- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre) (Re-exam)
किससे जलवायु परिवर्तन का क्रायोजेनिक संकेतक प्राप्त किया जाता है।
उत्तर : आइस कोर,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत उत्पादन बढ़ाने के उद्देश्य में सम्मिलित नहीं है
उत्तर : तिलहन,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन किस वर्ष लागू किया गया?
उत्तर : वर्ष, 2005 ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
MGNREGA के सकारात्मक परिणाम है
उत्तर : ग्रामीण गरीबों के क्रम क्षमता में वृद्धि, शहरों की तरफ प्रवास में कमी,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
सिडबी का संबंध है
उत्तर : औद्योगिक वित्त से ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
नाबार्ड का संबंध है
उत्तर : ग्रामीण साख हेतु ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
SGSY किस क्षेत्र से संबंधित है
उत्तर : ग्रामीण,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 का लक्ष्य शिक्षा को मुफ्रत तथा अनिवार्य बनाना है, उन बच्चों के अधिकार के निहित जो
उत्तर : प्राथमिक स्तर के है ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
‘उद्यमी’ हेल्प लाइन स्थापित की गई है
उत्तर : सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रमों के लिए,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
भारत में तेल की कीमतों का निर्धारण करती है
उत्तर : तेल कम्पनियां,,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
रतीय अर्थव्यवस्था का प्राथमिक क्षेत्र है
उत्तर : कृषि ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
1944 में गांधीवादी योजना को प्रतिपादित किया था
उत्तर : श्रीमन नारायण अग्रवाल ने ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
विश्व बैंक की कौन-सी संबद्ध संस्था, विश्व के निर्धनतम राष्ट्रों को गरीबी उन्मूलन हेतु सहायता प्रदान करती है।
उत्तर : अंतर्राष्ट्रीय विकास संघ IDA ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
सामान्यतः व्यापार में मात्रत्मक प्रतिब्धों के उपयोग को निषिद्ध करने वाली अंतर्राष्ट्रीय संस्था है
उत्तर : विश्व व्यापार संगठन (WTO),
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
भुगतान संतुलन में असंतुलन को ठीक करने के लिए देशों को वित्तीय सहायता प्रदान करने वाली संस्था है
उत्तर : अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF),
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
दक्षिण एशियाई देशों के मध्य सहयोग को बढ़ावा देने हेतु क्षेत्रीय संगठन है
उत्तर : सार्क,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
सिगरेट के धुएं में मुख्य प्रदूषक हैं
उत्तर : कार्बन मोनोआक्साइड व बैंजीन ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
निम्न में से कौन एक पारिस्थितिक तंत्र की जैव विविधता की बढ़ोतरी के लिए उत्तरदायी नहीं है।
उत्तर : पोषण स्तरों की कम संख्या,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
प्रवाल विरंजन में सर्वाधिक महत्वपूर्ण कारक है।
उत्तर : वैश्विक ऊष्मन,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
आर्सेनिक द्वारा जल प्रदूषण सर्वाधिक है
उत्तर : पश्चिम बंगाल में,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
भारत में गिद्धों की कमी का अत्यधिक प्रमुख कारण है।
उत्तर : जानवरों को दर्द निवारक दवा देना ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
औसत शुद्ध प्राथमिक उत्पादकता सबसे कम है
उत्तर : शीतोष्ण कटिबधी घास प्रदेश ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
मेगा डाइवर्स देश के रूप में जाना जाता है
उत्तर : आस्ट्रेलिया,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
19 नवम्बर को मनाया जाता है
उत्तर : विश्व शौचालय दिवस,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
निम्न में से कौन-सा सागरीय राष्ट्रीय उद्यान है।
उत्तर : मन्नार की खाड़ी,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
किस देश के कुल क्षेत्रफल का 30 प्रतिशत से अधिक क्षेत्र राष्ट्रीय पार्क के अन्तर्गत आता है
उत्तर : भूटान,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
कौन जलवायु परिवर्तन के खगोलीय सिद्धांतों से संबंधित नहीं है।
उत्तर : सौर किरणित ऊर्जा (सौर ऊर्जा) ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
दृष्टि दोष ‘मायोपिया’ वाला व्यक्ति देख सकता है
उत्तर : नजदीक स्थिति वस्तु को स्पष्ट रूप से
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
यदि कोई मानवीय रोग विश्व के वृहत क्षेत्र में फैलता है, तो उसे क्या कहते हैं?
उत्तर : पेंडमिक
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
उत्तर प्रदेश में भारी निवेश आर्थिक विकास के लिए आवश्यक है जिसके लिए सरकार किन क्षेत्रें पर ध्यान लगा रही है?
उत्तर : संरचना निर्माण और ऊर्जा उत्पादन,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
देश की जनसंख्या में उत्तर प्रदेश का प्रतिशत योगदान है
उत्तर : 16.5%,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
UPRO/ARO (Spl.)(Pre)
, 2016
मानव शरीर का तापक्रम
उत्तर : न ही जाड़ों में घटता है और न ही गर्मियों में बढ़ता है
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
किसी व्यक्ति का रक्तचाप 140 एम.एच. Hg है, तो इस उल्लेख में Hg से तात्पर्य है
उत्तर : मर्करी
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
मानव गुर्दे में पथरी किसकी वजह से बनती है
उत्तर : कैल्सियम ऑक्जलेट
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
बासमती चावल के दाने पकानें पर लम्बें हो जाते हैं, क्योंकि उसमें बाहुल्य है
उत्तर : एमाइलोज का
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
पेड़ पौधों में ‘जाइलम’ मुख्यतः जिम्मेदार है
उत्तर : जल-वहन के लिए
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
जब डॉक्टर किसी को कहता है कि उसे ‘टेट्राप्लेजिया’ हो गया है, तो उसका आशय होता है कि उसे पक्षाघात हो गया है
उत्तर : दोनों हाथों एवं दोनों पैरों का
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
जेनेटिक इंजीनियरिंग में किसका प्रयोग होता है?
उत्तर : प्लास्मिड
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
तना है
उत्तर : अदरक
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
एक ग्लास पानी पीने से कितनी कैलारी मिलती है?
उत्तर : शून्य
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015