- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- मौर्योत्तर काल
कुरू महाजनपद की राजधानी कहां थी?
उत्तर : इंद्रप्रस्थ ,
UPPCS (Pre)
, 2018
छठी शताब्दी ई-पू- का मत्स्य महाजनपद स्थित था
उत्तर : राजस्थान में,
UPPCS (Pre)
, 2017
काल्पी नगर किस नदी के तट पर स्थित है?
उत्तर : यमुना,
UPPCS (Mains)
, 2015
चम्पा किस महाजनपद की राजधानी थी?
उत्तर : अंग,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
सोलह महाजनपदों के युग में मथुरा किसकी राजधानी थी? -
उत्तर : सुरसेना,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
छठवीं शताब्दी ई-पू- शुक्तिमती राजधानी थी
उत्तर : चेदि की,
UPPCS (Mains)
, 2011
कौन एक मगध साम्राज्य की राजधानी नहीं रहा?
उत्तर : कौशाम्बी,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
अजातशत्रु के वंश का नाम क्या था?
उत्तर : हर्यक,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
नंद वंश के पश्चात मगध पर किस राजवंश ने शासन किया था?
उत्तर : मौर्य,
44th BPSC (Pre)
, 2011
भारत के प्राचीनतम प्राप्त सिक्के
उत्तर : चांदी के थे ,
UPPCS (GIC)
, 2010
प्राचीन श्रावस्ती का नगर विन्यास किस आकृति का है?
उत्तर : अर्धचंद्रकार,
UPPCS (Pre)
, 2010
राजा नंद का उल्लेख करने वाला अभिलेखीय प्रमाण है
उत्तर : खारवेल का हाथी गुम्फा अभिलेख,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
मगध का सम्राट ‘अपरोपरशुराम के नाम से जाना जाता है?
उत्तर : महापद्मनंद,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
पाटलिपुत्र के संस्थापक थे?
उत्तर : उदयिन,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
उदयन-वासवदत्ता की दंतकथा संबंधित है
उत्तर : उज्जैन से,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
विश्व का पहला गणतंत्र वैशाली में किसके द्वारा स्थापित किया गया
उत्तर : लिच्छवी,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
गोदावरी नदी के तट पर स्थित महाजनपद था
उत्तर : अस्सक,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
मालवा क्षेत्र पर मगध की सत्ता का विस्तार किसके शासन काल में हुआ था?
उत्तर : शिशुनाग के,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
मगध राजवंशों को कालक्रमानुसार क्या है
उत्तर : हर्यंक वंश, नंद वंश, मौर्य वंश, शुंग वंश,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
पंचाल महाजनपद की राजधानी कहां थी?
उत्तर : अहिच्छत्र ,
UPPCS (Pre)
, 2008
कोशल महाजनपद की राजधानी कहां थी?
उत्तर : साकेत,
UPPCS (Pre)
, 2008
वत्स महाजनपद की राजधानी कहां थी?
उत्तर : कौशाम्बी ,
UPPCS (Mains)
, 2008
कौन एक बौद्ध ग्रंथ "सोलह महाजनपदों" का उल्लेख करता है?
उत्तर : अंगुत्तर निकाय,
UPPCS (Pre)
, 2008
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
मगध के किस प्रारंभिक शासक ने राज्यारोहण के लिए अपने पिता की हत्या की एवं स्वयं इसी कारणवश अपने पुत्र द्वारा मारा गया?
उत्तर : अजातशत्रु,
UPPCS (Pre)
, 2007
महाभारत के अनुसार उत्तरी पांचाल की राजधानी स्थित थी
उत्तर : अहिच्छत्र में,
UPPCS (Mains)
, 2006
गौतम बुद्ध के समय का प्रसिद्ध वैद्य जीवक जिसके दरबार से संबंधित था?
उत्तर : बिंबिसार,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
मगध की राजधानी कौन-सी थी?
उत्तर : गिरिव्रज (राजगृह),
47th BPSC (Pre)
, 2005
प्रसेनजित का संबंध था
उत्तर : कोसल से,
UPPCS (Pre)
, 2004
किस शासक द्वारा सर्वप्रथम पाटलिपुत्र की राजधानी के रूप में चयन किया गया?
उत्तर : उदयिन द्वारा,
46th BPSC (Pre)
, 2003
ईसा पूर्व छठीं सदी में विश्व की प्रथम गणतंत्रत्मक व्यवस्था कहाँ थी?
उत्तर : वैशाली,
46th BPSC (Pre)
, 2003
सोलह महाजनपदों की सूची उपलब्ध है
उत्तर : अंगुत्तर निकाय में,
46th BPSC (Pre)
, 2003
राजकुमार जो अपने पिता की मृत्यु के लिए उत्तरदायी था
उत्तर : अजातशत्रु,
UPPCS (Pre)
, 2001
प्रद्योत कहां का शासक था?
उत्तर : अवंति,
UPPCS (Pre)
, 2000
उदयन कहां का शासक था?
उत्तर : वत्स,
UPPCS (Pre)
, 2000
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
किस राजा ने पाटलिपुत्र बसाया था?
उत्तर : उदयिन,
44th BPSC (Pre)
, 2000
प्रसेनजित का संबंध था
उत्तर : कोसल से,
UPPCS (Pre)
, 2000
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
अजातशत्रु का संबंध था
उत्तर : मगध से,
UPPCS (Pre)
, 2000
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
अभिलेखीय साक्ष्य से प्रकट होता है कि नंद राजा के आदेश से एक नहर खोदी गई थी कहा
उत्तर : कलिंग में,
UPPCS (Pre)
, 1999
पाटलिपुत्र को किस शासक ने सर्वप्रथम अपनी राजधानी बनाया?
उत्तर : चंद्रगुप्त मौर्य,
42nd BPSC (Pre)
, 1997