अंतर्राष्ट्रीय वित्तप्रदायी अभिकरण द्वारा होता है, वह है
उत्तर : विश्व बैंक,
UPPCS (Mains)
, 2002
पंजाब में कौन-सा स्थान हौजरी उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : लुधियाना,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2002
गिल्ट-एज्ड’ बाजार संबंधित है
उत्तर : शुद्ध धातुओं का बाजार,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UPPCS (Mains)
, 2004