- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारत की भू-आकृतिक प्रदेश
दिल्ली के पुराना किला के वर्तमान स्वरूप का निर्माण किसने करवाया था?
उत्तर : शेरशाह सूरी ,
UPPCS (Pre)
, 2016
‘भारतीय गौरव (यश) की अंतिम सूर्य’ किसके लिए प्रयुक्त हुआ?
उत्तर : हेमू, ,
UPPCS (Pre)
, 2016
शेरशाह को दफनाया गया था
उत्तर : सासाराम में ,
UPPCS (Mains)
, 2015
फरीद, जो बाद में शेरशाह सूरी बना, ने कहाँ से शिक्षा प्राप्त की थी?
उत्तर : जौनपुर,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
दिल्ली सल्तनत के पराभव के उपरांत किस शासक द्वारा स्वर्ण मुद्रा का सर्वप्रथम प्राचलन किया गया?
उत्तर : हुमायूँ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
मध्ययुगीन शासकों में से कौन एक उच्च शिक्षित था?
उत्तर : शेरशाह, ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
दिल्ली में ‘पुराना किला’ के भवनों का निर्माण किया था
उत्तर : शेरशाह ने,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
हुमायूँ ने चुनार दुर्ग पर प्रथम बार आक्रमण कब किया?
उत्तर : 1532 ई.,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
"मात्र एक मुट्टी बाजरे के चक्कर में मैंने अपना साम्राज्य खो दिया होता। इस कथन को आप किस मध्यकालीन शासक से संबद्ध करेंगे?
उत्तर : शेरशाह,
UPPCS (Mains)
, 2007
शेरशाह के अंतर्गत तांबे के दाम और चांदी के रुपया की विनिमय दर क्या थी?
उत्तर : 64: 1 ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
कृषकों की सहायता के लिए किस मध्यकालीन भारतीय शासक ने पट्टा एवं कबूलियत की व्यवस्था प्रारंभ की थी?
उत्तर : मोहम्मद बिन तुगलक ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2009
शेरशाह सूरी द्वारा किए गए सुधारों में सम्मिलित थे
उत्तर : राजस्व सुधार, प्रशासनिक सुधार, सैनिक सुधार, करेंसी प्रणाली में सुधार,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
शेरशाह का मकबरा कहाँ है?
उत्तर : सासाराम,
UPPCS (Pre)
, 2002
किस सुल्तान ने पहले फ्हजरते आलाय् की उपाधि अपनाई और बाद में ‘सुल्तान’ की?
उत्तर : शेरशाह सूरी ,
44th BPSC (Pre)
, 2000
शेरशाह सूरी की मृत्यु हुई
उत्तर : कालिंजर में ,
UPPCS (Pre)
, 1993
किसने अपने बादशाह पति के लिए मकबरे का निर्माण करवाया था?
उत्तर : हाजी बेगम ने, ,
MPPCS (Pre)
, 1991
चांदी का सिक्का किसने शुरु किया?
उत्तर : शेरशाह,
MPPCS (Pre)
, 1991