- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- स्थलाकृतियां
कौन उग्र राष्ट्रवादी नेता नहीं था?
उत्तर : जी.के. गोखले,
UPPCS (Pre)
, 2016
बी.जी. तिलक को सजा के पश्चात किसने दया की वकालत की थी और कहा था-"संस्कृत के एक विद्वान के रूप में तिलक में मेरी दिलचस्पी है।"?
उत्तर : मैक्स मुलर,
UPPCS (Pre)
, 2014
महात्मा गांधी के साथ मुसलमानों में से किसने बाल गंगाधर तिलक की अर्थी उठाई थी?
उत्तर : शौकत अली ,
UPPCS (Mains)
, 2014
किसने कहा था "तिलक भारतीय अशांति के जनक है"?
उत्तर : वेलेटाईन चिरोल,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2013
‘शेर-ए-पंजाब’ के नाम से कौन मशहूर थे?
उत्तर : लाला लाजपत राय,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
नेताओं में से कौन एक ‘स्वदेशी’ के समर्थक थे?
उत्तर : अरबिंद घोष,
UPPCS (Pre)
, 2009
कांग्रेस के नरम-दल के नेताओं की आंदोलन की पद्धति क्या थी?
उत्तर : राजावांमबध्य आंदोलन,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को किसने "भीख मांगने वाली संस्था" (बेगिंग इंस्टीट्यूट) कहा था?
उत्तर : तिलक ने,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
किसने महाराष्ट्र के गणपति उत्सव का ऐसा कायाकल्प किया कि वह एक राष्ट्रीय उत्सव हो गया और उसका स्वरूप राजनैतिक हो गया?
उत्तर : बाल गंगाधर तिलक वर्ष (1893 से प्रारम्भ),
UPPCS (Mains)
, 2005
UPPCS (Pre)
, 2007
किसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर प्रार्थना याचना तथा विरोध की राजनीति करने का आरोप लगाया?
उत्तर : बाल गंगाधर तिलक,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Mains)
, 2005
UPPCS (Pre)
, 2005
कौन-सा नेता कांग्रेस के गरम दल से संबंधित था?
उत्तर : अरबिंद घोष,
45th BPSC (Pre)
, 2001
राष्ट्रीय आंदोलन में किसको नरमदलीय के तौर पर नहीं जाना जाता था?
उत्तर : बाल गंगाधर तिलक,
45th BPSC (Pre)
, 2001
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
किसे "भारतीय अशांति के जनक" के रूप में जाना जाता है?
उत्तर : लोकमान्य तिलक ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
UPPCS (Mains)
, 2004
किस स्वतंत्रता संग्रामी ने धर्म का उपयोग राजनैतिक अस्त्र के रूप में किया?
उत्तर : बालगंगाधर तिलक,
UPPCS (Pre)
, 2001
कौन उग्र राष्ट्रवाद के उल्लेखनीय नेताओं में से नहीं था?
उत्तर : गोपाल कृष्ण गोखले,
44th BPSC (Pre)
, 2000
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
अधिकतर नरमपंथी नेता किस क्षेत्र से थे?
उत्तर : शहरी क्षेत्रें से,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन गरमपंथियों के प्रभावाधीन कब आया?
उत्तर : 1906 के बाद,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
1908 में 6 वर्ष के कारावास की सजा स्वतंत्रता संग्राम के किस उग्रवादी नेता को दी गई थी?
उत्तर : बाल गंगाधर तिलक ,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
कौन मध्यममार्गी नहीं था?
उत्तर : बाल गंगाधर तिलक,
UPPCS (Pre)
, 1995
मैजिनी किस विचारधारा से जुड़ा था?
उत्तर : गरमदलीय विचारधारा से वीर सावरकर मैजिनी को अपना आदर्श मानते थे। इसे इटली का स्पन्दित हृदय कहा जाता है