- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- अधातुएं
अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के प्रति राज्य के उत्तरदायित्व का उल्लेख करता है?
उत्तर : नीति निर्देशक सिद्धांत ,
UPPCS (Pre)
, 2016
कौन-सा एक राज्य का नीति-निदेशक सिद्धांत, संविधान के बाद में जोड़ा गया?
उत्तर : मुफ्त कानूनी सलाह ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
कौन-सा एक राज्य के नीति निदेशक तत्वों का उद्देश्य नहीं है?
उत्तर : एक धार्मिक राज्य की स्थापना करना,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2016
कौन-सा नीति-निदेशक तत्व है?
उत्तर : समान नागरिक संहिता ,
UPPCS (Mains)
, 2010
UPPSC (GIC)
, 2010
संविधान के किस अनुच्छेद के द्वारा उद्योग के प्रबंधन में कर्मगारों की भागीदारी का प्रावधान किया गया है?
उत्तर : अनुच्छेद 43A,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
कौन एक राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांतों में सम्मिलित है?
उत्तर : राज्य देश के पर्यावरण के संरक्षण तथा संवर्धन का प्रयास करेगा,
UPPCS (Mains)
, 2009
राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांतों में किसके बारे में संविधान शांत है?
उत्तर : प्रौढ़ शिक्षा,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
‘राज्य का नीति-निदेशक सिद्धांत एक ऐसा चेक है जो बैंक की सुविधानुसार अदा किया जाता है।’किसने कहा था?
उत्तर : के-टी- शाह ने,
UPPCS (Mains)
, 2007
कौन राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांतों में सम्मिलित नहीं है?
उत्तर : सूचना का अधिकार ,
UPPCS (Pre)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2010
भारतीय संविधान ने राज्य के नीति-निर्देशक तत्वों का विचार प्राप्त किया
उत्तर : आयरलैंड से,
UPPCS (Mains)
, 2005
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
कल्याणकारी राज्य की संकल्पना का समावेश भारत के संविधान में है
उत्तर : राज्य के नीतिनिदेशक तत्वों में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
IAS (Pre)
, 2015
समान कार्य के लिए समान वेतन भारत के संविधान में सुनिश्चित एक गैर मौलिक अधिकार है जिसे
उत्तर : राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांत अनुच्छेद 39 (4) में शामिल किया गया है ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2014
राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांतों के विषयों में शामिल है
उत्तर : मद्य निषेध,
UPPCS (Mains)
, 2002
भारत में किसके अंतर्गत पंचायती राज प्रणाली की व्यवस्था की गई है?
उत्तर : अनुच्छेद 40, राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांत,
UPPCS (Pre)
, 2001
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
राज्य कृषि और पशुपालन को आधुनिक और वैज्ञानिक प्रणालियों से संगठित करेगा तथा गायों और बछड़ों के साथ दुधारू और वाहक पशुओं की नस्लों के परिरक्षण, सुधार व वध पर प्रतिषेध करेगा
उत्तर : अनुच्छेद 48 ,
UPPCS (Pre)
, 2001
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002