- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 43rd BPSC (Pre)
कौन-सी इलेक्ट्रानिक संरूपण धातु तत्वों के लिए होती है?
उत्तर : 2, 8, 8, 2
43rd BPSC (Pre)
, 1999
नालंदा विश्वविद्यालय के स्थापन का युग है
उत्तर : गुप्त,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
हिमालय का पर्वतपदीय प्रदेश है
उत्तर : शिवालिक,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
जहाँ पूर्वी घाट और पश्चिमी घाट मिलते हैं, वहां कौन-सी पहाडि़यां अवस्थित हैं?
उत्तर : नीलगिरि पहाडि़यां,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
IAS (Pre)
, 2008
माउंट एटना है
उत्तर : एक ज्वालामुखी,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
बोडो निवासी है
उत्तर : गारो पहाड़ी के,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
पश्चिम की ओर प्रवाहित होने वाली नदियां हैं
उत्तर : नर्मदा, ताप्ती,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
MPPCS (Pre)
, 2000
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
आम्र वर्षा संबंधित है
उत्तर : आम की फसल,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
भारत के किस राज्य में चांदी उपलब्ध नहीं होती है?
उत्तर : गुजरात,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
कोयला उत्पादन में राज्यवार घटता क्रम है
उत्तर : बिहार वर्तमान (झारखण्ड), मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
भारत अपनी आवश्यकता से अधिक उत्पादन करता है
उत्तर : चाय,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
भारत का सबसे बड़ा रबर उत्पादक राज्य है
उत्तर : केरल ,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
कृषि में युग्म पैदावार का आशय - को उगाने से है
उत्तर : विभिन्न मौसमों पर दो फसल,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
परमाणु नाभिक के अवयव है
उत्तर : प्रोटॉन और न्यूट्रॉन ,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
जिस तत्व के परमाणु में दो प्रोट्रॉन, दो न्यूट्रॉन और दो इलेक्ट्रान हों, उस तत्व का द्रव्यमान संख्या होता है
उत्तर : 4,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
तीसरे और चौथे समूह के ऑक्साइड का सामान्य गुणधर्म क्या है?
उत्तर : बेसिक और एसिडिक
43rd BPSC (Pre)
, 1999
अक्टूबर, 1959 में पंचायत राज भारत में सर्वप्रथम कहां आरंभ किया गया?
उत्तर : राजस्थान में ,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
IAS (Pre)
, 2009
UPPCS (Pre)
, 2012
किस धातु से बनाई मिश्रधातु की हवाई जहाज तथा रेल के डिब्बे में पुर्जों के काम में लिया जाता है?
उत्तर : एल्युमिनियम
43rd BPSC (Pre)
, 1999
एक तत्व X के बाह्यतम कक्ष में चार इलेक्ट्रॉन हैं। हाइड्रोजन के साथ इसके साथ यौगिक का कौन सा सूत्र होगा?
उत्तर : XH4
43rd BPSC (Pre)
, 1999
सल्फर हेक्साफ्रलोराइड अणु का आकार कौन सा है?
उत्तर : अष्टफलकीय
43rd BPSC (Pre)
, 1999
किस गैस को अश्रु गैस की तरह काम में लेते है?
उत्तर : NH3
43rd BPSC (Pre)
, 1999
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
रसायन उद्योग में कौन-सा तेजाब मूल रासायनिक माना जाता है?
उत्तर : H2SO4
43rd BPSC (Pre)
, 1999
दाढ़ी बनाने के लिए काम में लेते हैं
उत्तर : अवतल दर्पण
43rd BPSC (Pre)
, 1999
दोपहर के 12 बजे किस दिशा में इंद्रधनुष दिखाई देता है।
उत्तर : यह नहीं देख सकते
43rd BPSC (Pre)
, 1999
दूरदृष्टि दोष निवारण के लिए काम में लेते है
उत्तर : उत्तल लेंस
43rd BPSC (Pre)
, 1999
UPPCS (Pre)
, 2010
जीव विकास को सर्वप्रथम किसने समझाया
उत्तर : लैमार्क
43rd BPSC (Pre)
, 1999
आंतों के रोगों के निदान में किन किरणों का उपयोग किया जाता है?
उत्तर : x - किरण (एक्स-किरणें)
43rd BPSC (Pre)
, 1999
फ्यूज का सिद्धांत क्या है
उत्तर : विद्युत का ऊष्मीय प्रभाव
43rd BPSC (Pre)
, 1999
पोखरण-II परीक्षण कब किया गया था?
उत्तर : 11 मई, 1998
43rd BPSC (Pre)
, 1999
कौन सी गैस प्रकाश-संश्लेषण प्रक्रिया के लिए आवश्यक है?
उत्तर : CO2
43rd BPSC (Pre)
, 1999
UPPCS (Pre)
, 2011
प्रकाश-संश्लेषण होता है
उत्तर : दिन में अथवा रात्रि में
43rd BPSC (Pre)
, 1999
पुरूष जीन संघटन होता है
उत्तर : XY
43rd BPSC (Pre)
, 1999
भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन गरमपंथियों के प्रभावाधीन कब आया?
उत्तर : 1906 के बाद,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
राजा खारवेल का नाम जुड़ा है
उत्तर : हाथीगुम्फा लेख के साथ,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
‘स्वप्नवासवदत्ता’ के लेखक हैं
उत्तर : भास,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
ताम्रपत्र लेख दर्शाते हैं कि प्राचीन काल में बिहार के राजाओं का संपर्क था
उत्तर : जावा-सुमात्र से,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
‘पृथ्वीराज रासो’ के लेखक हैं
उत्तर : चंदबरदाई,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
विक्रमशिला नामक प्राचीन विश्वविद्यालय की स्थापना बंगाल के किस शासक ने की?
उत्तर : धर्मपाल ,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
UPPCS (Pre)
, 2008
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
उस पाल शासक का नाम बताइए जिसने विक्रमशिला विश्वविद्यालय स्थापित किया?
उत्तर : धर्मपाल,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
UPPCS (Pre)
, 2008
UPPCS (Spl) (Mains)
रानी पद्मिनी का नाम अलाउद्दीन की चित्तौड़ विजय से जोड़ा जाता है। उनके पति का नाम है?
उत्तर : राणा रतन सिंह,
43rd BPSC (Pre)
, 1999