- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- जीव विज्ञान का विकास
किसे भंग नहीं किया जा सकता पर समाप्त किया जा सकता है?
उत्तर : विधान परिषद,
UPPCS (Pre)
, 2018
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 170 के अनुसार, किसी राज्य की विधानसभा के सदस्यों की न्यूनतम तथा अधिकतम संख्या क्रमशः कितनी हो सकती है?
उत्तर : 60 तथा 500,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
विधान परिषद में मनोनीत सदस्यों की संख्या है
उत्तर : कुल सदस्य संख्या का 1/6,
UPPCS (Mains)
, 2017
कौन-सा राज्य अनुच्छेद 170 के उस प्रावधान का अपवाद है जिसमें कहा गया है कि एक राज्य के विधान सभा के गठन में साठ से कम सदस्य नहीं होंगे?
उत्तर : सिक्किम,
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन लोक सभा के सत्र का अवसान करने के लिए प्राधिकृत है?
उत्तर : राष्ट्रपति,
UPPCS (Mains)
, 2015
राज्य विधान परिषद का प्रावधान भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में रखा गया है?
उत्तर : अनुच्छेद 171 ,
MPPCS (Pre)
, 2014
भारत के किसी राज्य की विधान सभा में अधिकतम कितने सदस्य हो सकते हैं?
उत्तर : 500,
UPPCS (Mains)
, 2014
कौन एक ‘राज्य की आकस्मिक निधि’ की स्थापना के लिए उत्तरदायी है?
उत्तर : किसी राज्य का विधानमंडल,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
किस राज्य में विधायिका का दूसरा सदन नहीं है?
उत्तर : तमिलनाडु,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
किस राज्य में विधान परिषद नहीं है?
उत्तर : राजस्थान में,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
संविधान का कौन-सा अनुच्छेद मुख्यमंत्री के राज्यपाल के प्रति दायित्वों को परिभाषित करता है?
उत्तर : अनुच्छेद 167,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
भारत के किस राज्य में सर्वप्रथम महिला मुख्यमंत्री हुई थीं?
उत्तर : उत्तर प्रदेश,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
राज्य विधान सभा में कोई भी धन विधेयक पुरःस्थापित करने से पूर्व किसकी सहमति जरुरी है?
उत्तर : राज्य के राज्यपाल की संस्तुति,
UPPCS (Pre)
, 2012
राज्य विधान सभा किनके निर्वाचन में भाग लेती है?
उत्तर : भारत के राष्ट्रपति_ राज्य विधान परिषद के सदस्यों के,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
कौन एक राज्य के विधानमंडल के किसी सदस्य के निरर्हता से संबंधित किसी प्रश्न का विनिश्चय करने हेतु अंतिम सत्ता है?
उत्तर : राज्यपाल,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
UPPCS (Mains)
, 2016
राज्यों में विधान परिषद के सृजन हेतु संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित प्रक्रिया को अपनाया जाता है?
उत्तर : अनुच्छेद 169 ,
UPPCS (Pre)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2016
उत्तर प्रदेश की विधान परिषद में राज्यपाल द्वारा कितने सदस्यों को मनोनीत किया जाता है?
उत्तर : कुल सदस्यों का 1/6 ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
मुख्यमंत्री का चयन कौन करता है?
उत्तर : राज्यपाल,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
भारत में कौन एकमात्र राज्य है जहां फ्सामान्य (कॉमन) सिविल कोडय् लागू है?
उत्तर : गोवा,
UPPCS (Mains)
, 2009
राज्य विधान सभा के निर्वाचन का संचालन कौन करता है?
उत्तर : भारत का निर्वाचन आयोग ,
UPPCS (Mains)
, 2008
राज्य सरकार के मंत्रियों के वेतन एवं भत्तों का निर्धारण किसके द्वारा किया जाता है?
उत्तर : राज्य विधान सभा द्वारा,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री की कार्य-अवधि कितनी होती है?
उत्तर : छह वर्ष,
UPPCS (Pre)
, 2008
किस संशोधन द्वारा जम्मू और कश्मीर राज्य के कार्यकारी अध्यक्ष का पद नाम वर्ष 1965 में ‘सदर-ए-रिसायत’ से ‘राज्यपाल’ में बदल दिया गया?
उत्तर : जम्मू-कश्मीर राज्य के संविधान में 6ठें संशोधन द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2007
संसदीय शासन में वास्तविक/कार्यपालिका शक्ति किसके पास होती है?
उत्तर : प्रधानमंत्री,
MPPCS (Pre)
, 2006
किस राज्य में द्विसदनात्मक विधायिका नहीं है?
उत्तर : मध्य प्रदेश,
UPPCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2008
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
किस में राज्य विधान सभा की सर्वाधिक सदस्य संख्या है?
उत्तर : उत्तर प्रदेश (404),
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
विधान परिषद किसी साधारण विधेयक को किस अवधि तक रोक सकती है?
उत्तर : 4 माह,
UPPCS (Mains)
, 2005
1992 में अयोध्या घटना के पश्चात कुछ प्रदेशों में विधान सभाएं भंग कर दी गई थी। किस राज्य की विधान सभा भंग नहीं की गई थी?
उत्तर : बिहार,
MPPCS (Pre)
, 2005
विधान सभा के विघटन के बाद भी उसका अध्यक्ष (स्पीकर) कब तक पद पर बना रहता है?
उत्तर : विधान सभा के विघटन के बाद गठित विधान सभा की पहली बैठक के ठीक पूर्व तक ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
वर्ष 1956 में कितने पुनर्गठित राज्यों में द्विसदनीय विधायिकाएं थीं?
उत्तर : 5,
UPPCS (Spl.) (Mains)
, 2004
बिना विधान सभा का सदस्य निर्वाचित हुए कोई मंत्री किस समयावधि तक पद पर बना रह सकता है?
उत्तर : छः माह,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
MPPCS (Pre)
, 2003
किस राज्य ने मुसलमानों के लिए नौकरी तथा शिक्षा में प्रदेश हेतु आरक्षण प्रस्तावित किया है?
उत्तर : आंध्र प्रदेश ,
UPPCS (Mains)
, 2003
राज्य की विधान सभा के सत्रवसान का आदेश किसके द्वारा दिया जाता है?
उत्तर : राज्यपाल,
UPPCS (Pre)
, 2002
भारत में राज्य विधानपालिकाओं का उच्चतम सदन कौन-सा है?
उत्तर : विधान परिषद,
44th BPSC (Pre)
, 2000
भारतीय संविधान के अनुसार राज्यों की विधायिका में कौन सम्मिलित है?
उत्तर : राज्यपाल, विधान सभा एवं विधान परिषद (जहां इसका अस्तित्व है),
41st BPSC (Pre)
, 1996
किस राज्य में विधान परिषद है?
उत्तर : बिहार,
40th BPSC (Pre)
, 1995
भारतीय संविधान में कौन राज्य की विधान सभाओं के निर्वाचन का प्रावधान प्रस्तुत करता है?
उत्तर : अनुच्छेद 170,
40th BPSC (Pre)
, 1995
यदि किसी राज्य की विधान सभा का अध्यक्ष (स्पीकर) पद त्यागना चाहे तो उसे अपना त्यागपत्र किसे देना चाहिए
उत्तर : उपाध्यक्ष को,
40th BPSC (Pre)
, 1995