- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2016
विंध्य क्षेत्र के किस शिलाश्रय से सर्वाधिक मानव कंकाल मिले हैं?
उत्तर : लेखहिया,
UPPCS (Pre)
, 2016
एक ही कब्र से तीन मानव कंकाल निकले हैं
उत्तर : दमदमा से,
UPPCS (Pre)
, 2016
कोपेनहेगन संग्रहालय की सामग्री से पाषाण, कांस्य और लौह युग का त्रियुगीय विभाजन किया था
उत्तर : थॉमसन ने,
UPPCS (Mains)
, 2016
कौन उपनिषदों में उल्लिखित पंचाल का दार्शनिक नरेश था?
उत्तर : प्रवाहण जावलि,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
14 वीं शदी ई-पू- का एक अभिलेख जिसमें वैदिक देवताओं का वर्णन है, प्राप्त हुआ है
उत्तर : बोगज-कोई से,
UPPCS (Pre)
, 2016
बुद्ध द्वारा रूपांतरित व्यक्तियों में से कौन-सा अंतिम था?
उत्तर : सुभद्द,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
कौन जैन धर्म के ‘अनंत-चतुष्ट्य’ में सम्मिलित नहीं किया गया है?
उत्तर : अनंत शांति,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
जैन ‘तीर्थंकर’ पार्श्वनाथ किस स्थानों से संबंधित थे?
उत्तर : वाराणसी,
UPPCS (Pre)
, 2016
किस अभिलेख में अशोक का अभिलेख भी पाया गया है?
उत्तर : महाक्षत्रप रुद्रदामन का जूनागढ़ अभिलेख,
UPPCS (Pre)
, 2016
अशोक के अभिलेखों में से किसमें दक्षिण भारतीय राज्यों का उल्लेख हुआ है?
उत्तर : द्वितीय मुख्य शिलालेख,
UPPCS (Pre)
, 2016
कलिंग युद्ध का विवरण हमें ज्ञात होता है
उत्तर : 13वें शिलालेख द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2016
किस शासक के लिए ‘एका ब्राह्मण’ प्रयुक्त हुआ है?
उत्तर : गौतमीपुत्र शातकर्णि,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
कुषाण राजवंश के सिक्के पाए जाते हैं
उत्तर : स्वर्ण एवं ताम्र के,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
गुप्त राजवंश के सिक्के पाए जाते हैं?
उत्तर : स्वर्ण एवं रजत के,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
सातवाहन राजवंश में सिक्के पाए जाते थे
उत्तर : चांदी, तांबा, सीसे तथा पोटीन के,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
कल्चुरी राजवंश में सिक्के बने होते थे
उत्तर : स्वर्ण, रजत एवं ताम्र के,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
रंगमहल संस्कृति संबंधित है
उत्तर : कुषाण युग से,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
समुद्रगुप्त के प्रयाग प्रशस्ति वाले स्तंभ पर किसका लेख मिलता है?
उत्तर : जहाँगीर,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
किसने बोधगया में सिंहली भिक्षुओं के लिए विहार बनाने की अनुमति दी थी?
उत्तर : समुद्रगुप्त,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
केवलाद्वैत या अद्वैतवाद के प्रतिपादक थे
उत्तर : शकर/शंकराचार्य,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
शुद्वाद्वैत वाद के प्रतिपादक थे
उत्तर : बल्लभाचार्य,
UPPCS (GIC)
, 2016
द्वैताद्वैतवाद के प्रतिपादक थे
उत्तर : माध्वाचार्य,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
विशिष्टाद्वैत के प्रतिपादप थे
उत्तर : रामानुज,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
उत्तररामचरित के लेखक कौन थे?
उत्तर : भवभूति,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
दशकुमारचरितम् रचनाएं किनसे संबंधित हैं?
उत्तर : दंडी,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
किरातार्जुनीयम् रचनाएं किनसे संबंधित है
उत्तर : भारवि,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
प्राचीन भारतीय विचारकों में से किसने विधि व्यवस्था की सर्वाधिक व्यवस्थित रूप से व्याख्या की है?
उत्तर : आपस्तम्ब,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
किसने हूण शासक मिहिरकुल को पराजित किया था?
उत्तर : यशोवर्मन,
UPPCS (Pre)
, 2016
किसने हर्षवर्धन को पराजित किया था?
उत्तर : पुलकेशिन द्वितीय,
UPPCS (Pre)
, 2016
‘पृथिव्या प्रथम वीर’ उपाधि थी
उत्तर : समुद्रगुप्त की,
UPPCS (Pre)
, 2016
किसका शिखर द्रविड़ शैली में बना हुआ है?
उत्तर : ग्वालियर का तेली मंदिर,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
पद्यनामस्वामी मंदिर कहां स्थापित है?
उत्तर : तिरूवनंतपुरण्म,
UPPCS (Pre)
, 2016
शिव मंदिर कहां स्थित है?
उत्तर : तंजावुर ,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
श्रीरंगम मंदिर कहां स्थित है?
उत्तर : तिरूचिरापल्ली ,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
अजंता की गुफाओं में से किसमें पप्रपाणि अवलोकितेश्वर का चित्र पाया गया?
उत्तर : गुफा संख्या 1 ,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
तंजावुर के बृहदीश्वर मंदिर का निर्माण करवाया था
उत्तर : राजराज प्रथम ने,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
किस चोल शासक को चोल गंगम नामक वृहद् कृत्रिम झील बनवाने का श्रेय दिया जाता है?
उत्तर : राजेंद्र प्रथम,
UPPCS (Pre)
, 2016
अष्टांग-हृदय संहिता किससे संबंधित ग्रंथ है?
उत्तर : चिकित्सा शास्त्र,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
कौन राजा मुहम्मद गोरी द्वारा चंदावर के युद्ध में पराजित किया गया था?
उत्तर : जयचंद,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
किस राजवंश में फूफी की पुत्री के साथ विवाह वर्जित नहीं था?
उत्तर : इक्ष्वाकु,
UPPCS (J) Pre.
, 2016