- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारत का संवैधानिक विकास
नेहरू रिपोर्ट किस की अध्यक्षता में एक कमेटी द्वारा तैयार किया गया था और इसका विषय क्या था?
उत्तर : मोतीलाल नेहरू भारत में संवैधानिक व्यवस्थाएं,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
मुस्लिम लीग के किस अधिवेशन में एम.ए. जिन्ना ने अपना 14 सूत्रीय प्रस्ताव रखा था?
उत्तर : 1929 ई. में,
UPPCS (Mains)
, 2015
साइमन कमीशन का कौन एक सदस्य उदारवादी दल का था?
उत्तर : सर जॉन साइमन,
UPPCS (Mains)
, 2013
किसके सुझावों पर भारतीयों को साइमन कमीशन से बाहर रखा गया?
उत्तर : लॉर्ड इरविन,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
किसने सर्वप्रथम भारत के लिए औपनिवेशिक स्वराज्य की मांग की थी?
उत्तर : पं. मोतीलाल नेहरू और गोविंद बल्लभ पंत ने,
UPPCS (Mains)
, 2013
कांग्रेस ने साइमन कमीशन (आयोग) का बहिष्कार क्यों किया?
उत्तर : आयोग में सभी सदस्य विदेशी थे,
UPPCS (Mains)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2010
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
928 में लाला लाजपतराय के नेतृत्व में साइमन कमीशन का विद्रोह कहां किया गया?
उत्तर : लाहौर में,
MPPCS (Pre)
, 2008
कौन वर्ष 1928 में ‘इंडिपेंडेंस फॉर इंडिया लीग’ के गठन से संबद्ध थे?
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू, सुभाषचंद्र बोस,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
‘पंजाब केसरी’ की उपाधि किसको दी गई थी?
उत्तर : लाला लाजपत राय,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
‘नेहरू रिपोर्ट किसने तैयार की थी?
उत्तर : एम.एल. नेहरू ने,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
साइमन आयोग नियुक्त किस वर्ष किया गया था?
उत्तर : 1927 ई. में,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
साइमन कमीशन के आने के विरुद्ध भारतीय जन-आंदोलन क्यों हुआ?
उत्तर : साइमन कमीशन में कोई भी भारतीय सदस्य नहीं था,
IAS (Pre)
, 1998
UPPCS (Mains)
, 2003
UPPCS (Pre)
, 2004
लाला लाजपत राय किस घटना के दौरान घायल हुए थे?
उत्तर : साइमन कमीशन के विरोध में हुए लाठी चार्ज में,
UPPCS (Pre)
, 1993
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
साइमन कमीशन भारत किस वर्ष आया?
उत्तर : 3 फरवरी 1928 ई. में,
38th BPSC (Pre)
, 1992
UPPCS (Pre)
, 1996
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
1928 ई. में साइमन कमीशन भारत में किस उद्देश्य से आया?
उत्तर : प्रशासनिक सुधार पर विचार के लिए,
UPPCS (Pre)
, 1990