- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPUDA/LDA (Pre)
बेरोजगार के सहायतार्थ दिल्ली के सुल्तानों में से किसने ‘रोजगार कार्यालय’ की स्थापना की थी?
उत्तर : फिराज शाह तुगलक ने, ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2019
किसने काल्पनिक वैज्ञानिक उपकरणों पर पुस्तक लिखी है?
उत्तर : भोज,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
सिक्ख राज्य का अंतिम राजा कौन था?
उत्तर : दिलीप सिंह,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
विपिन चंद्रपाल किस विचारधारा से संबद्ध थे?
उत्तर : उग्रवादी विचारधारा ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
प्रथम अखिल भारतीय समाजवादी युवा कांग्रेस का सभापति कौन था?
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
‘इंडिया विंस फ्रीडम’ पुस्तक किसकी आत्मकथा है
उत्तर : मौलाना अबुल कलाम आजाद की,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
‘स्प्रिंगिंग टाइगर’ पुस्तक किसकी जीवनी है?
उत्तर : सुभाषचंद्र बोस की,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
‘पॉलिटिक्स इन इंडिया’ पुस्तक के रचयिता कौन हैं?
उत्तर : रजनी कोठारी,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अपने किस अधिवेशन में भारत सरकार अधिनियम 1935 को अस्वीकार किया था?
उत्तर : लखनऊ अधिवेशन 1936,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
किसने कहा था संविधान सभा कांग्रेस थी और कांग्रेस भारत था?
उत्तर : ऑस्टिन,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
संविधान के संशोधन की पहल किस सदन में की जा सकती है?
उत्तर : संसद के किसी एक सदन में ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
मेघालय का पठार भाग है
उत्तर : प्रायद्वीपीय खंड का,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
किस तट से भारत की औसत समुद्र तल नापा जाता है?
उत्तर : चेन्नई,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
कौन-सा द्वीप भारतीय तट रेखा के सुदूरवर्ती द्वीप की श्रेणी में आता है?
उत्तर : मिनीकॉय,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
गंगा नदी उदाहरण है
उत्तर : पूर्ववर्ती अपवाह का,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
किस नदी के तह पर बद्रीनाथ का प्रसिद्ध मंदिर स्थित है?
उत्तर : अलकनंदा,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
कौन-सी नदी भ्रंशघाटी से होकर प्रवाहित होती है?
उत्तर : ताप्ती,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
प्रायद्वीपीय भारत की नदियों में से कौन-सी सबसे लम्बी नदी है?
उत्तर : गोदावरी,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
कौन-सी नदी सर्वाधिक प्रदूषित है?
उत्तर : दामोदर,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
नदियों में से कौन अपने मार्ग में परिवर्तन करने के लिए कुख्यात है?
उत्तर : कोसी,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
लेह अवस्थित है
उत्तर : सिन्धु नदी के दाएं तट पर,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
भारत के किस फसल के अंतर्गत उसके शुद्ध सकल कृषि क्षेत्र के सिंचित क्षेत्र का सर्वाधिक प्रतिशत है?
उत्तर : गन्ना,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
नदी परियोजनाओं में से कौन ब्यास नदी के पोंग बांध के जल का उपयोग करती है?
उत्तर : इंदिरा गांधी नहर परियोजना ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
भारत में सर्वप्रथम खनिज तेल का कुआं खोदा गया
उत्तर : बाकूम में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
कौन-सा प्रमुख काजू उत्पादक राज्य है?
उत्तर : महाराष्ट्र,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
भारत में प्रथम जल विद्युत संयंत्र की स्थापना की गई थी
उत्तर : दार्जिलिंग में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
गांधी सागर बांध अवस्थित है
उत्तर : चम्बल नदी पर,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
भारत में लौह एवं इस्पात उत्पादक केन्द्रों में कौन कोयला क्षेत्रों से काफी दूर स्थित है?
उत्तर : भद्रावती (शिवमोगा, कर्नाटक),
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
भारत के किन राज्यों में से किसके प्रांतीय राजमार्गों की सकल लंबाई सबसे अधिक है?
उत्तर : महाराष्ट्र,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
कौन-सा पवन ऊर्जा के उत्पादन में प्रथम स्थान रखता है?
उत्तर : गुजरात,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
1818 ई. में पहला सूती वस्त्र कारखाना निम्न क्षेत्र में शुरू हुआ
उत्तर : पश्चिम बंगाल में फोर्ट ग्लास्टर में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
कोंकण रेलवे जोड़ता है
उत्तर : रोहा से मैंगलोर को ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
भारत का कौन-सा राज्य रेल सेवा से वंचित है?
उत्तर : मेघालय,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
कौन-सा तट ‘कोच्चि बंदरगाह’ से संबंधित है?
उत्तर : मालाबार तट,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
पेट्रो-रसायन के उत्पादन का सबसे बड़ा केन्द्र कहां पर स्थित है?
उत्तर : जामनगर (गुजरात),
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
वर्तमान मुंबई बंदरगाह के दबाव को कम करने के लिए कौन-से पत्तन का निर्माण किया गया?
उत्तर : न्हावा शेवा (ज.ल.न. पत्तन),
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
विकास के मानवीय पक्ष पर सर्वप्रथम ध्यान केन्द्रित किया।
उत्तर : संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) ने ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम की 1990 में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, मानव विकास सूचकांक में शामिल नहीं है
उत्तर : नगरीकरण,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
स्थायी विकास किसके उपयोग के सन्दर्भ में अंतर-पीढ़ीगत संवेदनशीलता की घटना है?
उत्तर : प्राकृतिक संसाधनों के ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
विकास का भारतीय मॉडल किसके हितों की सुरक्षा करता है?
उत्तर : व्यक्ति और राज्य दोनों,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013