- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारत का भूगोल
कौन भारत का सबसे ऊंचा जल प्रपात है?
उत्तर : कुंचीकल जलप्रपात,
UPPCS (Pre)
, 2018
मैकमोहन रेखा सीमा रेखा बनाती है
उत्तर : भारत एवं चीन के बीच,
UPPCS (Pre)
, 2018
राजस्थान मरुस्थल अथवा थार मरुस्थल में किसका विस्तार है?
उत्तर : प्लीस्टोसीन एवं अभिनव जमाव ,
UPPCS (Pre)
, 2018
भारत की निम्नलिखित नदियों में कौन पश्चिमी घाट से नहीं निकलती है?
उत्तर : ताप्ती/तापी,
UPPCS (Pre)
, 2018
राज्यों में कौन सड़कों की लम्बाई में भारत में प्रथम पायदान पर है?
उत्तर : महाराष्ट्र ,
UPPCS (Pre)
, 2018
राज्यों में कौन इलाइची एवं काली मिर्च का सबसे बड़ा उत्पादक है?
उत्तर : केरल,
UPPCS (Pre)
, 2018
भारत के विभिन्न क्षेत्रें में उत्पादित सुल्ताना, गुलाबी और काली चम्पा प्रमुख फलों में किसकी किस्में है?
उत्तर : अंगूर,
UPPCS (Pre)
, 2018
भारत के राज्यों में से किसकी तटरेखा सबसे लम्बी है?
उत्तर : गुजरात,
UPPCS (Pre)
, 2018
वैश्विक उष्मन के फलस्वरूप किसकी बारम्बारता और प्रचंडता बढ़ रही है?
उत्तर : केवल चक्रवात की, केवल तूफान की, केवल बवण्डर की ,
UPPCS (Pre)
, 2018
काली मिट्टी किस क्षेत्र में पायी जाती है?
उत्तर : हिमालय क्षेत्र में,
UPPCS (Pre)
, 2018
कौन मृदा से सम्बन्धित है?
उत्तर : इडेफिक,
UPPCS (Pre)
, 2018
विश्रामपुर कोयला क्षेत्र में है
उत्तर : छत्तीसगढ़ राज्य,
UPPCS (Mains)
, 2017
भारत के चीनी उत्पादन करने वाले राज्यों का सही अवरोही क्रम है
उत्तर : महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक ,
UPPCS (Mains)
, 2017
पतझड़ वन पाये जाते है
उत्तर : राजस्थान में,
UPPCS (Pre)
, 2017
मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ क्षेत्र में होती है
उत्तर : डाहिया खेती,
UPPCS (Pre)
, 2017
किस प्रकार के वनों में अधिकतम पादप विविधता पायी जाती है?
उत्तर : उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन,
UP ACF (Pre)
, 2017
तवा बांध निर्मित है
उत्तर : तवा नदी पर,
UP ACF (Pre)
, 2017
कोल बांध परियोजना का निर्माण किस नदी पर हुआ है?
उत्तर : सतलज नदी पर,
UPPCS (Mains)
, 2017
रबर का सर्वाधिक उत्पादक है
उत्तर : केरल,
UP ACF (Pre)
, 2017
कौन-सा शैल समूह भारत में धात्विक खनिजों का प्रमुख स्रोत है?
उत्तर : धारवाड़ समूह,
UP ACF (Pre)
, 2017
शैलक्रमों में से कौन भारत का 90% से अधिक कोयला प्रदान करता है?
उत्तर : गोंडवाना क्रम,
UPPCS (Pre)
, 2017
भारत सरकार ने वन संरक्षण अधिनियम किस वर्ष में अधिनियमित किया?
उत्तर : 1980 में,
UPPCS (Pre)
, 2017
‘इंडिया स्टेट ऑफ फॉरेस्ट रिपोर्ट, 2017’ के अनुसार, देश के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत वनाच्छादित है?
उत्तर : 21.54,
UP ACF (Pre)
, 2017
भारत में वन क्षेत्र का ह्रास भारत के जनांकिकीय संक्रमण से प्रत्यक्ष संबंधित रहा है
उत्तर : वन क्षेत्र और जनसंख्या वृद्धि में प्रायः नकारात्मक (विलोम) संबंध होता है,
UP ACF (Pre)
, 2017
विभिन्न प्रकार की मिट्टयों की जल-धारण क्षमता का घटता हुआ क्रम है
उत्तर : मृत्तिका , गाद , बालू,
UP ACF (Pre)
, 2017
किस पारिस्थितिकीय तंत्र में पौधों का जैविक पदार्थ अधिकतम है?
उत्तर : उष्णकटिबंधीय वर्षा वन,
UPPCS (Pre)
, 2017
बॉक्साइट का भंडार पाया जाता है
उत्तर : चित्रकूट में,
UP ACF (Pre)
, 2017
अजोलो के लिए उत्तम है
उत्तर : धान की फसल ,
UPPCS (Pre)
, 2017
राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी शोध संस्थान (नीरी) कब और कहां स्थापित किया गया?
उत्तर : 1958, नागपुर,
UPPCS (Mains)
, 2017
गुईंदी राष्ट्रीय उद्यान अवस्थित है
उत्तर : तमिलनाडु में,
UP ACF (Pre)
, 2017
पहलगाम चारागाह क्षेत्र अवस्थित है
उत्तर : जम्मू-कश्मीर में,
UPPCS (Mains)
, 2017
सतत विकास विशेष बल देता है
उत्तर : मानवता को वर्तमान की आवश्यकताओं की पूर्ति इस प्रकार सुनिश्चित करने हेतु कि आगामी पीढि़यों के साधनों की उपलब्धता से समझौता न हो ,
UP ACF (Pre)
, 2017
भारत में ‘जैव-विविधता’ किस वर्ष में पारित हुआ था?
उत्तर : 2002 ई.,
UP ACF (Pre)
, 2017
जैव-विविधता को किस प्रकार से परिभाषित किया जाता है?
उत्तर : किसी पर्यावरण में विभिन्न प्रजातियों की विस्तार सीमा,
UP ACF (Pre)
, 2017
गुजरात किस फसल के मुख्य उत्पादकों में से एक है?
उत्तर : बाजरा,
UPPCS (Mains)
, 2017
लोहा एवं इस्पात कारखानों में से कौन कच्चे माल क्षेत्र के समीप नहीं है?
उत्तर : सेलम,
UPPCS (Pre)
, 2017
दीपोर बिल आर्द्रभूमि
उत्तर : असम,
UP ACF (Pre)
, 2017
‘सबके लिए सतत ऊर्जा दशक’ पहल है
उत्तर : संयुक्त राष्ट्र संघ का,
UPPCS (Pre)
, 2017
भारत का सर्वाधिक गहराई वाला बंदरगाह है
उत्तर : पाराद्वीप,
UPPCS (Pre)
, 2017
भोपाल गैस दुर्घटना का कारण था
उत्तर : मिथाइल आइसोसाइनेट का रिसाव,
UPPCS (Pre)
, 2017