- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2013
एफ. एम. (FM) प्रसारण सेवा में प्रयुक्त होने वाले आवृत्ति बैन्ड का परास होता है
2011 की जनगणनानुसार उत्तर-प्रदेश में पुरुष साक्षरता दर है।
उत्तर : 79.24%,
UPPCS (Mains)
, 2013
जनगणना, वर्ष 2001 के अनुसार उ.प्र. में साक्षरता दर थी
उत्तर : 56.27% (पुरूष 68.82, महिला 42.22),
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
सूर्यास्त तथा सूर्योदय के समय सूर्य के लाल रंग का प्रतीत होने का कारण है
जनगणना 2011 के अनुसार उ.प्र. का सर्वाधिक साक्षरता वाला जिला है
उत्तर : गौतम बुद्ध नगर (80.12%) ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
2011 की जनगणना के अनुसार उ.प्र. में महिला आबादी कुल आबादी का लगभग है
उत्तर : 48%,
UPPCS (Mains)
, 2013
खगोलीय दूरदर्शी से बना प्रतिविम्ब होता है
जब दो समानन्तर दर्पणों के बीच कोई वस्तु रख दी जाती है, तो बनने वाले प्रतिविम्बों की संख्या होती है
जल में वायु का बुलबुला, जिसकी भांति व्यवहार करेगा, वह है।
निकट दृष्टि दोष दूर किया जाता है
स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी होती है (से.मी.)
प्राकृतिक रबर का बहुलक है
उत्तर प्रदेश में एक ‘बब्बर शेर सफारी’ स्थापित किया जा रहा है
उत्तर : इटावा में,
UPPCS (Pre)
, 2013
उत्तर-प्रदेश की फसल गहनता है
उत्तर : 160%,
UPPCS (Mains)
, 2013
किस द्रव के एकत्रित होने पर मांसपेशियां थकान का अनुभव करने लगती हैं?
भारत गेहूं उत्पादन में उ.प्र. का योगदान लगभग है
उत्तर : 33%,
UPPCS (Mains)
, 2013
गोरखपुर किस नदी के तट पर स्थित है
उत्तर : राप्ती न्च्,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
एक बायोगैस संयंत्र में कौन सी प्रक्रिया होती है?
लिक्विड पेट्रोलियम गैस (LPG) के मुख्य अवयव है
घरेलू ईंधन के रूप में प्रयुक्त एल.पी.जी. में मुख्यतः होता है
राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना के उत्तरदक्षिण तथा पूर्वपश्चिम गलियारे मिलते है
उत्तर : झांसी में,
UPPCS (Pre)
, 2013
दूरसंचार के लिए प्रयुक्त तरंगें हैं
उत्तर-प्रदेश के किस जनपद में बुक्सा (Buksa) जनजाति पाई जाती है?
उत्तर : बिजनौर और आगरा में ,
UPPCS (Mains)
, 2013
किसी अतिचालक द्वारा प्राप्त अधिकतम ताप होता है
उत्तर-प्रदेश में प्रथम दुग्ध सहकारी समिति की स्थापना कब हुई थी
उत्तर : इलाहाबाद में,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
मरूभूमि के पादप अधिकतर होते हैं
सुषुप्तावस्था तोड़ने वाला हार्मोन है
उ.प्र. सरकार द्वारा फरवरी 2013 में अधिसूचित ‘पीडि़त मुआवजा योजना’ के अंतर्गत कौन-सा आच्छादित है?
उत्तर : हत्या पीडि़त, यौन दुष्कर्म पीडि़त तथा तेजाब के हमले से पीडि़त,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
मरूस्थल में फ्रिएटोफाइट्स मिलते हैं, यानि ऐसे पादप जिनमें
लाइट ऐमिटिंग डायोट (LED) लैम्प, काम्पैक्ट फ्रलोरीसेंट लैम्प (CFL) की तुलना में अधिक लम्बी अवधि प्रदान करता है, क्यों?
उत्तर-प्रदेश में उर्दू को द्वितीय राजभाषा घोषित किया गया
उ.प्र. में रेनूकूट में हिंडाल्को की स्थिति का मुख्य कारण है, इसकी निकटता
उत्तर : शक्ति के स्रोत से ,
UPPCS (Mains)
, 2013
एक मकान में दो बल्बो में से एक दूसरे से अधिक (रोशनी देता है) चमकदार है। इन दोनों में से किस बल्ब में उच्चतर अवरोधक है
उत्तर-प्रदेश में राजकीय मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जा रही है
उत्तर : बदायूं और जौनपुर में ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
एक अंतरिक्ष यात्री अपने सहपाठी को चंद्रमा की सतह पर सुन नहीं सकता क्योंकि
उत्तर-प्रदेश में आई.टी. सिटी की स्थापना की जा रही है
उत्तर : लखनऊ में ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2013
एक टी.वी. सेट को चलाने के लिए टी.वी. रिमोट नियंत्रण इकाई द्वारा प्रयोग किया जाता है
टेलीविजन के दूरस्थ नियंत्रण के लिए किस प्रकार के विद्युत चुम्बकीय विकिरण का उपयोग किया जाता है
घनकंद का उदाहरण है
संगीत शिक्षा प्रदान करने हेतु उ.प्र. में स्थापित प्रथम संगीत विश्वविद्यालय है
उत्तर : भातखण्डे हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय, लखनऊ (वर्ष 1926),
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
UPPCS (Mains)
, 2014