- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2001
किस शासन के काल में चतुर्थ बौद्ध संगीति का आयोजन कश्मीर में हुआ था?
उत्तर : कनिष्क,
IAS (Pre)
, 2001
RAS/RTS (Pre)
, 2010
बोधगया में महाबोधि मंदिर बनाया गया जहाँ
उत्तर : गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ,
45th BPSC (Mains)
, 2001
गौतम बुद्ध को एक देवता का स्थान किस राजा के युग में प्राप्त हुआ?
उत्तर : कनिष्क,
45th BPSC (Pre)
, 2001
‘चैत्य’ तथा ‘विहार’ में क्या अंतर है
उत्तर : चैत्य पूजा स्थल होता है जबकि विहार निवास स्थान है,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
महावीर जैन की मृत्यु किस नगर में हुई?
उत्तर : पावापुरी,
45th BPSC (Pre)
, 2001
राजकुमार जो अपने पिता की मृत्यु के लिए उत्तरदायी था
उत्तर : अजातशत्रु,
UPPCS (Pre)
, 2001
अशोक के शासनकाल में बौद्ध सभा किस नगर में आयोजित की गई थी?
उत्तर : पाटलिपुत्र,
45th BPSC (Pre)
, 2001
चाणक्य का उपनाम था
उत्तर : विष्णुगुप्त ,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2001
शुंग वंश के बाद किस वंश ने भारत पर राज किया?
उत्तर : कनवा (कण्व),
45th BPSC (Pre)
, 2001
किस राजवंशों में सबसे पुराना राजवंश था
उत्तर : सातवाहन,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
तीसरी शताब्दी में वारंगल प्रसिद्ध था
उत्तर : लोहे के यंत्रें/उपकरणों हेतु,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
सम्राट हर्ष ने अपनी राजधानी थानेश्वर से कहाँ स्थानांतरित की थी?
उत्तर : कन्नौज तथा प्रयाग में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
लिंगराज मंदिर अवस्थित है
उत्तर : भुवनेश्वर में,
IAS (Pre)
, 2001
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
राजवंशों में से किसके शासक अपने शासनकाल में ही अपना उत्तराधिकारी घोषित कर देते थे?
उत्तर : चोल,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
ईसा की प्रारंभिक शताब्दियों में भारत तथा रोम के बीच घनिष्ठ व्यापारिक संबंधों की सूचना किस पुरास्थल की खुदाइयों से प्राप्त होती है?
उत्तर : अरिकामेडू ,
UPPCS (Pre)
, 2001
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
‘भोजशाला मंदिर’ की अधिष्ठात्री देवी हैं
उत्तर : भगवती पार्वती,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
चंगेज खां के अधीन मंगोलों ने भारत पर आक्रमण किया?
उत्तर : इल्तुतमिश के शासनकाल में,
IAS (Pre)
, 2001
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
पुर्तगाली उपनिवेश का प्रथम वायसराय भारत में कौन हुआ?
उत्तर : अल्मीडा,
45th BPSC (Pre)
, 2001
किस सुल्तान ने बेरोजगारों को रोजगार दिलवाया?
उत्तर : फिरोज तुगलक, ,
45th BPSC (Pre)
, 2001
किस सुल्तान के दरबार में सबसे अधिक गुलाम थे?
उत्तर : फिरोज तुगलक, ,
45th BPSC (Pre)
, 2001
तैमूर के आक्रमण के बाद भारत में किस वंश का राज स्थापित हुआ?
उत्तर : सैयद वंश,
45th BPSC (Pre)
, 2001
कृष्णदेव राय के दरबार में ‘अष्ट दिग्गज’ कौन थे?
उत्तर : आठ तेलुगू कवि,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2001
इलाहाबाद की संधि के बाद राबर्ट क्लाईव ने मुर्शिदाबाद का उप दीवान किसे बनाया था?
उत्तर : मुहम्मद रजा खान,
45th BPSC (Pre)
, 2001
भारतीय शासकों में से कौन था जिसने विदेशों में आधुनिक पद्धति से दूतावास स्थापित किए थे?
उत्तर : टीपू सुल्तान,
IAS (Pre)
, 2001
UPPCS (Pre)
, 2011
सल्तनत काल की दो प्रमुख मुद्राओं का नाम बताएं?
उत्तर : जीतल, टंका,
UPPCS (Pre)
, 2001
भारत में पोलो खेल का प्रचलन किया?
उत्तर : तुर्कों ने ,
UPPCS (Pre)
, 2001
सहायक संधि (Subsidiary alliance) के अंतर्गत हैदराबाद मैसूर, अवध और सिधिया किस वर्ष शामिल हुए?
उत्तर : हैदराबाद (वर्ष 1798) मैसूर (1799) अवध (1801) सिंधिया (1804),
UPPCS (Mains)
, 2001
तीसरे आंग्ल-मराठा युद्ध (1817-1818) के दौरान अंग्रेज गवर्नर कौन था?
उत्तर : लार्ड हेस्टिंग्स,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
शर्की सुल्तानों के शासनकाल में निम्न स्थानों में से किसे ‘पूर्व’ का ‘शिराज’ कहा जाता था?
उत्तर : जौनपुर,
UPPCS (Pre)
, 2001
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
भारत में प्रथम रेल लाइन का निर्माण किन नगरों के बीच हुआ था?
उत्तर : बंबई और थाणे,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2001
UPPCS (Pre)
, 2004
1 नंबर 1883 को महारानी विक्टोरिया का घोषणा पत्र इलाहाबाद में पढ़कर किसने सुनाया था?
उत्तर : लॉर्ड कैनिंग ने,
UPPCS (Mains)
, 2001
UPPCS (Pre)
, 2009
1829 का सत्रहवां रेगुलेशन किसके शासन काल में लागू हुआ?
उत्तर : लॉर्ड विलियम बेंटिक,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
भक्ति आंदोलन का प्रारंभ किया गया था
उत्तर : आलावार संतों द्वारा,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001