- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- अर्थव्यवस्था के प्रमुख क्षेत्र
सुभाष चंद्र बोस का राजनीतिक गुरु कौन थे?
उत्तर : सी.आर. दास,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
एस.सी.बोस ने ‘फॉरवर्ड ब्लॉक’ की स्थापना की थी
उत्तर : 1939 में,
UPPCS (Pre)
, 2016
इनमें से किसने ‘रानी लक्ष्मीबाई रेजिमेंट’ की स्थापना की?
उत्तर : सुभाष चंद्र बोस (12 जुलाई 1943) ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
आजाद हिंद सरकार के निर्माण की घोषणा कब की गई?
उत्तर : 21 अक्टूबर 1943 ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
आजाद हिंद फौज’ का प्रधान कार्यालय कहां स्थित था?
उत्तर : रंगून,
MPPCS (Pre)
, 2013
आजाद हिंद फौज दिवस’ किस तिथि को मनाया गया था?
उत्तर : 12 नवंबर 1945 को,
UPPCS (Mains)
, 2013
आजाद हिंद फौज के किस अधिकारी ने लाल किले पर चलाए गए मुकदमे का सामना नहीं किया?
उत्तर : मोहन सिंह,
MPPCS (Pre)
, 2010
उत्तर : भूलाभाई देसाई,
UPPCS (GIC)
, 2010
MPPCS (Pre)
, 2012
दिल्ली के लाल किले में प्रसिद्ध आजाद हिंद फौज पर अभियोग किस वर्ष चलाया गया?
उत्तर : वर्ष 1945 में,
UPPCS (GIC)
, 2010
आजाद हिंद फौज के किस सैनिक को 7 वर्ष के कारावास का दंड दिया गया?
उत्तर : राशिद अली,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म किस नगर में हुआ था?
उत्तर : कटक,
UPPCS (Mains)
, 2006
किस एक ने सुभाष चंद्र बोस को ‘देश नायक’ कहा था?
उत्तर : रबींद्रनाथ टैगोर,
UPPCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2009
आजाद हिंद फौज के अधिकारियों के उनके लाल किले में चल रहे मुकदमें में उनके पक्ष से किसने वकालत की थी?
उत्तर : सर टी.बी. सप्रू,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2006
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2013
"आजाद हिंद फौज" का प्रथम सेनापति कौन था?
उत्तर : मोहन सिंह,
UPPCS (Pre)
, 2005
वर्ष 1945 में आजाद हिंद फौज के लाल किले में दिल्ली के मुकदमें की पैरवी किसने नहीं की थी?
उत्तर : सरदार वल्लभभाई पटेल,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
इलाहाबाद में संपन्न कांग्रेस कार्यकारिणी समिति की बैठक में किस एक सदस्यों ने भारत के नाजीवाद फासीवाद तथा साम्राज्यवाद विरोधी निश्चित रुख के कारण जापान के विरुद्ध गुरिल्ला युद्ध की अपनी योजना के पक्ष में बहुमत जुटाने में सक्षम हुए?
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू,
46th BPSC (Pre)
, 2004
किस भारतीय क्रांतिकारी ने सुभाष चंद्र बोस को इंडियन नेशनल आर्मी के गठन में सक्रिय सहयोग दिया था?
उत्तर : रास बिहारी बोस,
UPPCS (Pre)
, 2002
आई.एन.ए. किसका मानसिक पुत्र था?
उत्तर : ज्ञानी प्रीतम सिंह मेज आईवाची फूजीवारा ,
UPPCS (Pre)
, 2001
1943 में आजाद हिंद फौज कहां अस्तित्व में आई?
उत्तर : तत्कालीन मलाया में,
IAS (Pre)
, 2000
45th BPSC (Pre)
, 2001
किसने कहा था? "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा"
उत्तर : सुभाष चंद्र बोस,
MPPCS (Pre)
, 2000
भारतीय राष्ट्रीय सेना (आई.एन.ए.) की स्थापना किस वर्ष में हुई?
उत्तर : 1942,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
UP Lower Sub. (Pre)
, 2003
आजाद हिंद फौज का विचार किसने सुझाया?
उत्तर : मोहन सिंह,
UPPCS (Pre)
, 1997
आई.एन.ए. किसके दिमाग की उपज थी और किसने इसकी स्थापना की?
उत्तर : मोहन सिंह ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
जय हिंद’ किसका नारा था?
उत्तर : सुभाष चंद्र बोस,
UPPCS (Pre)
, 1990