- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 1993
द्वीप पर निर्मित भारत का बड़ा नगर
उत्तर : मुम्बई है,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
हेलासिकी राजधानी है
उत्तर : फिनलैंड की,
UPPCS (Pre)
, 1993
झुकी लाट के लिए प्रसिद्ध पीसा स्थित है
उत्तर : इटली में ,
UPPCS (Pre)
, 1993
विश्व में चांदी का सबसे बड़ा उत्पादक है
उत्तर : मैक्सिको,
UPPCS (Pre)
, 1993
UPPCS (Mains)
, 2011
विश्व में एल्यूमिनियम का सबसे बड़ा उत्पादक है
उत्तर : चीन,
UPPCS (Pre)
, 1993
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
भारत के उत्तरी मैदानों में शीतऋतु में वर्षा होती है
उत्तर : प. विक्षोभों से,
UPPCS (Pre)
, 1993
भारत में मरुस्थली विकास योजना अब क्रियान्वित है
उत्तर : 21 जिलों में,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
वेनेजुएला विश्व का बड़ा
उत्तर : तेल उत्पादक केन्द्र है ,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
सबसे अधिक ऊंचे स्थल पर बसा नगर है
उत्तर : ल्हासा,
UPPCS (Pre)
, 1993
महात्मा गांधी सेतु स्थित है
उत्तर : बिहार ,
UPPCS (Pre)
, 1993
दक्षिण अमेरिका का वह कौन सा नगर है जो अपनी चौड़ी सड़कों के कारण ‘अमेरिका का पेरिस’ कहलाता है?
उत्तर : ब्यूनस आयर्स,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
दक्षिण पूर्व एशिया में स्थल अवरूद्ध देश है
उत्तर : लाओस,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
वह द्वीप जहां एस्किमो रहते हैं
उत्तर : ग्रीनलैंड,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
डेल्टा का निर्माण उन स्थानों पर होता है जहां नहीं होता
उत्तर : गहरा समुद्र,
MPPCS (Pre)
, 1993
प्रवाल द्वारा निर्मित ग्रेट बैरियर रीफ किस तट के समीप स्थित है?
उत्तर : क्वींसलैंड,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
पनामा नहर जोड़ती है
उत्तर : प्रशान्त महासागर एवं अन्ध महासागर को ,
43rd BPSC (Pre)
, 1993
सर्दियों के मौसम में वर्षा होती है
उत्तर : नार्वे में,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
भारतीय मानक समय (IST) किसके समीप से लिया जाता है?
उत्तर : इलाहाबाद (नैनी),
UPPCS (Pre)
, 1993
संसदीय प्रणाली में मंत्रियों और लोक सेवकों के मध्य क्या अंतर है?
उत्तर : मंत्री (नीति निर्माण, संसदीय उत्तरदायित्व), लोक सेवक (नीति क्रियांवयन, कार्यकारी उत्तरदायित्व), ,
UPPCS (Pre)
, 1993
विधायी शक्तियों का केंद्र तथा राज्यों के मध्य वितरण संविधान की किस अनुसूची में है?
उत्तर : सातवीं,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1993
UPPCS (Pre)
, 2008
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की प्रथम महिला अध्यक्ष का नाम क्या है?
उत्तर : रोज बैथ्यू,
MPPCS (Pre)
, 1993
कौन सी भाषा हमारे संविधान की आठवीं अनुसूची में सम्मिलित नहीं है?
उत्तर : राजस्थानी,
UPPCS (Pre)
, 1993
71वें संशोधन से संविधान की आठवीं अनुसूची में कौन-सी तीन भाषाएं जोड़ी गई हैं?
उत्तर : नेपाली, कोंकणी, मणिपुरी,
MPPCS (Pre)
, 1993
73वां संविधान संशोधन 24 अप्रैल, 1993 से देश में प्रभावी हुआ है, यह राजस्थान में क्या प्रोत्साहित करेगा?
उत्तर : स्वशासन व्यवस्था,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
सवाना का सर्वाधिक विस्तार है
उत्तर : अफ्रीका में ,
UPPCS (Pre)
, 1993
UPPCS (Mains)
, 2011
रोरिंग फोर्टीज शब्द प्रयुक्त होता है
उत्तर : सशक्त समुद्री हवाएं 40° से 60° दक्षिण अक्षांश के मध्य,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
किस समुद्री क्षेत्र में लम्बी चालीसा पवनें प्रवाहित होती हैं?
उत्तर : हिन्द महासागर ,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
एंडीज पर्वत श्रेणी किस महाद्वीप में स्थित है?
उत्तर : दक्षिण अमेरिका ,
MPPCS (Pre)
, 1993
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006