- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- आधुनिक भारत में शिक्षा और प्रेस
जौनपुर राज्य का अंतिम शासक था?
उत्तर : हुसैन शाह ,
UPPCS (Pre)
, 2017
बहमनी राज्य स्थापित हुआ था?
उत्तर : 14वीं सदी ई- में ,
UPPCS (Pre)
, 2016
दक्षिण भारत के ‘पोलिगार’ कौन थे?
उत्तर : क्षेत्रीय प्रशासकीय और सैन्य नियंत्रक ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
बहमनी राज्य की प्रथम राजधानी कौन-सी थी?
उत्तर : गुलबर्ग, ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
दोहरा गुबंद संबंधित है?
उत्तर : सिकंदर लोदी से ,
MPPCS (Pre)
, 2010
सत्य मेहराबीय मकबरा संबंधित है,
उत्तर : बलबन से ,
MPPCS (Pre)
, 2010
गोल गुबंद संबंधित है?
उत्तर : मुहम्मद आदिल शाह ,
MPPCS (Pre)
, 2010
कौन इस्लाम से प्रभावित था?
उत्तर : नामदेव,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
जौनपुर नगर की स्थापना किसने की थी?
उत्तर : फिरोज शाह तुगलक,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
किस शासक ने सर्वप्रथम जजिया कर समाप्त किया था?
उत्तर : जैन-उल-आबेदीन ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
किसे ‘भारत का शिराज’ कहा जाता था?
उत्तर : जौनपुर,
UPPCS (Mains)
, 2005
बहमनी राज्य की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
उत्तर : 1347 ई-,
UPPCS (Mains)
, 2005
बाजबहादुर कहां का शासक था?
उत्तर : मालवा का ,
UPPCS (Pre)
, 2004
सुल्तान मुजफ्फर शाह कहां का शासक था?
उत्तर : गुजरात, ,
UPPCS (Pre)
, 2004
जौनपुर नगर की स्मृति में स्थापित किया गया?
उत्तर : मुहम्मद बिन तुगलक, ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2004
बहमनी राज्य की स्थापना की थी?
उत्तर : अलाउद्दीन हसन ने,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
आदिलशाही कहां से संबंधित था?
उत्तर : बीजापुर,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Pre)
, 2004
कुतुबशाही कहां से संबंधित था?
उत्तर : गोलकुंडा,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Pre)
, 2004
निजामशाही संबंधित था?
उत्तर : हैदराबाद,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
शर्कीशाही संबंधित था?
उत्तर : जौनपुर,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
शर्की सुल्तानों के शासनकाल में निम्न स्थानों में से किसे ‘पूर्व’ का ‘शिराज’ कहा जाता था?
उत्तर : जौनपुर,
UPPCS (Pre)
, 2001
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
दक्षिण में बहमनी राज्य का संस्थापक कौन था?
उत्तर : हसन गंगू, ,
UPPCS (Pre)
, 1995
कश्मीर का शासक जो ‘कश्मीर का अकबर’ नाम से जाना जाता है, वह है?
उत्तर : जैनुल (जैन-उल) आबेदीन,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
गोलकुंडा को वर्तमान में क्या कहा जाता है?
उत्तर : हैदराबाद, ,
MPPCS (Pre)
, 1990