- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- विस्फोटक
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में 42वें संविधान संशोधन विधेयक द्वारा ‘मूल कर्त्तव्यों’ को सम्मिलित किया गया है?
उत्तर : अनुच्छेद 51A में,
UPPCS (Pre)
, 2015
कौन भारतीय संविधान के अंतर्गत मौलिक कर्त्तव्यों में सम्मिलित नहीं है?
उत्तर : ग्राम पंचायतों के गठन में सहायता करना,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
भारतीय संविधान में कितने मौलिक कर्त्तव्य हैं?
उत्तर : ग्यारह,
UPPCS (Mains)
, 2014
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
कौन-सा तत्त्व भारतीय संविधान के भाग IVA (मूल कर्त्तव्य) में वर्णित नहीं है?
उत्तर : अपने माता-पिता और गुरुओं का आदर करना ,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत की प्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा करने और उसे अक्षुण्य रखने के मूल कर्त्तव्य को किस स्थान पर रखा गया है?
उत्तर : प्रथम,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
स्वतंत्रता के अधिकार के भाग के रूप में कौन-सा बिना हथियार के शांतिपूर्ण ढंग से इकट्ठा होने की स्वतंत्रता के अंतर्गत नहीं आता है?
उत्तर : अफसर का घेराव जो अपना कर्त्तव्य नहीं निभाते ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
भारत के संविधान के किस भाग में मौलिक कर्त्तव्य उल्लिखित हैं?
उत्तर : भाग IVA,
UPPCS (GIC)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2011
UPPCS (Mains)
, 2012
नागरिकों को संविधान में कुछ मूल अधिकार प्रदान किए गए है इन अधिकारों के साथ संविधान द्वारा कुछ कर्त्तव्य भी बताए गए है जिनका उल्लेख मिलता है
उत्तर : मूल कर्त्तव्य (भाग 4क) अनुच्छेद 51 (क) में,
UPPCS (Mains)
, 2009
किस एक का संरक्षण नागरिक का मूल कर्त्तव्य है?
उत्तर : वन्य प्राणी,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
कौन-सा एक मौलिक कर्त्तव्य नहीं है?
उत्तर : राष्ट्रीय महत्त्व के स्थानों और स्मारकों की रक्षा करना,
UPPCS (Mains)
, 2007
किसकी संस्तुति पर भारतीय संविधान में मूल कर्त्तव्य शामिल किया गया?
उत्तर : स्वर्ण सिंह समिति की ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
UPPCS (Spl.) (Mains)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2012
किस संविधान संशोधन द्वारा भारतीय नागरिकों के लिए 10 मूल कर्त्तव्य संविधान में जोड़े गए?
उत्तर : 42वें,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2001
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
हमारी मिली-जुली संस्कृति की समृद्ध विरासत को संरक्षित करना
उत्तर : मूल कर्त्तव्य है,
45th BPSC (Pre)
, 2001
42वें संशोधन अधिनियम (1976) से भारतीय संविधान में एक नया अध्याय जोड़ा गया है
उत्तर : मौलिक कर्त्तव्य ,
44th BPSC (Pre)
, 2000
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
मौलिक कर्त्तव्यों से संबंधित प्रावधानों को प्रभावी बनाया जा सकता है
उत्तर : परमादेश द्वारा ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2000
UPPCS (Pre)
, 2003
भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्त्तव्य होगा प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण एवं सुधारय् शामिल है
उत्तर : अनुच्छेद 51-क,
UPPCS (Pre)
, 1998
शिक्षा संस्थानों की स्थापना तथा प्रशासन करने का अल्पसंख्यक वर्गों को प्राप्त मूल अधिकार का वर्णन किया गया है
उत्तर : अनुच्छेद 30 में ,
UPPCS (Pre)
, 1997
UPPCS (Mains)
, 2015