- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- मध्यकाल में विदेशी आक्रमण
किस शासक ने विक्रमशीला विश्वविद्यालय की स्थापना की थी?
उत्तर : धर्मपाल,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
शासकों का सही कालानुक्रम इस प्रकार है
उत्तर : यशोवर्मा, धंग, विद्याधर, कीर्तिवर्मा ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
गुर्जर प्रतिहार शासकों में से किसकी उपाधि ‘आदि वराह’ थी?
उत्तर : मिहिर भोज,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
पाशुपत सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया?
उत्तर : लकुलीश,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
शून्यवाद का प्रतिपादन किसने किया?
उत्तर : नागार्जुन ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
जैन सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया?
उत्तर : भद्रबाहु,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
आजीवक सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया?
उत्तर : गोसाल,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
‘भारतवर्ष’ के लिए ‘इंडिया’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?
उत्तर : हेरोडोट्स,
UP ACF (Pre)
, 2017
कौन राजा मुहम्मद गोरी द्वारा चंदावर के युद्ध में पराजित किया गया था?
उत्तर : जयचंद,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
किस राजवंश में फूफी की पुत्री के साथ विवाह वर्जित नहीं था?
उत्तर : इक्ष्वाकु,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
वाक्पतिराज को संरक्षण प्रदान किया था
उत्तर : कन्नौज का यशोवर्मन,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
‘विक्रमशिला विहार’ का संस्थापक कौन था?
उत्तर : धर्मपाल,
UPPCS (Pre)
, 2016
पाल वंश का संस्थापक कौन था?
उत्तर : गोपाल ,
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन विक्रमशिला विश्वविद्यालय के संस्थापक थे?
उत्तर : धर्मपाल,
UPPCS (Pre)
, 2015
किसने ‘हिरण्य-गर्भ’ धार्मिक कार्य कराया था?
उत्तर : दंतिदुर्ग,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
कौन त्रिकोणात्मक संघर्ष का हिस्सा नहीं था?
उत्तर : चोल,
UPPCS (Pre)
, 2015
राजपूत वंशों में से किसने, आठवीं शताब्दी में, दिलिका (देहली) शहर की स्थापना की थी?
उत्तर : तोमर वंश,
MPPCS (Pre)
, 2014
गौडवहो के रचयिता थे
उत्तर : वाक्पति,
UPPCS (R.I.)
, 2014
विक्रमशिला विश्वविद्यालय किस राज्य में अवस्थित था?
उत्तर : बिहार,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
कौन अपने पिता के अभियानों के क्रम में सैनिक छावनी में पैदा हुआ था?
उत्तर : अमाेघवर्ष राष्ट्रकूट ,
UPPCS (Mains)
, 2013
महान संस्कृत कवि एवं नाटककार राजशेखर किसके दरबार से संबंधित था?
उत्तर : महेन्द्रपाल प्रथम,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
किसने काल्पनिक वैज्ञानिक उपकरणों पर पुस्तक लिखी है?
उत्तर : भोज,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
‘पृथ्वीराज विजय’ का लेखक कौन है?
उत्तर : जयानक,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
पुंड्रवर्धन भुक्ति अवस्थित थी
उत्तर : उत्तर बंगाल में,
UPPCS (Pre)
, 2012
महोदया किसका पुराना नाम है?
उत्तर : कन्नौज,
UPPCS (Mains)
, 2012
कौन शासक पृथ्वीराज चौहान के नाम से प्रसिद्ध है?
उत्तर : पृथ्वीराज तृतीय,
UPPCS (Pre)
, 2010
आल्हा-ऊदल संबंधित थे
उत्तर : महोबा से,
MPPCS (Pre)
, 2010
महानतम प्रतिहार राजा था
उत्तर : मिहिरभोज,
UPPCS (GIC)
, 2010
महान जैन विद्वान हेमचंद्र, किसकी सभा को अलंकृत करते थे?
उत्तर : कुमारपाल,
UPPCS (Pre)
, 2010
राजा भोज ने शासन किया
उत्तर : धार पर,
MPPCS (Pre)
, 2010
जेजाकभुक्ति प्राचीन नाम था
उत्तर : बुंदेलखंड का ,
UPPCS (Mains)
, 2008
लक्ष्मण संवत् का प्रारंभ किस वंश द्वारा किया गया था?
उत्तर : सेनों द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2008
प्रतिहार राजवंशों की राजधानी कहां थी?
उत्तर : कन्नौज ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
चोल शासकों की राजधानी कहां थी?
उत्तर : तंजौर ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
परमार शासकों की राजधानी कहां थी?
उत्तर : धारा ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
सोलंकी राजवंशों के शासकों की राजधानी कहां थी?
उत्तर : अन्हिलवाड़ा,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
ऐतिहासिक व्यक्तित्व कालक्रमानुसार संयोजित है
उत्तर : वत्सराज, नागभट्ट II , महेन्द्रपाल, महीपाल,
UPPCS (Mains)
, 2007
गोविंदचंद्र गहड़वाल की एक रानी कुमारदेवी ने धर्मचक्र- जिन विहार कहां बनवाया था?
उत्तर : सारनाथ,
UPPCS (Mains)
, 2007
विक्रमशिला महाविहार की स्थापना किस वंश के शासक द्वारा करवाई गयी थी?
उत्तर : पाल वंश,
UPPCS (Mains)
, 2005